लव जिहाद: राजेश निकला तीन औरतों का खाबिंद अब्दुल, धर्मांतरण, बेचने की कोशिश
हमीरपुर में सामने आया लव जिहाद का मामला:4 साल बाद युवती बच्चे के साथ पहुंची घर, बोली- गलत नाम बताकर भगा ले गया था युवक, पहले से कर रखी थी 3 शादियां
हमीरपुर में बच्चे को लेकर एसपी से न्याय मांगने पहुंची पीड़िता।
हमीरपुर 01 दिसंबर। हमीरपुर में लव जिहाद का मामला सामने आया है। एक युवती एक बच्चे को लेकर 4 साल बाद अपने घर पहुंची। उसने बताया कि फर्जी नाम बताकर एक युवक उसे भगा ले गया था। बाद में जबरन उसका धर्म परिवर्तन करवा दिया। बाद में उसे पता चला कि आरोपित की पहले से तीन शादियां हो चुकी है। इसके बाद घरवाले व बजरंग दल के कार्यकर्ता उसे लेकर पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचे। घरवालों का यह भी आरोप है कि आरोपित युवती को बेचने की फिराक में था। पुलिस अधीक्षक ने जांच करते हुए एफआईआर ( प्रथम सूचना रिपोर्ट) करने के आदेश दिए हैं।
घरवालों ने दर्ज करवाई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट
जिले के मौदहा कोतवाली में चार साल पहले एक युवती गायब हुई थी। तब पीड़ितों ने कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। हालांकि, इन चार सालों के दौरान पुलिस और परिजन उसे ढूंढ नहीं सके। युवती जिसका नाम बदल कर आयशा मुबीन रख दिया गया है, वह अब घर लौट कर आई तो उसकी गोद में एक बच्चा भी है।
आरोपित के चंगुल से बचकर आई पीड़िता
पीड़िता ने बताया कि राजेश यादव नाम का युवक, जिसका असली नाम अब्दुल मुबीन है, उसे लखनऊ ले गया और फिर बलरामपुर ले जाकर उससे निकाह कर जबरन उसका धर्मांतरण करवा दिया। उसके चंगुल से बचकर वह किसी तरह अपने घर पहुंच सकी है।
पुलिस अधीक्षक ने दिए जांच कर केस दर्ज करने के आदेश
मंगलवार को बजरंग दल के नेता आशीष सिंह सहित पीड़िता के परिजन उसे पुलिस अधीक्षक ऑफिस लेकर पहुंचे थे। पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर एफआईआर दर्ज करने की बात कही है। मौदहा पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
कराया मतांतरण,निकाह के बाद दे रहा बेचने की धमकी
मौदहा के कुम्हड़ौरा निवासी आकांक्षा ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह बलरामपुर जिले के बालापुर ब्लाक तुलसीपुर निवासी अब्दुल मोबिन के बहकावे में आ गई। उसने अपना नाम राजेश यादव बताकर बात की। इसके बाद नौ जनवरी 2018 को वह घर से चली गई।
पीडि़ता ने मुस्लिम युवक पर गलत नाम बताकर प्रेमजाल में फंसाने, मतांतरण कराकर निकाह करने का आरोप लगाया है। साथ ही बेटा होने के बाद अब बेचने की धमकी देने संग प्रताडि़त किए जाने की बात कही है। पुलिस अधीक्षक से मिलकर मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई है।
मौदहा के कुम्हड़ौरा निवासी आकांक्षा ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह बलरामपुर जिले के बालापुर ब्लाक तुलसीपुर निवासी अब्दुल मोबिन के बहकावे में आ गई। उसने अपना नाम राजेश यादव बताकर बात की। इसके बाद नौ जनवरी, 2018 को वह घर से चली गई। उस दौरान वह कक्षा 11 की छात्रा थी। अब्दुल मोबिन उसे बलरामपुर जिले के बनगुसरी गांव में अपनी साली के यहां ले गया। इधर, पिता ने 10 जनवरी, 2018 को मौदहा कोतवाली में गुमशुदगी की सूचना दी। बताया कि 15 दिन बाद जब उसने अब्दुल से शादी की बात की तो उसका असली नाम पता चला। विरोध किया तो जबरन निकाह कराने को मतांतरण कराकर उसका नाम आयशा मोबिन रख दिया। साथ ही जबरन मांस खिलाया। वहां से वह उसे मुंबई ले गया। 25 दिसंबर 2018 को उसके बेटा अयान पैदा हुआ। इसके बाद अब्दुल उसका उत्पीडऩ करने लगा। हिंदू रीति रिवाज से पूजा करने का विरोध करने लगा। बाहर जाता तो कमरे में बंद कर देता था। साथ ही उसे बेचने की धमकी देने लगा। इस पर वह जान बचाकर मौदहा स्थित अपने घर लौट आई। पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार दीक्षित ने बताया कि मामला दर्ज करा जांच कराई जा रही है। तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
नाबालिग होने से नहीं समझ सकी नीयत, आ गई बहकावे में
आकांक्षा ने बताया कि उसे एक मोबाइल फोन पड़ा मिला। इसमें कई नंबर थे। उसमें कुछ नंबरों पर उसने फोन मिलाकर बात की। इसके बाद एक अनजान काल आई, जो अब्दुल मोबिन की थी। उसने अपना नाम राजेश यादव बताकर बातचीत शुरू की। उस समय वह नाबालिग होने के चलते आरोपित की नीयत नहीं समझ सकी और उसके बहकावे में आ गई।