लव जिहाद:3पर्वतीय बच्चियों के रेपिस्टों साहिल,एहतेशाम,अरशद को जेल

चमोली की सगी बहनों का देहरादून में रेप, दो मोटर मैकेनिक गिरफ्तार – Dehradun Girl Rape


Two Minor Girl Rape in Dehrauun देहरादून में दो सगी बहनों के साथ रेप करने वाले दो मुस्लिम युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपित पेशे से मोटर मैकेनिक हैं जिन्होंने दोनों बहनों को प्रेमजाल में फंसाया, फिर उनकी अस्मत लूटी.

देहरादून 15 मई 2024 :चमोली की रहने वाली दो नाबालिग बहनों का देहरादून में रेप का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने उन्हें भगाकर ले जाने और रेप करने वाले दो आरोपितों को सहस्रधारा रोड से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपितों को कोर्ट में पेश कर जेल पहुंचाया दिया है. वहीं, नाबालिगों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.
चमोली जिले की रहने वाली हैं बहनें : पुलिस के मुताबिक, चमोली जिले की रहने वाली दो सगी बहनें देहरादून के राजपुर क्षेत्र में रहती हैं. उनके माता-पिता की कुछ साल पहले मौत हो चुकी है. इनमें छोटी बहन की उम्र करीब 14 साल है. जबकि, बड़ी की उम्र 16 साल है. वे यहां अपनी बड़ी बहन की ससुराल आईं हुईं थीं। आरोप है कि कुछ दिन पहले संपर्क में आये अहतसाम (निवासी आजाद नगर कॉलोनी (उम्र 21 वर्ष) ने छोटी बहन से बातचीत शुरू की. परिवार के बारे में और जानकारी जुटा कर आरोपित ने उसकी बड़ी बहन से अपने परिचित साहिल (हाल निवासी चूना भट्ठा मूल निवासी कांधला, मुजफ्फरनगर (उम्र 26 वर्ष) का परिचय करा दिया.
बताया जा रहा है कि बीती 12 मई को दोनों बहनें किसी काम से घर से बाहर गई थी, लेकिन काफी समय बीतने के बाद भी वापस नहीं लौटी. ऐसे में नाबालिग बहनों के परिजनों ने पुलिस में लिखित शिकायत दी. लिखित शिकायत के आधार पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा लिखा.राजपुर थाना प्रभारी पीडी भट्ट ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी और नाबालिग बहनों को जल्दी ढूंढने को पुलिस की एक टीम का गठन किया गया. पुलिस की टीम ने सीसीटीवी, मोबाइल सर्विलांस और सूचना तंत्र की सहायता से दोनों बहनों को सहस्रधारा से ढूंढ लिया गया. दोनों युवक बच्चियों को यहां से कहीं ओर ले जाने की फिराक में थे।
मोटर मैकेनिक साहिल और अहतसाम गिरफ्तार: वहीं, दोनों बहनों को भगाने वाले 2 आरोपित साहिल और अहतसाम को भी गिरफ्तार कर लिया गया. पीड़ित बहनों ने युवकों पर रेप करने की बात कही, जिस पर भारतीय दंड संहिता की धारा 376 और पॉक्सो एक्ट की बढ़ोतरी की गई. आरोपित युवक मोटर मैकेनिक हैं. एस ओ पीड़ी भट्ट के अनुसार उनके खिलाफ राजपुर थाना पुलिस ने पॉक्सो और दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।

Snapchat से शुरू हुई बातचीत, फिर अपहरण और बलात्कार… हरिद्वार मिला अरशद, नाबालिग हिन्दू लड़की को लेकर जगह बदलता रहा

नाबालिग हिन्दू लड़की का अपहरण और रेप करने वाले अरशद (दाएँ) को देहरादून पुलिस ने गिरफ्तार किया

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक और ‘लव जिहाद’ का मामला सामने आया है। यहाँ एक नाबालिग हिन्दू लड़की का मुस्लिम युवक ने अपहरण कर रेप किया। आरोपित अरशद रुड़की का है। पीड़िता को हरिद्वार जिले के कलियर इलाके में भी ले जाया गया था। यह इलाका कलियर पिरान की दरगाह के नाम से चर्चित है। 22 अप्रैल, 2024 को पुलिस ने पीड़िता को ढूंढ अरशद को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जाँच की जा रही है।

मामला देहरादून के थाना क्षेत्र नगर कोतवाली का है। मूल रूप से उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रवासी पीड़िता स्कूल की छुट्टियों में देहरादून आई थी। यहाँ पीड़िता के चाचा प्राइवेट नौकरी करते हैं। 20 अप्रैल, 2024 की रात को अरशद ने देहरादून से पीड़िता का अपहरण कर लिया। वह नाबालिग को ले इधर उधर  घूमता रहा। इस बीच पीड़िता के घर से अचानक लापता होने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। पहले जान-पहचान वालों से बात की गई। लड़की नहीं मिली तो पुलिस में सूचना दी गई।

पुलिस ने फौरन इस केस की FIR लिख नाबालिग की खोजबीन शुरू की। पीड़िता का फोन बंद होने से खोजबीन में दिक्कत आई। देहरादून पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से आखिरकार अरशद की लोकेशन खोज निकाली। वह हरिद्वार जिले के कलियर इलाके में मिली। कलियर क्षेत्र अलाउद्दीन अली अहमद ‘साबिर’ की दरगाह नाम से जाना जाता है। देहरादून पुलिस ने फ़ौरन कलियर पुलिस से सम्पर्क किया। छापा मारकर अरशद पकड़ लिया गया। नाबालिग पीड़िता भी अरशद के साथ मिली।

शुरुआती पूछताछ से मिली जानकारी के मुताबिक, अरशद और पीड़िता की बातचीत स्नैपचैट एप पर शुरू हुई। इसी बातचीत में पीड़िता ने उसे पहाड़ी इलाके से देहरादून आने की सूचना दी थी। तब तक घात लगाए अरशद ने देहरादून में लड़की की मौजूदगी पाते ही उसका अपहरण कर लिया। अरशद पर पीड़िता से रेप का भी आरोप है। पुलिस ने इस मामले में अरशद पर IPC की धारा 363, 366, 376 और पॉक्सो एक्ट के सेक्शन 5 (L)/6 में कार्रवाई की है।

अपनी जाँच में पुलिस यह भी पता करने का प्रयास कर रही है कि इस वारदात को अंजाम देने में अरशद अकेला था या किसी और उन भी उसका सहयोग किया था। पीड़िता के परिजनों को सूचना भेज दी गई है। नाबालिग पीड़िता का मेडिकल परीक्षण और काउंसिलिंग भी करवाई जा रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपित को रूहानी मस्जिद के पास से पास से दबोचा गया है।

TAGGED:TWO SISTER RAPED DEHRADUN
CHAMOLI GIRL RAPED DEHRADUN
चमोली की बहनों का देहरादून में रेप
देहरादून किशोरी का दुष्कर्म
DEHRADUN GIRL RAPE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *