अपर पुलिस अधीक्षक राजीव मोहन को पुलिस महानिदेशालय में श्रद्धांजलि
देहरादून 21 जनवरी। जनपद नैनीताल में अपर पुलिस अधीक्षक, नैनीताल के पद पर तैनात श्री राजीव मोहन के निधन पर आज 21 जनवरी, 2021 को पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड, देहरादून में उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी तथा उनके परिजनों के प्रति शोक संवेदना प्रकट करते हुए उत्तराखण्ड पुलिस में उनके द्वारा दिये गये अभूतपूर्व योगदान को याद किया गया।
स्वर्गीय श्री राजीव मोहन विगत 29 दिसंबर 2020 से कोविड-19 संक्रमण से ग्रसित थे तथा प्राथमिक उपचार हेतु सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में उपचाराधीन थे। परंतु कोरोना संक्रमण से उनकी स्थिति अत्यधिक गंभीर होने के कारण डॉक्टरों के परामर्श अनुसार वे दिल्ली के मैक्स अस्पताल में उपचाराधीन थे। स्वर्गीय श्री राजीव मोहन कोरोना संक्रमण से लगभग 21 दिन तक एक योद्धा की तरह लड़ते हुए 19 जनवरी 2021 को वीरगति को प्राप्त हुये।
श्री अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड ने कहा कि हम स्व0 श्री राजीव मोहन को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, जिन्होंने वैश्विक महामारी कोविड-19 के खिलाफ इस लड़ाई में सबसे बड़ा बलिदान दिया। इस कठिन समय में स्व0 श्री राजीव मोहन जी की अनुकरणीय सेवाएं हमेशा याद रखी जाएगी। उत्तराखण्ड पुलिस उनके व उनके स्वजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करती है। हम उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं, ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दे एवं उनके स्वजनों को इस दु:खद घड़ी का सामना करने की शक्ति प्रदान करें। कोविड के विरूद्ध इस लड़ाई में उत्तराखण्ड पुलिस के दो हजार कर्मी संक्रमित हुए हैं, जिनमें से कुल 07 कर्मियों की मृत्यु हुई है। किसी राजपत्रित अधिकारी की कोविड से हुई यह पहली मृत्यु है।
स्व0 श्री राजीव मोहन जी का सेवा अवधि विवरण
अधिकारी का नामः- स्व0 श्री राजीव मोहन।
पिता का नामः- श्री सुरेन्द्र कुमार।
जन्मतिथिः- 27-05-1981
निवासीः- ग्राम-पुराना डांग, तहसील चौखुटिया, जनपद अल्मोड़ा, उत्तराखण्ड।
पुलिस विभाग में नियुक्ति- दिनांक 07-08-2009 को पुलिस उपाधीक्षक के पद पर।
पदोन्नतिः- दिनांक 02-01-2019 से अपर पुलिस अधीक्षक, के पद पर पदोन्नति हुई है।
पूर्व नियुक्तियाः-
1- पुलिस उपाधीक्षक, पिथौरागढ़- 2009 से माह नवम्बर 2013 तक।
2- पुलिस उपाधीक्षक, जनपद ऊधमसिंहनगर में माह नवम्बर 2013 से मार्च 2016 तक।
3- पुलिस उपाधीक्षक, जनपद हरिद्वार में मार्च 2016 से सितम्बर 2016 तक।
4- पुलिस उपाधीक्षक, जनपद ऊधमसिंहनगर सितम्बर 2016 से मार्च 2017 तक।
5- सहायक सेनानायक, आईआरबी, प्रथम, रामनगर मार्च 2017 से जून 2017 तक।
6- पुलिस उपाधीक्षक नैनीताल जून 2017 से 01-01-2019 तक।
7- अपर पुलिस अधीक्षक, नैनीताल दिनांक 02-01-2019 से वर्तमान तक।
उक्त अवसर पर श्री अभिनव कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन, श्री अमित सिन्हा, पुलिस महानिरीक्षक, पी/एम, श्री वी मुरूगेशन, पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, श्री ए पी अंशुमान, पुलिस महानिरीक्षक, अभिसूचना एवं सुरक्षा, श्री पूरन सिंह रावत, पुलिस महानिरीक्षक, प्रशिक्षण, श्री पुष्पक ज्योति, पुलिस महानिरीक्षक, कार्मिक सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।