लव जिहाद: टाल रही पुलिस,हिंदू वाहिनी के दबाव में मुकदमा
अमेठी में हिंदू लड़की के साथ युवक फरार, हियुवा ने लगाया लव जिहाद का आरोप, पुलिस को दिया अल्टीमेटम
अमेठी में लव जिहाद का मामला सामने आया है, जहां मुस्लिम समुदाय का लड़का हिंदू लड़की को बहला फुसला घर से ले भागा। लड़की के घर से मुस्लिम मजहबी किताबें व मालाएं मिली हैं।
अमेठी 17 अप्रैल। उत्तर प्रदेश के अमेठी मे लव जिहाद मामला सामने आया है। 21 साल की हिन्दू लड़की को मुस्लिम समुदाय का युवक बहला-फुसला कर भाग गया। परिजनों ने हिन्दू युवा वाहनी के नगर अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष के साथ अमेठी कोतवाली पहुंचकर ज्ञापन दे पड़ोसी सलमान पर धर्मपरिवर्तन और लव जिहाद का आरोप लगाया है।
पुलिस को सौंपा ज्ञापन
पूरा मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के रायपुर फुलवारी का है, जहां मुस्लिम युवक ने 16 दिन पहले 21 साल की हिंदू लड़की को बहला फुसला कर भगा ले गया। वहीं लड़की के परिजन ने अमेठी कोतवाली में लिखित शिकायत देकर शिकायत की, लेकिन 16 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। पुलिस हीला हवाली करती रही और लड़की ढूंढी नहीं ।
लड़की के परिजनों ने हिन्दू युवा वाहिनी नगर अध्यक्ष को पूरी समस्या बताई। हिंदू युवा वाहिनी पीड़ित परिजन के साथ अमेठी कोतवाली पंहुची और थाना प्रभारी को ज्ञापन दिया। हिन्दू युवा वाहनी नगर अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने मुस्लिम समुदाय पर लव जिहाद और धर्म परिवर्तन करने का आरोप लगाया ।
लड़की के भाई का मुस्लिम युवक पर आरोप
लड़की के भाई ने बताया कि 15-16 दिन पहले बहन गायब हो गई और पुलिस संदिग्ध पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। सलमान हमारी बहन को बहला फुसला ले गया है।
घर से मुस्लिम धर्म किताबें भी मिलीं, मामला दर्ज, मां बोली – न जाने किस हालत में होगी बेटी
कोतवाली में हंगामा करते हिंदू संगठन।
धार्मिक पुस्तकें भी बरामद की गईं।
21 साल का सलमान ने इसी उम्र की हिंदू लड़की बहला-फुसला धर्म परिवर्तन करने को प्रेरित किया। 16 दिन पहले उसे ले भागा।
विशेष धर्म से जुड़े कुछ नोट्स भी मिले।
धार्मिक किताबें भी युवती को दीं
पीड़िता के भाई विशाल अग्रहरि ने बताया कि सलमान की मां फूला है। साजिश में बहन को इस्लाम की कुछ किताबें दी गईं। युवती की मां मीना कुमारी ने बताया कि उनकी बेटी लापता है। पता नहीं वो किस हालत में होगी।
हिंदू युवा वाहिनी के नगर अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने बताया मामला लव जिहाद और धर्म परिवर्तन का है। डेढ़ साल पहले से यह प्रयास चल रहा था। वे हिंदू लड़कियों को बहला-फुसला मज़हब में शामिल करा रहे हैं। हिंदू औरतों को कुछ विशेष धर्म से जुड़ी किताबें दी गईं । ये अमेठी में कभी नहीं हुआ था इसे रोका जाए। पुलिस को 72 घंटे का समय दिया है लड़की अगर बरामद नहीं हुई तो हिंदू युवा वाहिनी आंदोलन करेंगी।
हिंदू संगठनों ने जताई नाराजगी
