जीवनभर भरपेट भोजन और फ्री इलाज’,हिन्दू महिलाओं को लालच देकर बना रहा था ईसाई, पहुंच गई पुलिस
You Will Get A Full Meal Every Day He Was Luring Hindu Women With This Promise To Convert Them Police Raided The Prayer Meeting
‘जीवनभर भरपेट भोजन और फ्री इलाज’,हिन्दू महिलाओं को लालच देकर बना रहा था ईसाई, पहुंच गई पुलिस
बिलासपुर जिले में पुलिस ने एक पास्टर को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूचना पर एक प्रार्थना सभा में पहुंची थी। जहां लोगों को प्रलोभन देकर धर्मांतरण के लिए कहा जा रहा था।
बिलासपुर 13 जनवरी 2026: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में फिर धर्मांतरण का मामला सामने है। यहां लोगों को लालच देकर मतांतरण कराया जा रहा था। पुलिस ने रविवार को प्रार्थना सभा की आड़ में मतांतरण कराते पास्टर को पकड़ लिया है। पास्टर ने अपने घर बड़ी संख्या में महिलायें-युवतियां बुलायी थी और प्रार्थना सभा कर रहा था।
बिलासपुर में मतांतरण का मामला सामने आया है।
मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र के मल्हार चौकी का है। यहां के डबहापारा इलाके के एक मकान में रविवार को प्रार्थना सभा आयोजित थी। प्रार्थना सभा में बड़ी संख्या में महिलाएं और युवतियां थीं। पास्टर रामकुमार केवट महिलाओं को मतांतरण को प्रलोभन दे रहा था। वह दावा कर रहा था कि बीमारियां ठीक कर देगा।
सूचना पर पुलिस की रेड
मामले की जानकारी देते हुए उपाधीक्षक लालचंद मोहिले ने बताया कि एक मकान में रविवार को प्रार्थना सभा आयोजित होने की जानकारी मिली थी। वहां रहने वाला रामकुमार केवट अपने घर की छत पर बने हाल में मोहल्ले और आसपास की महिलाओं-युवतियों को बुलाकर प्रार्थना सभा कर रहा था। सभा में बड़ी संख्या में हिन्दू शामिल हुए थे।
भोजन का लोभ दिया जा रहा था
पुलिस ने पहुंचकर पूछताछ की। पता चला कि सभा में आसपास के हिंदू लोगों को बड़ी संख्या में बुलाया गया था। रामकुमार केवट लोगों को भरोसा दिला रहा था कि विशेष प्रार्थना से वर्षों पुरानी बीमारियां ठीक हो जाती हैं। इसके साथ ही कह रहा था कि ईसाई बनने से उन्हें रोज पेट भर भोजन के साथ-साथ पैसा,जमीन, मकान, दुकान भी मिलेगा।
पुलिस ने किया पास्टर गिरफ्तार
पूछताछ बाद पुलिस ने प्रार्थना सभा बंद करायी। वहीं, ब्रेन वॉश करने वाले रामकुमार केवट को पकड़ कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। पुलिस ने प्रलोभन देकर मतांतरण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।

