दिग्गज अभिनेत्री-ब्राडकास्टर तबस्सुम का निधन, स्वामी श्रद्धानन्द से जुड़ते हैं तार

एक्ट्रेस तबस्सुम का कार्डिएक अरेस्ट से निधन:78 साल की थीं, बेटे से कहा था- अंतिम संस्कार के बाद मौत की खबर दें

रवीन्द्र नाथ कौशिक

मुम्बई 19 नवंबर।लीजेंड्री बॉलीवुड एक्ट्रेस तबस्सुम का 78 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके बेटे ने मीडिया से इसकी जानकारी दी। बेटे होशांग गोविल के मुताबिक18 नवंबर की शाम को तबस्सुम ने आखिरी सांस ली थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बेटे होशांग गोविल ने कहा कि उनकी मां की ख्वाहिश थी, अंतिम संस्कार से पहले किसी को भी उनकी मौत की बात ना बताई जाए।

दो मिनट में आए दो कार्डियक अरेस्ट

बेटे होशांग गोविल ने बताया- तबस्सुम का निधन कल रात 8 बजकर 40 मिनट पर कार्डियक अरेस्ट से हुआ। वह बिल्कुल ठीक थीं। दस दिन पहले हमने शूटिंग भी की थी। हम अगले हफ्ते शूटिंग भी करने वाले थे। यह सब अचानक से हो गया। उन्हें गैस्ट्रिक प्रॉब्लम थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया था। उन्हें डिस्चार्ज भी कर दिया गया था, लेकिन शुक्रवार को उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें दो मिनट के अंदर दो कार्डियक अरेस्ट आए थे।

21 साल तक तबस्सुम ने दूरदर्शन पर किया काम

तबस्सुम ने 1947 में बेबी तबस्सुम के नाम से हिंदी फिल्म ‘नरगिस’ से इंडस्ट्री में कदम रखा था। 70 के दशक में उन्होंने कामयाब टेलीविजन होस्ट के तौर पर अपनी पहचान बनाई। दूरदर्शन पर 21 साल तक चले टॉक शो ‘फूल खिले हैं गुलशन गुलशन में’ में वे कई बड़ी-बड़ी हस्तियों का इंटरव्यू करती थीं। इस शो की शुरुआत साल 1972 में हुई थी और यह 1993 तक चला। इसके अलावा, वे पिछले कई सालों से अपने यू-ट्यूब चैनल के लिए भी लगातार वीडियो बनाती आ रही हैं।

अयोध्या में जन्म, मुंबई में मौत

तबस्सुम का जन्म 9 जुलाई 1944 को अयोध्या में हुआ था। निधन मुंबई में हुआ। उनके पिता अयोध्यानाथ सचदेव और मां असगरी बेगम स्वतंत्रता सेनानी थे। तीन साल की उम्र में वे पहली बार स्क्रीन पर आईं। तबस्सुम ने फिल्म ‘दीदार’ में नरगिस के बचपन का किरदार निभाकर दर्शकों के दिलों को जीत लिया था। तबस्सुम का विवाह रामायण में श्रीराम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल के भाई विजय गोविल से हुआ था।

यहां यह उल्लेख आवश्यक है कि तबस्सुम की मां असगरी बेगम वही महिला थी जो कराची से सनातनी बनने स्वामी श्रद्धानन्द के पास दिल्ली आईं थी और स्वामी श्रद्धानन्द ने उनका शुद्धि संस्कार कर मुसलमानों से दुश्मनी मोल ली थी। आखिर उनकी बीमारी की हालत में अब्दुल नाम का एक छद्मी धर्म चर्चा के बहाने आया और उन्हें तीन गोलियां मार कर हत्या कर दी। यह असगरी बेगम ही तबस्सुम की मां थी।

तबस्सुम  ने 78 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। उन्हें कल (18 नवंबर) शाम को आनन-फानन में हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।

हाइलाइट्स
1-वेटरन एक्ट्रेस तबस्सुम पूरी तरह से स्वस्थ थीं
2-उन्हें पहले गैस्ट्रो की समस्या हुई थी
3-इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था

कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस को कल (18 नवंबर) की शाम को हार्ट अटैक आया था। उन्हें फौरन हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। तबस्सुम की मौत की खबर ने बॉलीवुड को झकझोर दिया है। हाल ही में साउथ एक्टर महेश बाबू के पिता कृष्णा की हार्ट अटैक से मौत हुई थी। वहीं, कुछ दिनों पहले ही टीवी एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी भी कार्डियक अरेस्ट की वजह से इस दुनिया को छोड़कर चले गए।

पूरी तरह से स्वस्थ थीं तबस्सुम

तबस्सुम के बेटे होशांग गोविल ने  बताया कि उनकी मां ने शुक्रवार की शाम आखिरी सांस ली। उन्होंने कहा, ‘कल 8 बजकर 40 मिनट पर कार्डियक अरेस्ट की वजह से उनका निधन हो गया। वो पूरी तरह से ठीक थीं। हमने 10 दिन पहले अपने शो के लिए शूटिंग की थी। अगले हफ्ते फिर से शूट होने वाले थे।’

दो मिनट में दो बार कार्डियक अरेस्ट

एक्ट्रेस के बेटे ने आगे बताया, ‘उन्हें गैस्ट्रो की समस्या थी। यहां एक हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। बाद में उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया, लेकिन कल फिर से एडमिट कराया। दो मिनट के अंदर उन्हें दो बार कार्डियक अरेस्ट हुआ।’

