लव जिहाद: दो बीबी बच्चों के बाद मानिक दास के नाम से तीसरी को धोखा दे रहा था सलीम खान
लव जिहाद! दो पत्नी से नहीं भरा मन, तीसरी को मानिक दास बन कर दिया झांसा, एक साल से कर रहा था शोषण
लव जिहाद! दो पत्नी से नहीं भरा मन, तीसरी को मानिक दास बन कर दिया झांसा, एक साल से कर रहा था शोषण
Love Jihad: पेंड्रा थाना पुलिस (Pendra Police Station) में युवती ने शिकायत की कि गौरेला के गोरखपुर का निवासी सलीम खान उर्फ मानिक दास उसे नौकरी व शादी का झांसा दे रहा था.
पेंड्रा/दुर्गेश बिसेनः Love Jihad in Pendra: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में 21 साल की युवती को नौकरी और शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी हुई. बताया गया है सलीम खान (Saleem Khan) नामक आरोपी मानिक दास (Manik Das) बनकर युवती को धोखा दे रहा था. पेंड्रा पुलिस (Pendra Police) ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, आरोपी पर धारा 376 व 506 के तहत मामला दर्ज किया गया.
दो बीवियों के बाद तीसरी को झांसा दिया
पेंड्रा थाना पुलिस में युवती ने शिकायत की कि गौरेला के गोरखपुर का निवासी सलीम खान उर्फ मानिक दास उसे नौकरी व शादी का झांसा दे रहा था. झांसे में रखकर वह पिछले एक साल से उसके साथ शोषण कर रहा था. युवती को जानकारी मिली कि सलीम की पहले से दो पत्नियां हैं, दोनों के होते हुए वह तीसरी को भी झांसा दे रहा था.
सच्चाई पता लगते ही युवती ने की शिकायत
दो शादियों के बाद युवती को पता चला कि मानिक दास का असली नाम सलीम खान है. मामले में युवती ने खुद को ठगा महसूस किया और पेंड्रा पुलिस में शिकायत कर दी. शिकायत मिलते ही पेंड्रा पुलिस ने जांच शुरू कर दी, जिसमें सलीम खान की दो पत्नियां होने की बात सामने आई. पुलिस को पता चला कि शोषित हो रही युवती आरोपी का तीसरा शिकार हो सकती थी.
लव जिहाद के एंगल से हो रही जांच
आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. हालांकि पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि युवक पहले मानिक दास फिर सलीम खान बना. या फिर वह पहले सलीम खान था और युवती को मानिक दास बता कर फंसाया. लव जिहाद के एंगल पर पुलिस ने अभी साफ तौर पर कुछ भी नहीं कहा, ASP प्रतिभा पांडे ने कहा कि उनकी टीम लव जिहाद एंगल समेत अन्य सभी एंगल से जांच में लगी है.