लव जिहाद:आसिफ कार से उठा ले गया था सुमन, बदनाम हुआ गुलदार
Accused Of Kidnapping Girl Sent To Jail In Nainital
तेंदुआ नहीं आसिफ जलाल उठा ले गया था कार में लड़की, अब गया जेल; बोला- युवती ने ही मैसेज कर बुलाया था
नैनीताल 04 मार्च 2024। नैनीताल के एक गांव से 22 वर्षीय युवती संदिग्ध हालात में लुप्त हो गई थी। पुलिस ने युवती ढूंढ ली है। युवती के अपहरण में पुलिस ने आरोपित युवक पकड़ जेल भेज दिया है। अब मामले की जांच रेगुलर पुलिस करेगी।
नैनीताल में युवती के अपहरण में पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजने के साथ युवती को परिजनों को सौंप दिया है। युवती को आज कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा। प्रकरण की जांच रेगुलर पुलिस करेगी।
शुक्रवार शाम नैनीताल से 21 किलोमीटर दूर ग्रामीण क्षेत्र से 22 वर्षीय युवती संदिग्ध हालात में लापता हो गई थी। कोतवाली पुलिस ने शनिवार को युवती को मल्लीताल के एक गेस्ट हाउस से ढूंढा। राजस्व पुलिस ने शनिवार को अज्ञात के खिलाफ अपहरण समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। इसके बाद राजस्व पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस से युवती को ढूंढ उसे अपनी भतीजी बता होटल छोड़ने के आरोपित आसिफ जलाल को गिरफ्तार किया था। बीडी पांडे अस्पताल में चिकित्सा परीक्षण करा आरोपित को सीजेएम न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में हल्द्वानी जेल भेज दिया गया।
परगनाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि आरोपित नैनीताल निवासी आसिफ जलाल पर भारतीय दंड संहिता की धारा 365, 366 में मुकदमा हुआ है। युवती भी कोर्ट में प्रस्तुत की जाएगी। उन्होंने कहा कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर मामले की जांच अब राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस को सौंपी जा रही है। आगे जांच अब रेगुलर पुलिस ही करेगी।
युवती ने अपनी और परिवार की सुरक्षा मांगी
गेस्ट हाउस में मिली युवती ने मीडिया से कहा कि तीन लोगों ने उसका षड्यंत्रपूर्वक अपहरण किया । नैनीताल में उसका सिम कार्ड तोड़कर नया सिम दिया। फेसबुक से आरोपित युवक से फेसबुक पर पहचान हुई थी। पढ़ाई के दौरान युवक ने उसकी मदद की थी। युवक ने उसे जॉब दिलाने का भी वादा किया था। प्राणभय से वह परिजनों को कुछ नहीं बता सकी। उसके परिवार को युवक और उसके साथियों से खतरा है। प्रशासन से खुद की और परिवार को सुरक्षा देने की मांग की है।
आरोपित बोला- युवती ने ही मैसेज कर बुलाया था
कोर्ट में पेश होने से पहले आरोपित युवक ने मीडिया को बताया कि मार्च 2023 में परीक्षा के दौरान पहली बार युवती से उसकी मुलाकात हुई। युवती ने उससे शादी करने की बात कहते हुए गांव बुलाया और गांव का रास्ता बताया। वह एक ड्राइवर के साथ कार लेकर वहां पहुंच गया। युवती ने कहा था कि उसे कोई नहीं खोजेगा,उसने पूरा प्लान बनाया है। यदि सही जांच हुई तो मोबाइल में सारे सुबूत हैं।
Posts Are Going Viral On Social Media After The Missing Girl Was Found In The Hotel In Nainital
...मां कसम लड़की को मैं नहीं ले गया, इसमें मेरा हाथ नहीं; सोशल मीडिया में पोस्ट वायरल, गुलदार को बदनाम ना करो
नैनीताल में बीते दिनों संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई लड़की के होटल में मिलने के बाद सोशल मीडिया में कई पोस्ट वायरल हो रही हैं। जिसमें गुलदार की फोटो लगाकर लोग तरह-तरह की बातें लिख रहे है। पढ़िए पोस्ट में क्या लिखा है।
नैनीताल में बीते दिनों संदिग्ध परिस्थितियों में गांव से लापता हुई युवती के होटल में मिलने के बाद सोशल मीडिया में कई पोस्ट वायरल हो रही हैं जिसमें गुलदार की फोटो लगाकर ..मां कसम लड़की को मैं नहीं ले गया लिखा गया है। इसके साथ भी कई अन्य फोटो वायरल हो रहे हैं। लोग उक्त घटना को गुलदार से जोड़कर मीम्स व पोस्ट बनाकर सोशल मीडिया में प्रसारित कर रहे हैं।
शुक्रवार को एक युवती ग्रामीण क्षेत्र से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई थी। जो 24 घंटे के बाद गांव से लगभग 35 किलोमीटर दूर नैनीताल के एक होटल में मिली। पुलिस ने युवती से पूछताछ के बाद युवक को भी दबोच लिया है।
यह खबर जब लोगों को पता चली तो सोशल मीडिया में बाघ के फोटो लगाकर लोगों ने कई पोस्ट वायरल की। इसमें बाघ की फोटो में मां कसम लड़की को मैं नहीं ले गया, मां कसम मैने बोला था इस मैटर में मेरा कोई हाथ नहीं, क्यों बदनाम कर रहे हो मुझे असली शिकारी तो मनुष्य है.. लिखी पोस्ट सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं। वहीं कई पोस्टों में लोग बाघ व तेंदुए को बेवजह बदनाम करने की बात कर रहे हैं।