लव जिहाद: मजदूर फैजल शेख ने पहचान छिपा फंसाई

DEHRADUN POLICE ARRESTED FAIZAL SEKH ACCUSED OF PRESSURING GIRL TO CONVERT BY HIDING HER IDENTITY
पहचान छिपाकर युवती से की दोस्ती, बनाया धर्म परिवर्तन का दबाव, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पहचान छिपाकर लड़की पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने के आरोपित फैजल शेख को देहरादून पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

विकासनगर 29 मई।: देहरादून पुलिस ने धर्म छिपाकर लड़की को जबरन धर्मांतरण के लिए मजबूर करने और जान से मारने की धमकी देने वाले  एक आरोपित फैजल शेख को गिरफ्तार किया है. धंधे से मजदूर  आरोपित ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपना धर्म बदलकर युवती से दोस्ती की थी. इसके साथ ही युवती की अश्लील फोटो भी ली थी. युवती के पिता ने 28 मई को उत्तराखंड पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके बाद पुलिस ने चंद घंटों में आरोपित मजदूर को गिरफ्तार कर लिया.

विकासनगर पुलिस के मुताबिक, 28 मई को भरतपुर( राजस्थान )निवासी एक युवती के पिता ने लिखित शिकायत दी कि फैजल शेख ( पुत्र मोहम्मद इरफान निवासी मेहुवाला खालसा विकासनगर देहरादून)  ने इंस्टाग्राम के माध्यम से उसकी पुत्री के साथ अपना धर्म बदल कर दोस्ती की. फैजल ने खुद को गोवा में एक होटल का मालिक बताया और युवती का विश्वास जीता. इस दौरान फैजल युवती से मिलने भरतपुर भी गया जहां उसने युवती की कुछ आपत्तिजनक फोटो भी ले ली. इस दौरान फैजल ने युवती से शादी करने का प्रस्ताव रखा. लेकिन इसके बाद युवती ने फैजल के शादी के प्रस्ताव की जानकारी अपने पिता को दी. पिता  पड़ताल को युवती के साथ 28 मई को फैजल शेख के घर मेहुवाला देहरादून पहुंचे. वहां युवती व उसके पिता को फैजल शेख की असलीयत की जानकारी मिली. साथ ही ये भी पता चला कि फैजल का गोवा में कोई होटल नहीं है. फैजल इंटर पास है और केरल में मजदूरी कर चुका है. इसके बाद युवती के पिता ने फैजल शेख से बेटी की शादी कराने से इंकार कर दिया. इस पर फैजल शेख ने युवती व उसके पिता पर धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव बनाया. जब लड़की ने इंकार कर दिया तो जान से मारने और अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दी.
उत्तराखण्ड के वरिष्ठ उपनिरीक्षक भुवन चंद पुजारी ने बताया कि कोतवाली विकासनगर में आरोपित फैजल के विरुद्ध मुकदमा (अपराध संख्या -167 /23 धारा 506, 383 आईपीसी व 3/5 उत्तराखंड धार्मिक स्वतंत्रता का अधिनियम 2018 में ) पंजीकृत किया गया था. सबूतों के आधार पर फैजल को 28 मई की शाम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में लिया गया. जबकि आज उसे 29 मई को जेल भेज दिया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *