लव जिहाद दिल्ली से कुशीनगर तक, कोर्ट में नाम खुला तो बिदकी लड़की ,शादी से इंकार, हंगामा
Love Jihad: पहचान छिपाकर दिल्ली की लड़की को जाल में फंसाया, कोर्ट मैरेज करने पहुंचा तो खुला भेद
Love Jihad: पहचान छिपाकर दिल्ली की लड़की को जाल में फंसाया, कोर्ट मैरेज करने पहुंचा तो खुला भेद
कुशीनगर 26 फरवरी।उत्तर प्रदेश के कुशीनगर की तमकुहीराज तहसील में गुरुवार को कोर्ट मैरिज करने आए प्रेमी जोड़े के मामले में नया मोड़ आ गया है। हिन्दूवादी संगठनों के विरोध पर कोर्ट मैरिज रुक जाने के बाद दो दिनों से पुलिस अभिरक्षा में रह रही लड़की ने लड़के पर धर्म छिपाकर अपने जाल में फंसाने का आरोप लगाया है। लड़की प्रेमी के खिलाफ आरोपों की झड़ी लगा रही है। वह अपने परिवारीजनों के साथ वापस घर जाना चाहती है। वहीं मुकामी पुलिस लड़की को अभिरक्षा में लेकर दिल्ली पुलिस व परिवारीजनों के आने के इंतजार में है।
तरयासुजान थाना क्षेत्र के जवही चैनपट्टी निवासी दूसरे धर्म को मानने वाला लड़का व दिल्ली की रहने वाली लड़की के बीच पिछले कुछ महीने से प्रेम प्रसंग चल रहा था। गुरुवार को लड़का अपनी प्रेमिका को लेकर कोर्ट मैरिज कराने के लिए तमकुहीराज तहसील मुख्यालय स्थित एसडीएम कोर्ट पहुंचा था। आरोप है कि कोर्ट मैरिज के दौरान लड़की को जब लड़के के दूसरे धर्म के होने की जानकारी हुई तो वह शादी से इनकार करने लगी और इस तरह बात खुल गई।
लड़की का आरोप है कि लड़के ने उससे धर्म छिपाकर, गलत नाम और पता बताकर अपने जाल में फंसा लिया था। लड़की द्वारा शादी से इनकार करने के बाद लड़केे के पक्ष के कुछ लोग उस पर जबरन दबाव देकर शादी कराने का प्रयास करने लगे। इसकी भनक कुछ अधिवक्ताओं और हिंदूवादी संगठनों को लग गयी। तहसील मुख्यालय पहुंचे हिंदूवादी संगठनों के विरोध प्रदर्शन के बाद मामला तरयासुजान पुलिस तक पहुंचा। इस दौरान आरोपित युवती को छोड़ वहां से भाग गया। दो दिन से पुलिस अभिरक्षा में रह रही युवती आरोपित युवक के खिलाफ धर्म छिपाकर व बहला फुसलाकर भगाने सहित तमाम गंभीर आरोप लगा अपने परिवारीजनों के साथ वापस घर जाना चाहती है।
घटना को लेकर हिंदूवादी संगठनों व स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। लोग इस घटना को लव जेहाद से जोड़कर आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। जबकि मुकामी पुलिस मामले में दिल्ली के बदरपुर थाने में मुकदमा पंजीकृत होने का हवाला देकर किसी भी कार्रवाई से परहेज कर रही है। इस संबंध में चौकी प्रभारी तमकुहीराज सुनील कुमार सिंह ने कहा कि मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में है। मामले में युवती के परिवारीजनों ने दिल्ली में मुकदमा दर्ज कराया है। अधिकारियों के निर्देशानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
लव जेहाद : छात्रा ने दी चेतावनी, आरोपित गिरफ्तार न हुआ तो कर लूंगी आत्महत्या
फरीदपुर ( बरेली)फरार चल रहे लव जेहाद के आरोपित की छह दिन बाद भी गिरफ्तारी न होने से डिप्रेशन में आई पीड़ित छात्रा ने आत्महत्या करने की धमकी दी है। पीड़िता के परिजनों ने आरोपित से जान का खतरा बताते हुए गिरफ्तारी की मांग की।
आरोप है कि फरीदपुर की लाइन पार मठिया नई बस्ती का अबरार खां छात्रा के साथ छेड़खानी करते हुए धर्मांतरण का दबाव बना रहा था। छात्रा पढ़ाई की खातिर घरवालों को बगैर बताए उसका विरोध करती रही। गत वर्ष दो दिसम्बर को छात्रा कॉलेज से अपनी स्कूटी से घर लौट रही थी। हाईवे पर निर्माणाधीन टोल प्लाजा के पास दबंग ने छात्रा को घेरकर रोक लिया। उसने छात्रा को स्कूटी से सरेआम खींचकर छेड़खानी शुरू कर दी। आरोप है दबंग ने शादी करने की जिद करते हुए छात्रा से धर्मांतरण करने का दबाव बनाया। किसी तरह उससे छूटकर छात्रा अपने घर पहुंची और परिजनों को जानकारी दी।
परिवार के लोगों ने विरोध किया तो अबरार खां अपने साथी इसरार और मैसूर के साथ तमंचा लेकर छात्रा के घर पहुंच गया। तीनों ने तंमचा लहराकर छात्रा और उसके पूरे परिवार की हत्या करने की धमकी दी। गत शुक्रवार को छात्रा ने अबरार, इसरार और मैंसर के खिलाफ लव जेहाद का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने मैंसर को हिरासत में ले लिया। लेकिन मुख्य आरोपित अबरार और इसरार फरार हो गए। कई दिन बीतने के बाद भी पुलिस अबरार और उसके साथी को गिरफ्तार नहीं कर सकी। गुरुवार को पीड़ित छात्रा ने लव जेहाद के आरोपित को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए आत्महत्या की धमकी दी। पीड़िता के परिवार वालों ने बताया कि रोजी रोजगार के लिए परिवार को घर से बाहर निकलना होता है। मुख्य आरोपित शातिर किस्म का बदमाश है। उन्होंने आरोपी से जान का खतरा बताते हुए गिरफ्तारी की मांग की। इस मामले में सीओ आलोक अग्रहरि ने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं। शीघ्र ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।