लव जिहाद-धर्मांतरण की शिकार भटक रही है दुधमुंही बेटी के साथ
लव जिहाद की शिकार पीड़िता गोद में 11 माह की बेटी के साथ खा रही ठोकरे, पुलिस बना रही दबाव
– एसपी ने दिया सीओ पुरवा कार्रवाई का निर्देश
उन्नाव16अगस्त. पुरवा कोतवाली क्षेत्र निवासी पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देखकर बताया कि पुरवा बाजार में रोहित उर्फ नासिर और उसका दोस्त पंकज उसे जबरदस्ती वेन में डालकर ले गए। कहां ले गए इस बात की जानकारी उसे नहीं है। रोहित धमकी देते हुए कहा कि मुंह खोला तो बहुत बुरा होगा। रोहित ने उसके साथ जबरदस्ती की जिससे गर्भ ठहर गया। पीड़िता ने बताया कि उसने शादी के लिए दबाव बनाया। लेकिन रोहित नहीं माना।
बेटी होने के बाद रोहित ने अपना असली रूप दिखाया
बिटिया होने के बाद रोहित ने अपना रूप दिखाया और धर्म परिवर्तन कर शादी करने के लिए कहा। पता चला कि उसका नाम रोहित नहीं नासिर है। रोहित उर्फ नासिर उसे गांव के बाहर छोड़कर भाग गया। फोन पर भी उससे संपर्क नहीं हो पा रहा है। पुरवा कोतवाली में तहरीर देकर उसने न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता का आरोप है कि पुलिस समझौते के लिए दबाव बना रही हैं। कहती है ₹1 लाख ले लो। एसपी ने पीड़िता की शिकायती पत्र पर दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिया है। इधर विमल द्विवेदी ने कहा कि कोतवाली प्रभारी से कई बार बातचीत होने के बाद भी कार्यवाही नहीं हुई। तब आज पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक ने सीओ पुरवा को फोन कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
शादीशुदा से दुष्कर्म, धर्मांतंरण के प्रयास का भी आरोप
शादीशुदा महिला ने वर्ग विशेष के युवक पर नशीला पदार्थ खिला अपरिचित जगह पर रखने और कई महीनों तक दुष्कर्म करने का आरोप लगा रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने धर्मांतरण का प्रयास कराने का भी आरोप लगाया है। पुलिस ने दुष्कर्म, जान से मारने की धमकी समेत अन्य धाराएं तो लगाई पर धर्मांतरण के प्रयास का जिक्र लिखापढ़ी में नहीं किया। एसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।
महिला के अनुसार पति से मनमुटाव होने पर मायके पुरवा आकर रहने लगी। दो साल पहले वह सब्जी बेचने जा रही थी। तभी पुरवा के दलीगढ़ी निवासी नासिर ने अपने साथी पंकज की मदद से नशीला पदार्थ सुंघाकर उसे कार में डाल लिया और अंजान जगह पर ले जाकर कैद कर लिया और महीनों तक दुष्कर्म करता रहा। नासिर ने अपना नाम भी बदल लिया था। इससे वह उसे अपने धर्म का समझती रही। इसी बीच वह गर्भवती हो गई। एक बच्ची का जन्म भी हुआ। इसके बाद आरोपी ने अपना सही नाम बताकर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया। उसके विरोध करने पर नासिर उसे भगतखेड़ा के पास छोड़कर भाग निकला।
महिला के अनुसार वह कई दिन से रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कोतवाली के चक्कर लगा रही है। कार्रवाई न होने पर एसपी से मिलकर आपबीती सुनाई, तब जाकर रिपोर्ट दर्ज हुई। कोतवाल अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि महिला की नामजद युवक से पहले से जान पहचान है। अन्य तथ्यों पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।