लव जिहाद:फ़ोन ट्रू कालर और गोत्र पूछने पर पकड़ा दो बच्चों का बाप सतीश उर्फ टीपू सुल्तान शादी के पहले

हिंदू युवती से शादी करने के लिए 2 बच्चों का बाप टीपू सुल्तान बन गया सतीश, गोत्र बताने में अटका तो खुल गया मामला

Love jihad jharkhand tipu sultan
रांची 26 फरवरी। झारखंड (JharKhand) के एक गांव में हिंदू लड़की को मुसलमान बनाने की कोशिश के आरोप में पुलिस ने टीपू सुल्तान (Tipu Sultan) नाम के एक विवाहित मुस्लिम युवक को बुधवार की देर शाम गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 30 वर्षीय टीपू सुल्तान की शादी 7 साल पहले हो चुकी है और उसके 2 बच्चे भी हैं। वह मूल रूप से झारखंड में देवघर जिला स्थित पलाजोरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत धवन रामपुर गांव का निवासी है।

पुलिस के मुताबिक, टीपू सुल्तान ने करीब 6 महीने पहले एक स्थानीय मॉल में जिले के मसानजोर थानांतर्गत पटसीमला गांव की एक 19 वर्षयी लड़की के साथ धनबाद के सतीश राय के रूप में दोस्ती की थी। आरोपित टीपू ने न केवल अपनी पहचान हिंदू के रूप में बताई बल्कि अपने ग्रेजुएट होने का भी दावा किया।

मसानजोर पुलिस स्टेशन के अधिकारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि टीपू ने युवती को प्रभावित करने के लिए उससे कहा कि वह पेट्रोल पंप का मालिक है और हॉर्लिक्स के डीलर के रूप में भी काम करता है। पुलिस ने बताया कि दोनों ने अपनी बातचीत के पहले दिन ही मोबाइल नंबर शेयर कर लिए थे।

इसके बाद धीरे-धीरे दोनों के बीच प्रेम प्रसंग बढ़ने लगा और इस बीच शादी का झांसा देकर टीपू ने युवती से शारीरिक संबंध भी बनाए। पीड़िता का कहना है कि टीपू उसे एक बार धनबाद भी ले गया था और अपने दोस्त के मकान को अपना बताकर दिखाया था। टीपू युवती के गांव भी गया और युवती की बूढ़ी मां भी उन दोनों के रिश्ते के लिए तैयार हो गई थी।

गोत्र नहीं बता पाया तो ग्रामीणों को हुआ शक

जानकारी के अनुसार, गांववालों की समझदारी की वजह से युवती लव जिहाद का शिकार होने से बच गई। दरअसल, बीती मंगलवार को टीपू जब शादी के लिए गांव पहुंचा। शादी की तैयारी के बीच ग्रामीणों ने जब सतीश राय उर्फ़ टीपू सुल्तान से उसके गोत्र के बारे में पूछा तो वह इसका जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद लोगों का शक और भी ज्यादा गहरा गया और उन्होंने कड़ाई से पूछताछ करना शुरू कर दिया। वहीं, जब उन्होंने आरोपित के मोबाइल से उसके गांव में फोन लगाया तो अंसारी नाम के किसी युवक ने रिसीव किया।

ट्रू कॉलर ऐप ने खोल दी पोल

इसके बाद ग्रामीणों ने शादी रोककर पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर करीब 12 बजे मसानजोर थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने आरोपित टीपू सुल्तान को हिरासत में लिया। बताया जा रहा है कि मोबाइल ऐप ट्रू कॉलर के जरिए आरोपित की पहचान का खुलासा हुआ।

शक होने पर पुलिस ने आरोपित का नंबर डायल किया तो ट्रू कॉलर ऐप पर उसका नाम टीपू सुल्तान दिखाने लगा। जिसके बाद पुलिस ने आरोपित टीपू सुल्तान के खिलाफ आईपीसी की धारा 417 और 376 में एफआईआर दर्ज कर ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *