लव जिहाद:मौ. सलीक ने एडवोकेट लक्की राणा बन हिंदू लड़की की जिंदगी की बर्बाद
उत्तराखंड में एक और लव जिहाद का मामला, आरोपित गिरफ्तार कर सलाख़ों के पीछे. मोहम्मद सलीक लक्की राणा बन देता रहा युवती को सगाई तक धोखा
देहरादून 17 जून:उत्तराखंड में लव जिहाद और धर्मांतरण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला राजधानी देहरादून के कैंट क्षेत्र से सामने आया है. जहां उत्तर प्रदेश बिजनौर निवासी मोहम्मद सलीक नाम के युवक ने लक्की राणा (पुत्र दिनेश राणा) बनकर पहले देहरादून निवासी एक युवती से इंस्टाग्राम में पहचान छुपाकर दोस्ती की.फिर शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक संबंध भी बनाए. ऐसे में मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़िता की शिकायत के आधार पर प्रारंभिक जांच के उपरांत आरोपित को पुलिस ने सहारनपुर से गिरफ्तार कर भारतीय दंड संहिता की धारा 376, 419, 420 में जेल भेज दिया.
युवती के अनुसार सादिक के भाई ने भी हैप्पी राणा नाम से उसकी बहन से दोस्ती की। उसके अश्लील फोटो बनाकर वायरल करने की धमकी दी। सादिक ने भी इसी प्रकार की धमकियां युवती को देना शुरू कर दिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि शनिवार को युवक को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से दो आधार कार्ड मिले हैं। एक में लक्की राणा और दूसरे में मोहम्मद सादिक नाम लिखा हुआ है। पुलिस इनकी जांच कर रही है।
आपत्तिजनक वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल भी करता रहा आरोप
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश बिजनौर निवासी मोहम्मद सलीक उर्फ लक्की राणा ने न सिर्फ अपनी पहचान छुपाकर इंस्टाग्राम के जरिए दोस्ती कर हिंदू समाज की लड़की को अपने प्रेम के जाल में फंसाया. बल्कि खुद को एक वकील बताकर उसके परिवार से तालमेल कर सगाई तक कर डाली. इसके बाद चार नवंबर को शादी होनी थी लेकिन ऐन मौके पर आरोपित की सच्चाई सामने आने के बाद पीड़िता ने अपने साथ हुए धोखेबाजी को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज की. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित को संगीन धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार आरोपित युवक अपने साथ युवती को आपत्तिजनक वीडियो और फोटो दिखाकर भी ब्लैकमेल कर रहा था.
आधार कार्ड में भी अलग-अलग नाम
जानकारी के मुताबिक संगीन आरोपों में गिरफ्तार कर जेल भेजे गए मोहम्मद सादिक की बदनियती और आपराधिक मानसिकता इसी से पता चलती है कि उसने असली और नकली नामों से आधार कार्ड भी बनाए हुए हैं. एक आधार कार्ड आईडी में मोहम्मद सादिक और दूसरे में लक्की राणा नाम दर्शाया गया है.
