लव जिहाद: गुड्डू निकला हसन रजा, शादी को रखी धर्मपरिवर्तन की शर्त, बंदी
लव जिहाद का आरोपित हसन रजा गिरफ्तार |
योगी के गोरखपुर में लव जिहाद, गुड्डू बनकर प्रेम जाल में फंसाने वाले हसन रजा का हुआ यह हश्र
गोरखपुर 12 अक्टूबर। गोरखपुर के चिलुआताल थाना क्षेत्र के एक युवक ने धर्म छिपाकर प्रेम किया. जब शादी की बात आई तो युवक की असल पहचान सामने आ गई. धोखे का अहसास होने पर युवती ने प्रेमी के खिलाफ दुष्कर्म और अन्य संबंधित धाराओं में केस दर्ज कराया. आरोपित युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है पूरा मामला?
गोरखपुर के चिलुआताल थाना क्षेत्र की एक युवती कॉलेज आते-जाते वक्त एक युवक के संपर्क में आई. धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी. बात शादी तक पहुंच गई, लेकिन जब युवती को असलियत के बारे में पता चला तो वह अवाक रह गई. युवती जिसको गुड्डू समझ रही थी, वह हकीकत में हसन रजा निकला.
पहले प्रेमजाल में फंसाया, फिर धर्म परिवर्तन कर शादी करने का बना रहा था दबाव, गिरफ्तार
चिलुआताल में एक युवक ने इलाके के एक युवती को शादी का झांसा देकर अपने प्रेमजाल में फंसाकर उसके साथ दुराचार करता रहा। बाद में युवती ने शादी करने का दबाव बनाया तो युवक ने उसके सामने धर्म परिवर्ततन की शर्त रख दी
चिलुआताल इलाके के फत्तेपुर डिहवा निवासी हसन रजा एक युवती को शादी का झांसा देकर अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। लंबे समय तक वह उसके साथ संबंध में रहा। युवती ने जब शादी करने के लिए कहना शुरू किया तो हसन रजा ने धर्म परिर्वतन करने की शर्त रख दी। धर्म परिर्वतन किए बगैर उसने शादी करने से इन्कार कर दिया।
स्वजन ने दर्ज कराया मुकदमा
युवती के स्वजन ने इसकी लिखित शिकायत चिलुआताल थाने में दर्ज करा दी। मुकदमा दर्ज कराने के बाद पुलिस ने उसे तलाश करना शुरू किया। 10 अक्टूबर को पुलिस ने छापेमारी कर आरोपित हसन रजा को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। उसके विरुद्ध दुष्कर्म करने और धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ है।
खुद को ठगा हुआ महसूस कर युवती ने पुलिस को लिखित शिकायत देकर बताया कि आरोपित युवक हसन रजा उस पर धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बना रहा है, जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए हसन रजा के खिलाफ दुष्कर्म, धमकी और अन्य सुसंगत धाराओं 376, 452, 504, 506 3(5)1 में मुकदमा पंजीकृत कर लिया. इसके बाद पुलिस ने आरोपित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
(रिपोर्ट- अभिषेक पांडेय)