जयपुर में धर्मांतरण: डरा-धमका कर रेप, निकाह, कोर्ट के आदेश से मुकदमा, थानेदार निलंबित
जबरन निकाह, धर्म-परिवर्तन और फिर धोखा, जयपुर की महिला के शोषण की दर्दनाक कहानी
पीड़िता कोर्ट की मदद से दर्ज करवा सकी केस. उसके बाद आज सोमवार को महिला का मेडिकल कराया गया है. केस दर्ज करने से इनकार करने के आरोपी एसएचओ को लाइन हाजिर कर दिया गया
पीड़िता की शिकायत पुलिस नहीं दर्ज कर रही थी, तो उसने ली कोर्ट की मदद
जयपुर19 जुलाई. जयपुर की एक महिला के शोषण और प्रताड़ना की दर्दनाक कहानी सामने आई है. 2009 में पीड़िता की शादी हुई थी. वह जयपुर में पति के साथ रह रही थी. एक बेटा और बेटी की इस मां के साथ पति मारपीट करता था. इस बीच पड़ोस में रहनेवाला शाहिद काम दिलाने का वादा कर 2016 में पीड़िता व उसके बेटे को कश्मीर ले गया. वहां उसने बेटे को मारने की धमकी देकर महिला से बलात्कार किया. कुछ दिन बाद उसने महिला से जबरन निकाह किया और धर्म परिवर्तन कराया. निकाह के बाद बेटी पैदा हुई तो शाहिद महिला को छोड़कर भाग गया. जब पीड़िता जयपुर के पुलिस थाने पहुंची तो वहां उसका केस दर्ज नहीं किया गया.
कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज, एसएचओ लाइन हाजिर
तब पीड़िता कोर्ट पहुंची और फिर कोर्ट के आदेश पर पीड़िता का केस दर्ज हुआ है. आज सोमवार को महिला का मेडिकल कराया गया है. केस दर्ज करने से इनकार करने के आरोपी एसएचओ को लाइन हाजिर कर दिया गया है.
धर्म परिवर्तन कराया और नाम भी बदला
प्रतापनगर थाना के जांच अधिकारी कैलाश मीणा ने बताया कि पीड़िता की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. पीड़िता ने रिपोर्ट में आरोप लगाया कि उसके बेटे को जान से मारने की धमकी देकर आरोपी ने उसके बाद बलात्कार किया. कुछ वक्त कश्मीर में रखने के बाद दिल्ली और फिर भरतपुर लाया. भरतपुर में धर्म परिवर्तन कराकर निकाह कर लिया और नाम बदल कर सोनम कर दिया. बेटे का नाम भी सरफराज रख दिया. फिर 2017 में उसे जयपुर लाया. एक बच्ची पैदा की और फिर छोड़कर भाग गया. तब से पीड़िता जयपुर में भटक रही थी.
ढेढ़ साल पहले भी नहीं दर्ज की गई थी शिकायत
महिला का आरोप है कि डेढ़ साल पहले भी वह पुलिस के पास शिकायत कराने पहुंची थी, तब भी उसकी शिकायत दर्ज नहीं की गई. हालांकि पुलिस का कहना है कि तब शाहिद के साथ राजीनामा हो गया था. कुछ दिन से वह केस दर्ज कराने के लिए पुलिस के चक्कर लगा रही थी, लेकिन दर्ज नहीं किया जा रहा था. राज्य सरकार ने इस पर प्रतापनगर थानाधिकारी को लाइन हाजिर कर दिया है.
बेटे को मारने की धमकी देकर रेप करते, कमरे में बंद रखते, बेटी को जन्म
महिला को जयपुर से काम दिलाने का झांसा देकर कश्मीर ले गए। वहां पर उसका धर्म परिवर्तन भी करवा दिया गया। इतना ही नहीं महिला के बेटे को जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म किया। उसके साथ मारपीट कर लंबे समय तक दुष्कर्म करते रहे। इससे महिला गर्भवती हो गई। उसने एक बेटी को जन्म दिया। उसके साथ मारपीट करते थे और खाने के लिए भी नहीं देते थे। महिला ने शाहिद, आमिर, हुसैन, विस्मिल्लाह, फिरदोश व काजी पर दुष्कर्म और मारपीट का आरोप लगाते हुए जयपुर के प्रतापनगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रताप नगर थानाधिकारी श्रीमोहन मीणा ने बताया कि महिला के बयान दर्ज कराए जाएगें। अभी मैंने मामले को देखा नहीं है। जांच की जा रही है। देख कर बताता हूं। तब कई बार फोन करने के बाद भी उन्होंने फोन भी नहीं उठाया।
काम दिलाने के बहाने कश्मीर ले जाकर कराया धर्मपरिवर्तन
प्रतापनगर इलाके में रहने वाली 25 साल की महिला ने रिपोर्ट में बताया कि वह शादीशुदा है और पति के साथ प्रतापनगर में रह रही थी। उसका एक बेटा भी है। इस दौरान उसकी पहचान शाहिद व अन्य लोगों से हुई। उन्होंने उसे अच्छा काम दिलाने का झांसा दिया। उसने मना कर दिया। उसे कहा कि हम तुम्हे अपने साथ ले चलते है। वहां पर अच्छा काम मिलेगा और पैसे भी खूब मिलेंगे। इससे तुम्हारा जीवन सुधर जाएगा। महिला उनके झांसे में आ गई। वे महिला को अपने साथ लेकर चले गए। महिला ने उनसे पूछा कि वे कहां ले जा रहे हैं। तब उन्होंने कुछ नहीं बताया। वे उसे कश्मीर में लेकर पहुंच गए। वहां पर ले जाकर उसे कमरे में बंद कर दिया। काम दिलाने का झांसा देकर पहले उसका धर्म परिवर्तन कराया।
बेटे को मारने की धमकी देकर दुष्कर्म करने लगे
महिला ने बताया कि वहां पर उसे कोई काम नहीं दिलाया। बल्कि उसे भाग जाने के डर से कमरे में ही बंद करके रखते थे। उसके साथ दुष्कर्म करने लगे। उसने मना किया उसके बेटे को जान से मारने की धमकी दी डाली। वह काफी परेशान हो चुकी थी। अब उसके साथ बार-बार दुष्कर्म करते रहे। मना करने पर मारपीट करते थे। उसके साथ लंबे समय तक रेप करते रहे। वह बदहवाश स्थिति में कमरे में ही पड़ी रहती थी। यहां तक कि उसे खाना-पीना भी नहीं देते थे।
एक बेटी को जन्म दिया
महिला ने कई बार वहां से निकलकर भाग जाने का प्रयास किया। पकड़े जाने पर उसे कमरे में बंद कर देते थे और मारते-पीटते थे। बार-बार दुष्कर्म के बाद महिला गर्भवती हो गई। उसका कही इलाज भी नहीं कराया। उसने एक बेटी को जन्म दिया। बेटी का जन्म होने पर उसके साथ मारपीट करते रहे। यहां तक उसे खाना भी नहीं देते थे। बेरहमी से मारते-पीटते थे। किसी तरह से महिला वहां से बचते हुए निकल कर वापस जयपुर आ गई। उसने प्रतापनगर पुलिस को आप बीती बताई। कोर्ट से इस्तगासा के जरिए महिला ने शाहिद, आमिर, हुसैन, विस्मिल्लाह, फिरदोश व काजी पर दुष्कर्म और मारपीट का आरोप लगाते हुए प्रतापनगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है.