गजब:100 फुटा हजार किलो का लोहे का पुल चोरी

बिहार में अजब खेला… हजार किलो का 60 फीट लंबा पुल हो गया चोरी

Bihar Bridge Stolen Case : ये पुल अमियावर गांव स्थित आरा मुख्य नहर पर स्थित कंक्रीट के पुल के समानांतर लगभग पच्चीस फिट की दूरी पर स्थित था। इस मामले में थानाध्यक्ष सुभाष कुमार ने बताया कि विभागीय जेई की ओर से FIR दर्ज कराई गई है। पुलिस जांच में जुट गई है।

हाइलाइट्स
1-रोहतास में 60 फीट लंबा लोहे का पुल हो गया चोरी
2-करीब 50 साल पुराना था ये पुल, आधा दर्जन गांवों को जोड़ता था
3-सिंचाई विभाग के एसडीओ के निर्देश पर विभागीय जेई ने कराई FIR

रोहतास08अप्रैल  : चोरी की खबरें तो आपने कई बार पढ़ी या सुनी होंगी। लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि कोई पुल जिसका इस्तेमाल लोग कई साल से करते आ रहे हों वही चोरी हो जाए? बिहार के रोहतास में ऐसा ही चोरी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। 50 साल पुराने, 1000 किलो के लोहे पुल की चोरी को लेकर प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है। पूरा मामला नासरीगंज प्रखंड के आदर्श ग्राम अमियावर का है। आधे दर्जन गांवों को जोड़ने के लिए आरा कैनाल पर ये पुल बना था।

50 साल पुराना…1000 किलो का पुल चोरी

रोहतास में 60 फीट लंबा ये ऐतिहासिक पुल करीब 50 साल पुराना था। जानकारी के मुताबिक, विभागीय कर्मी बताकर कुछ लोगों ने जेसीबी और गैस कटर से इस पुल को काटा और फिर इसके हिस्से लेकर ट्रक से फरार हो गए। इसमें आधे दर्जन से ज्यादा लोगों के शामिल होने का आरोप है। हालांकि, स्थानीय लोगों ने इसमें विभागीय मिलीभगत की बात कही है। हालांकि, विभाग ने इस मामले में अनभिज्ञता जताई है।

सिंचाई विभाग के जेई ने दर्ज कराई FIR

वहीं पुल चोरी की घटना के तूल पकड़ते ही सिंचाई विभाग के एसडीओ राधेश्याम सिंह के निर्देश पर विभागीय जेई अरशद कमाल शमशी ने मामला दर्ज कराया है। उन्होंने स्थानीय थाने में अज्ञात लोगों पर पुल चोरी की घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई है। जेई ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर विभाग के डिविजनल इंजीनियर और एक्जीक्यूटिव इंजीनियर को इसकी सूचना दे दी गई है।

पुलिस मामले की जांच में जुटी

इस मामले में थानाध्यक्ष सुभाष कुमार ने प्राथमिकी की पुष्टि करते हुए बताया कि विभागीय जेई की ओर से प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज हुई। पुलिस जांच में जुट गई है। वहीं लोहे के पुल का इस तरह से चोरी होना और इसकी जानकारी विभाग और प्रशासन को नहीं लगना चौंकाने वाला है। ये पुल सोन नहर अवर प्रमंडल नासरीगंज के अमियावर गांव स्थित आरा मुख्य नहर पर स्थित कंक्रीट के पुल के समानांतर लगभग पचीस फिट की दूरी पर स्थित था।

थाना पहुंचे विभाग के लोग, मुकदमा

लगभग 60 फीट लंबा और 12 फीट ऊंचा यह पुल जब पूरी तरह गायब हो गया, तब जाकर ग्रामीणों और विभाग के स्थानीय कर्मियों को यह समझ में आया कि वे विभाग के लोग नहीं बल्कि चोर थे. आनन-फानन में विभागीय अधिकारी …
बिहार के रोहतास जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां 60 फुट लंबा एक लोहे का पुल चोरी हो गया है. बताया जाता है कि बिक्रमगंज में शातिर चोरों करीब 60 फुट लंबे एक एक लोहे के पुल को ही चुरा लिया है. शातिर चोरों ने यह काम रात के अंधेरे में नहीं बल्कि दिन के उजाले में किया है.

जेसीबी की मदद से टुुकडों में उठाया

बताया जाता है कि सिंचाई विभाग के अधिकारी बनकर पहुंचे चोरों ने जर्जर हो चुके पुल को गैस कटर से काटा और जेसीबी की मदद से टुकडों में उठाया. फिर उसे गाड़ियों पर लादा और चलते बने. जिस तरह से चोरों ने नहर पर बने इस पुल को जड़ से चुरा लिया है, उससे पता चलता है कि इलाके में सरकारी संसाधनों की सुरक्षा की कैसी व्यवस्था है.

1972 के आसपास यह पुल बनाया गया था

रोहतास जिले के नासरीगंज थाना क्षेत्र के अमियावर में आरा कैनाल नहर पर 1972 के आसपास यह पुल बनाया गया था. लोहे के इस पुल पर आवाजाही कम हो रही थी. पिछले दिनों विभागीय अधिकारी बन कर कुछ लोग जेसीबी, पिकअप वैन, गैस कटर तथा गाड़ियां लेकर पहुंचे थे. इन लोगों ने पूरे 3 दिनों तक यहां पुल को काटने का काम किया. फिर पूरा पुल ही गायब कर दिया. इस दौरान न तो स्थानीय थाने से कोई पूछने आया ना ही सिंचाई विभाग के अधिकारी ही यहां झांकने आये. चोरों ने विभाग के स्थानीय कर्मियों की भी मदद ली और उनकी मौजूदगी में ही पूरा का पूरा पुल चुरा लिया.

पुल का ग्रामीण अब उपयोग नहीं कर रहे थे

स्थानीय लोगों का कहना है कि जर्जर हो चुके इस लोहे के पुल का ग्रामीण अब उपयोग नहीं कर रहे थे. विभाग ने पुल के बगल में कंक्रीट का एक समानांतर पुल बना दिया है. वैसे भी पुल के लोहे की धीरे-धीरे चोरी हो रही थी, लेकिन पिछले तीन दिनों से धीरे-धीरे काटकर इस पूरे पुल की चोरी कर ली गयी. लगभग 60 फीट लंबा और 12 फीट ऊंचा यह पुल जब पूरी तरह गायब हो गया, तब जाकर ग्रामीणों और विभाग के स्थानीय कर्मियों को यह समझ में आया कि वे विभाग के लोग नहीं बल्कि चोर थे. आनन-फानन में विभागीय अधिकारी थाने पहुंचे और पुल चोरी होने का केस दर्ज कराया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *