लाकडाऊन में दुकान खोलने पर चार पर मुकदमा
—————————————
*लॉकडाउन में कोरोना-19 संक्रमण के बचाव हेतु राज्य सरकार द्वारा दिये गये निर्देशों उल्लघंन करने पर महामारी एक्ट में 01 अभियोग पंजीकृत*
**************************
*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में लॉकडाउन में कोरोना-19 संक्रमण के बचाव हेतु उत्तराखण्ड शासन के आदेश के आलोक मे जिला मजिस्ट्रेट महोदय, देहरादून के आदेश निर्देशों का उल्लघंन कर लॉकडाउन के दौरान बिना अनुमति के निर्धारित समय अवधि के पश्चात भी मीट की शॉप खोलकर जानबूझकर विधिपूर्वक आदेश का उल्लंघन करने पर थाना रायपुर क्षेत्रान्तर्गत सहस्त्र क्रॉसिंग के पास से मीट शाप से 01 व्यक्ति को गिरफ्तार कर धारा 188 आईपीसी व 51डीएम एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया ।
**1-मसरुर पुत्र मनसूर निवासी आजाद नगर कॉलोनी थाना रायपुर देहरादून*
——————
*कोविड गाइड लाइन का पालन ना करने वाले तथा लॉक डाउन की समयावधि में अनावश्यक रूप से दुकान खोले जाने पर 03 दुकान मालिकों के विरूद्ध 03 अभियोग पंजीकृत।*
आज दिनांक 28/04/21 को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार, पुलिस अधीक्षक नगर महोदया के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक बसंत बिहार द्वारा टीम गठित कर थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों में सघन चैकिंग की जा रही है । इसी दौरान लॉकडाउन अवधि में अनावश्यक रूप से सांय 4 बजे के बाद 03 दुकान खुली पायी जाने पर दुकान मालिकों/संचालक के विरुद्ध धारा-188/269/270 आईपीसी एवं 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम तथा 3(1)1 महामारी (संशोधन) अध्यादेश 2020 के अंतर्गत पृथक-पृथक 03 अभियोग पंजीकृत किए गए है।
*नाम पता अभियुक्तगण*
*मु0अ0सं0-76/21*
*1-अलीजान पुत्र मलमूल हसन निवासी हाउस नंबर 1232 सीमाद्वार थाना बसन्त विहार देहरादून उम्र 40 वर्ष। ( बर्तनों की दुकान)*
*मु0अ0सं0-77/21*
*2-साजिद पुत्र मुसर्रफ निवासी निवासी फतेहपुर रेती निकट आँचल डेरी उफलदा श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल हाल पता ब्रह्मानवाला थाना पटेलनगर देहरादून उम्र 37 । (छोटू चिकन सेंटर)*
*मु0अ0सं0-78/21*
*3-विपिन पुत्र राजेन्द्र राम निवासी ग्राम दादर जिला मुजफ्फनगर उ0प्र0 हाल पता 6 कांवली रोड निकट बल्लीवाला चौक थाना बसन्त विहार देहरादून उम्र 23 वर्ष। (Choice चिकन सेंटर)*