तलाश में जुटी विशेष टीमें
पुलिस क्षेत्राधिकारी अर्पित कपूर ने बताया कि रायपुर फुलवारी की पीड़िता ने कोतवाली अमेठी में सूचना दी थी। बेटी को सलमान बहला-फुसला ले गया है। कोतवाली अमेठी ने शुरूआत मे गुमशुदगी दर्ज कर जांच की। अब धारा 366 का अभियोग पंजीकृत किया है। पीड़िता ढूंढने टीमें गठित की गई हैं।
हिंदू युवा वाहिनी के नगर अध्यक्ष ने पुलिस को दी चेतावनी
हिन्दू युवा वाहनी के नगर अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि मामला लव जिहाद और धर्म परिवर्तन का है। डेढ़ साल पहले से उन लोगों का निरन्तर प्रयास चल रहा है कि लड़कियों को बहला फुसला मुसलमान बनाया जाए। इसको लड़की को किताबें दीं, जिसमे कुरान भी थीं। लड़की के कमरे से धर्म परिवर्तन की किताबें और तस्बीह मिली । लड़की को रोजा रखने को कहा गया। लड़की के घर वालों ने मना किया तो लड़की लेकर भाग गए। हमने पुलिस को 72 घण्टे का समय दिया है। लड़की बरामद नहीं हुई तो आंदोलन होगा।
लव जिहाद का आरोप लगा सड़क पर उतरी हिंयुवा
14 : अमेठी : कोतवाली में हिन्दु युवा वाहिनी कार्यकर्ता को समझाते प्रभारी निरीक्षक।
कोतवाली क्षेत्र में धर्म परिवर्तन एवं लव जिहाद का मामले पर हिंदू युवा वाहिनी संगठन महामंत्री अभिमन्यु उपाध्याय, जिला मंत्री सोनू कसौधन ब्लॉक अध्यक्ष अरुण सरोज व रामसिंह एवं नगर अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, भाजयुमो जिलाध्यक्ष विषुव के नेतृत्व में सड़क पर उतर आए। हिंदू युवा वाहिनी संगठन ने प्रभारी निरीक्षक उमाकांत शुक्ल को कहा कि क्षेत्र में हुई घटना का खुलासा एवं दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।
खुलासा नहीं होने पर 72 घंटे बाद संगठन आंदोलन होगा। पीड़ित बालिका के पिता ने प्रभारी निरीक्षक को शिकायती पत्र दिया कि 31 मार्च को उनकी पुत्री को मोहल्ले का युवक सलमान बहका ले गया है।
युवक की बहन एक अन्य मुस्लिम सहेली के साथ अक्सर बेटी से मिलने आया करती थी। कुछ समय से उनकी पुत्री पर अचानक इस्लाम का प्रभाव दिख रहा था। प्रेम के झांसे में जबरन धर्म परिवर्तन और लव जिहाद की साजिश हुई। पीड़ित परिवार ने बताया कि बहकावे में आई पुत्री घर के आभूषण, बैंक पासबुक एवं दस हजार रुपये नकद ले गई है।
पीड़ित परिवार ने बताया है कि बेटी के कमरे मेंं इस्लामी किताबें मिली है । वे लोग अंदर ही अंदर धर्म परिवर्तन की साजिश रच रहे थे। पीड़ित ने पुत्री की बरामदगी एवं आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की। मामला शनिवार को तेजी से वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया। पुलिस आश्वासन पर आंदोलित कार्यकर्ता शांत हुए।
टीम की रहीं आरोपितों की तलाश
सीओ अर्पित कपूर ने माना कि पीड़ित परिवार ने पूर्व में सूचना दी थी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच की। जांच बाद आरोपित के विरुद्ध 366 आईपीसी में केस दर्ज हुआ है। बालिका की बरामदगी तथा आरोपितों की गिरफ्तारी को कई टीमें लगाई गई हैंं।