पिछले साल हुआ था कोरोना

पिछले साल तबस्सुम को कोरोना वायरस हुआ था। हॉस्पिटल में 10 दिन बिताने के बाद उन्होंने कोविड-19 को मात दी थी। उस समय ये अफवाह फैल गई थी कि एक्ट्रेस को अल्जाइमर हो गया है। बता दें कि अल्जाइमर भूलने की बीमारी का नाम है। हालांकि, एक्ट्रेस के बेटे ने इस अफवाह को सिरे से खारिज कर दिया था। ये भी बताया था कि उन्हें कोई हार्ट डिसीज या डायबिटीज भी नहीं है।

Veteran Actress Tabassum Death Reason She Was Absolutely Healthy She Had Two Cardiac Arrests Within Two Minute

किरण बाला बनीं मशहूर तबस्सुम, रामायण फेम अरुण गोविल से था खास रिश्ता

तबस्सुम ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी. उन्हें बेबी तबस्सुम के नाम से जाना जाता था. उनका जन्म 1944 में हुआ था. उनके पिता का नाम अयोध्यानाथ सचदेव था. उनकी मां का नाम असगरी बेगम था. उन्होंने भारतीय टेलीविजन के पहले टॉक शो ‘फूल खिले हैं गुलशन गुलशन’ को होस्ट किया था.

एक्ट्रेस के बेटे होशांग ने बताया कि  मुंबई में 21 नवंबर को उनकी प्रार्थना सभा रखी गई है.

मां-बाप ने रखे थे अलग नाम

तबस्सुम ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी. उन्हें बेबी तबस्सुम के नाम से जाना जाता था. उनका जन्म 1944 में हुआ था. उनके पिता का नाम अयोध्यानाथ सचदेव था, जो एक स्वतंत्रता सैनानी थे. उनकी मां का नाम असगरी बेगम था. वो भी स्वतंत्रता सैनानी थीं. साथ ही एक पत्रकार और लेखिका भी थीं. तबस्सुम के पिता ने उनकी मां के पूर्व धर्म को ध्यान में रखते हुए उन्हें तबस्सुम नाम दिया था. वहीं उनकी मां ने उनके पिता के धर्म को ध्यान में रखते हुए उनका नाम किरण बाला रखा था.

बेबी तबस्सुम के रूप में की शुरुआत

1947 में फिल्म ‘नरगिस’ से बेबी तबस्सुम ने अपने करियर की शुरुआत की थी. इस बाद उन्हें मेरा सुहाग, मंझधार, बड़ी बहन, सरगम, छोटी भाभी और दीदार संग ढेरों फिल्मों में देखा गया. फिल्म ‘बैजु बावरा’ में उन्होंने मीना कुमारी के बचपन का रोल निभाया था. फिल्मों से कुछ सालों का ब्रेक लेने के बाद तबस्सुम ने वापसी की थी. अब वह बड़ी हो चुकी थीं. 1960 में उन्हें फिल्म ‘मुगल-ए-आजम’ में देखा गया.

 

टीवी पर सालों चला शो

इसके बाद उनकी फिल्में धर्मपुत्र, फिर वही दिल लाया हूं, गंवार, बचपन, जॉनी मेरा नाम, गैम्ब्लर आईं. अमृता सिंह की फेमस फिल्म ‘चमली की शादी’ में भी उन्हें देखा गया था. उन्होंने भारतीय टेलीविजन के पहले टॉक शो ‘फूल खिले हैं गुलशन गुलशन’ को होस्ट किया था. ये शो 21 सालों तक (1972 से 1993 तक) चला. तबस्सुम ने इस शो पर ढेरों सेलेब्स के इंटरव्यू लिये थे. दर्शकों के बीच ये बेहद पॉपुलर हुआ और इसे खूब प्यार भी मिला।

1985 में डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और राइटर के रूप में अपनी पहली फिल्म रिलीज की थी. इसका नाम ‘तुम पर हम कुर्बान’ था. इस फिल्म में उन्होंने जॉनी लीवर को पहली बार स्क्रीन पर कॉमेडियन के रूप में पेश किया था. 2006 में उन्होंने टीवी पर वापसी की थी. उन्होंने सीरियल ‘प्यार के दो नाम: एक राधा, एक श्याम’ में काम किया था. इसके अलावा उन्हें 2009 में शो ‘लेडीज स्पेशल’ को जज करते हुए भी देखा गया.

अरुण गोविल के भाई से की शादी

तबस्सुम ने ‘रामायण’ फेम एक्टर अरुण गोविल के बड़े भाई विजय गोविल से शादी की थी. उनका एक बेटा है, जिसका नाम होशांग गोविल है. होशांग ने भी फिल्म इंडस्ट्री में हाथ आजमाया था. उन्हें फिल्म ‘तुम पर हम कुर्बान’ में देखा गया था. इसके अलावा उन्होंने फिल्म ‘करतूत’ और ‘अजीब दास्तां है ये’ सीरियल में भी काम किया. 2009 में होशांग की बेटी और तबस्सुम की पोती खुशी ने फिल्म ‘हम फिर मिले ना मिले’ से अपना डेब्यू किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *