लव जिहाद: उच्च शिक्षित लड़की से पांच लाख ठग शादी को साहिल बना साजिद
आगरा लव जिहाद : धन्ना सेठ की उच्च शिक्षित लड़की से शादी को साजिद से बना साहिल, फिर भी राख हो गए तीन घर, नौ गिरफ्तार, चौकी इंचार्ज निलंबित
आगरा 16 अप्रैल। आगरा में हिन्दू युवती के मुस्लिम युवक के साथ लापता होने के बाद से भड़का गुस्सा बुधवार को फूट पड़ा। युवती को पुलिस ने ढूंढ लिया लेकिन युवक के नहीं मिलने पर तीन घरों में आग लगा दी गई।
‘एक प्रेम कहानी’ के चलते आगरा का कस्बा रुनकता शुक्रवार को जल उठा। चार दिन पहले पीजी छात्रा को भगाने में आरोपित जिम संचालक और उसके परिवार के तीन घर भीड़ ने फूंक दिए। साजिद का धर्म बदलकर साहिल बनना भी काम न आया। सिलेंडर फटने के धमाकों से कस्बा दहल उठा। तीन घंटे चली पंचायत के बाद बवाल की भनक भी पुलिस को तब लगी, जब सब राख हो चुका था। एसएसपी ने चौकी इंचार्ज को निलंबित कर इंस्पेक्टर पर जांच बिठा दी है। नौ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया है।
जिम संचालक साजिद योजना में युवती को लेकर भागने के अगले दिन 12 अप्रैल को उसने दिल्ली आर्य समाज वैदिक ट्रस्ट में हिंदू रीति रिवाज से युवती से शादी की। इससे पहले उसने अपना धर्म परिवर्तन भी कर लिया। इसका शपथपत्र भी दिया। नया नाम साहिल रखा। इसको शपथपत्र भी बनवाया। शादी बाद युवती के साथ वीडियो बना उसे सोशल मीडिया पर वायरल कराया।
युवती साजिद के साथ रहने पर अड़ी
युवती के परिजनों का आरोप है कि साजिद ने अकेले अपने बूते यह सब नहीं किया। उसके साथ और भी लोग थे। बेटी का धर्म परिवर्तन कराता तो धर्मांतरण में फंसता । इसलिए खुद का धर्म बदला। युवती के पिता ने बताया कि उन्हें भी बेटी की शादी का प्रमाणपत्र मिला । उन्होंने देखा। बेटी से बातचीत की। बेटी युवक के बहकावे में उसी की भाषा बोल रही है। बेटी ने जिद नहीं छोड़ी तो वह उससे रिश्ता तोड़ देंगे। इससे ज्यादा कुछ नहीं कर सकते। काजीपाड़ा बस्ती में बवाल पर उनका कहना है कि उन्होंने किसी को नहीं उकसाया। वे पहले से परेशान हैं। उन्होंने किसी से पंचायत को नहीं बोला था। लोगों ने खुद पंचायत बुलाई। लोग चाहते थे कि पुलिस पर दबाव बनाया जाए।
साजिद ने पहले ही बना ली थी पूरी योजना
साजिद ने भागने से पहले ही पूरी योजना बना ली थी। दिल्ली पहुंचकर क्या करना है, उसे पता था। उसे ये भी आभास था कि युवती के गायब होते ही कस्बे में माहौल गर्माएगा। पुलिस पर गिरफ्तारी का दबाव होगा। उसके पास ज्यादा समय नहीं है। शादी के बाद युवती के कोर्ट में बयान होंगे। युवती उसके पक्ष में बयान देगी। कानूनन पुलिस उसे परेशान नहीं कर पाएगी। वह युवती के साथ रहने को आजाद होगा ।
11 अप्रैल को लापता हुई थी युवती
रुनकता निवासी 22 वर्षीय युवती माइक्रोबायोलॉजी से एमएससी के बाद बकरी अनुसंधान संस्थान में ट्रेनिंग कर रही थी। 11 अप्रैल को लापता हुई। घरवालों ने कस्बे के ही जिम संचालक साजिद पर उसे अगवा करने का आरोप लगाया। अखिल भारत हिंदू महासभा और बजरंग दल ने सिकंदरा थाने पर प्रदर्शन किया। इसके बाद साजिद के खिलाफ मुकदमा लिख पुलिस ने नाटकीय अंदाज में बुधवार को छात्रा को दिल्ली से ढूंढ़ा। लेकिन आरोपित नहीं पकड़ा गया। इससे ग्रामीणों में आक्रोश पनप गया।
सोशल मीडिया पर पंचायत का मैसेज वायरल
सोशल मीडिया पर पंचायत का मैसेज वायरल हुआ। शुक्रवार सुबह सात बजे से कस्बे के हाट बाजार में भीड़ जुटने लगी। रुनकता के अलावा गांव पनवारी, अकबरा, अटूस, मांगरौल, लोह करेरा, नागर से भी ग्रामीण पहुंचे। अखिल भारत हिंदू महासभा, बजरंग दल आदि संगठनों के कार्यकर्ता भी आ गए। इतने पर भी पुलिस बेखबर थी। पंचायत में कुछ बयानों से भीड़ भड़क गई।
पहले साजिद फिर अन्य का घर फूंका
आरोपित जिम संचालक साजिद का घर हाट बाजार से करीब 150 मीटर दूर मोहल्ला काजीपाड़ा में है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आक्रोशित भीड़ लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से लैस उसके घर पहुंची। बंद ताले को हथौड़े से तोड़कर बड़ी संख्या में लोग दो मंजिला मकान में घुस गए। छत पर लगी टंकी तोड़ दी। घर का सामान गली में फेंक दिया। डीजल डालकर आग लगा दी। चंद कदम दूर साजिद के भाई मुजाहिद और उसके बगल चाचा रईश का घर है। चाचा का घर में ही जूते का कारखाना है। इनके भी ताले तोड़कर सामान तहस-नहस कर उनमें आग लगा दी गई।
इसके बाद भीड़ कुछ दूर स्थित सेठ श्याम लाल इंटर कॉलेज पहुंची। यहां पहली मंजिल पर साजिद के जिम का सामान रखा था। उसे उठाकर नीचे फेंक दिया। इसी बीच सूचना पर एसएसपी सुधीर कुमार सिंह फोर्स के साथ पहुंचे। पुलिस ने आठ लोगों को पकड़ लिया। एसएसपी ने बताया कि इंस्पेक्टर सिकंदरा बलवान सिंह की तरफ से मुकदमा लिखा जा रहा है। आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। चौकी इंचार्ज रुनकता जितेंद्र सिंह को लापरवाही पर निलंबित किया गया है। इंस्पेक्टर के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं।
मुस्लिम लड़के संग लापता हुई लड़की के लौटने पर भी बवाल, भीड़ ने आरोपितों के घर लगाई आग
आगरा के रूनकता में एक मुस्लिम लड़के के साथ लापता लड़की के लौटने के बाद भी बवाल मचा है।गुस्सा इस बात पर है कि पुलिस अभी तक जिम संचालक को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
11 अप्रैल की दोपहर आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र के रुनकता से पोस्ट ग्रेजुएशन की एक छात्रा गायब हो गई थी। जिम संचालक साजिद पर उसे गायब करने का आरोप लगा। बुधवार की देर रात पुलिस ने लड़की को ढूंढ लिया। आरोपित जिम संचालक अभी तक फरार है। इस बीच बुधवार को लड़की के कुछ वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुए थे जिसमें उसने मर्जी से जाने की बात कही थी। वीडियो में आरोपित साजिद भी नजर आया था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस एक टीम लड़की की तलाश में दिल्ली भी गई थी। बुधवार देर रात पुलिस ने उसे सिकंदरा क्षेत्र से ही बरामद कर लिया। लड़की के वापस लौट आने के बावजूद मोहल्ले वालों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। शुक्रवार की सुबह इस मामले में पंचायत बैठी। आरोप है कि पंचायत में जुटी भीड़ ने गुस्से में तीन आरोपितों के घरों में आग लगा दी। उस दौरान घरों पर ताले लटके थे। उनके परिवारों का कोई जन मौजूद नहीं था।
हिन्दूवादी संगठन ने किया था थाने का घेराव
जिम संचालक के साथ लड़की के गायब होने के मामले कार्रवाई की मांग को लेकर अखिल भारत हिंदू महासभा ने 12 अप्रैल की रात को थाने का घेराव किया था। महासभा के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को लड़की की बरामदगी के लिए अल्टीमेटम दिया था।
पुलिस ने क्या कहा
इस मामले सिंकदरा थाने के प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह का कहना है कि लड़की की बरामदगी के बाद जरूरी कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। आरोपित और उसके मददगारों की तलाश लगातार जारी है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पांच लाख रुपए ठग चुका
आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र में एक युवक हिंदू युवती को लेकर फरार हो गया। पीड़ित पिता की तहरीर पर थाना पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है। युवक और युवती दोनों एक ही क्षेत्र के निवासी हैं, लेकिन दोनों अलग-अलग समुदाय के हैं। कार्रवाई की मांग को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने जमकर हंगामा किया।
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक हिंदू युवती को मुस्लिम युवक लेकर भाग गया। विरोध में पीड़ित परिवार के साथ हिंदूवादी संगठन ने जमकर बवाल किया। प्रदर्शनकारियों ने नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया। कई घंटे चले हंगामे के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया । पीड़ित पिता का आरोप है कि उसकी बेटी का अपहरण किया गया । घटना सीसीटीवी में कैद है। आरोपित जिम संचालक है।
थाना सिकंदरा क्षेत्र के रुनकता के रहने वाले कारोबारी की 22 वर्षीय पुत्री मथुरा के एक कॉलेज से पोस्ट ग्रेजुएशन कर रही है। रुनकता निवासी साजिद (पुत्र मुगनी कुरैशी) उस पर बदनीयत रखता था। 11 अप्रैल की दोपहर सफेद रंग की कार में वह उसकी पुत्री को लेकर भाग गया। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में रिकार्ड है। पीड़ित पिता ने बताया कि जब उसे इस बारे में पता चला तो पुलिस ने मुकदमा लिखने में आनाकानी की। सूचना हिंदूवादी संगठनों को मिली तो कार्रवाई को लेकर पुलिस और हिंदूवादी संगठन में जमकर तकरार हुई। गुस्साए लोगों ने आगरा-दिल्ली नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया। काफी देर हंगामे के बाद आखिरकार पुलिस ने दो आरोपितों के खिलाफ धारा 364 में मुकदमा दर्ज किया। राष्ट्रीय बजरंग दल के रौनक ठाकुर का कहना है कि मुस्लिम समुदाय हिंदू युवतियों को बहला-फुसलाकर उन्हें प्रेम जाल में फंसा उन्हें ऐसे दोराहे पर लाकर छोड़ देते हैं जहां उनका कोई अपना भी साथ नहीं देता। लव जिहाद के इस मामले को पुलिस गंभीरता से नहीं ले रही है। इसी से विरोध प्रदर्शन करना पड़ा।
युवती से पांच लाख रुपये ठग चुका है आरोपित युवक
रसिया बजरंग दल के रौनक ठाकुर ने बताया कि आरोपित साजिद शातिर है। वह जिस जिम को चलाता है, उसके संचालन को युवती से मोटी रकम ठग चुका है। युवती अच्छे खासे सम्पन्न परिवार से है। प्रेम जाल में फंसाकर युवक उससे पांच लाख की वसूली कर चुका है। इस खेल में एक अन्य लड़की का नाम भी सामने आ रहा है, जोकि कॉन्फ्रेसिंग से युवक और युवती की आपस में बात करवाती थी।
युवती को सफेद कार में लेकर भागा है आरोपित
पीड़ित पिता ने बताया कि बेटी को सफेद कार में ले जाते पड़ोस के लड़के ने देख जानकारी उसे दी । आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज में साजिद के साथ एक अन्य युवक भी उस गाड़ी में बैठकर खंदौली टोल प्लाजा से होकर भागते देखे गए हैं। पुलिस का कहना है कि धारा 364 में मुकदमा दर्ज किया गया है।