Love Jihad in Uttarakhand: खुद को हिंदू बता सगी बहनों को प्रेमजाल में फंसाया, बड़े भाई ने एक से किया दुष्कर्म
युवतियों का विश्वास बनाए रखने के लिए आरोपित हाथ में लाल कलावा बांधे रखते थे और मुस्लिमों को बुरा-भला भी कहते थे। मामला तब खुला जब आरोपित ने पंडितवाड़ी क्षेत्र में फ्लैट किराए पर लेने के लिए मकान मालिक को ऑनलाइन भुगतान किया।
दून में लव जिहाद का एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है
बिजनौर निवासी दो मुस्लिम भाइयों ने दून में दो सगी हिंदू बहनों को प्रेमजाल में फंसाया
हाथ में बांधते थे कलावा, जानबूझकर मुस्लिमों को कहते थे बुरा-भला, बड़ा भाई एडवोकेट गिरफ्तार
आरोपित दून कचहरी में कर रहा था प्रैक्टिस, उसके पिता बिजनौर में शासकीय अधिवक्ता
दून में लव जिहाद का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बिजनौर (उत्तर प्रदेश) निवासी दो मुस्लिम भाइयों ने खुद को हिंदू बताकर दो सगी बहनों को प्रेमजाल में फंसाया। इनमें बड़े भाई ने शादी का झांसा देकर एक युवती से दुष्कर्म भी किया। आरोपित देहरादून कचहरी में एक अधिवक्ता के साथ बतौर जूनियर एक वर्ष से प्रैक्टिस कर रहा है, जबकि उसका छोटा भाई बांग्लादेश से एमबीबीएस कर रहा।
युवतियों का विश्वास बनाए रखने के लिए आरोपित हाथ में लाल कलावा बांधे रखते थे और मुस्लिमों को बुरा-भला भी कहते थे। मामला तब खुला, जब आरोपित ने पंडितवाड़ी क्षेत्र में फ्लैट किराए पर लेने के लिए मकान मालिक को ऑनलाइन भुगतान किया। इसमें उसका असली मुस्लिम नाम सामने आ गया, जबकि मकान मालिक को उसने खुद को हिंदू बताया था।
पिता बिजनौर में सहायक शासकीय अधिवक्ता
मकान मालिक ने पुलिस को शिकायत दी तो कड़ी-दर-कड़ी परतें खुलती गईं। आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपित के पिता बिजनौर में सहायक शासकीय अधिवक्ता बताए जा रहे हैं। छोटा भाई अभी बांग्लादेश में है। पुलिस ने उसे बयान देने बुलाया है।
इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी दोस्ती
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डीआईजी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि युवती की शिकायत पर कैंट पुलिस ने मोहम्मद सालिक ( उर्फ लक्की राणा निवासी मोहल्ला चाश्रीं, झालू बस स्टैंड के पास, जिला बिजनौर) को गिरफ्तार कर लिया गया। युवती ने अपनी शिकायत में बताया कि सात माह पूर्व इंस्टाग्राम के जरिए उसकी दोस्ती लक्की राणा नाम के युवक से हुई थी।
शादी का झांसा देकर कई बार किया दुष्कर्म
लक्की ने खुद को अधिवक्ता बताकर धीरे-धीरे युवती को प्रेमजाल में फंसा लिया। इस दौरान लक्की ने युवती को शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म भी किया और निजी पलों के फोटो व वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिए।
लक्की ने इस दौरान युवती व उसके स्वजन को अपने माता-पिता से मिलाया और उन्होंने भी अपना परिचय हिंदू नाम से दिया। दोनों परिवारों की रजामंदी से इसी वर्ष चार अक्टूबर को सगाई करने की तिथि तय कर दी गई।
मामले का राजफाश तब हुआ, जब एक सप्ताह पूर्व लक्की राणा ने पंडितवाड़ी क्षेत्र में फ्लैट किराए पर लिया। जहां एडवांस किराए के रूप में उसने मकान मालिक को ऑनलाइन भुगतान किया। यहां उसका असली नाम मोहम्मद सालिक सामने आया, जबकि मकान मालिक को उसने लक्की राणा ( पुत्र दिनेश राणा निवासी बिजनौर) के नाम पर बना पहचान-पत्र उपलब्ध कराया था।
मकान मालिक को जब शक हुआ तो उन्होंने कैंट थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने लक्की को थाने बुलाकर पूछताछ की तो पहले तो वह गोलमोल जवाब देता रहा, लेकिन जब पुलिस ने बिजनौर में सत्यापन कराया तो उसके मुस्लिम होने और खुद को हिंदू बताकर युवती को फंसाने का पूरा भेद खुल गया। पुलिस ने जब युवती को इस संबंध में बताया तो वह भी हैरान रह गई। युवती की लिखित शिकायत पर पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध धोखाधड़ी व दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
साथ में देखी द-केरला स्टोरी
आरोपित मोहम्मद सालिक ने कुछ दिन पूर्व दोनों बहनों को सिनेमाघर में द-केरला स्टोरी फिल्म भी दिखाई। युवती ने बताया कि इस दौरान सालिक ने मुस्लिमों को जमकर बुरा-भला कहा और कहा कि यह लोग इसी तरह से हिंदू लड़कियों को जाल में फंसाते हैं।
सालिक ने युवती के गहने एक फाइनेंस कंपनी में गिरवी रखकर एक लाख रुपये भी अपने पास रख लिए। उसने दो आधार कार्ड बनाए हुए थे जिसमें एक में नाम लक्की राणा (पुत्र दिनेश राणा) था, जबकि दूसरे में मोहम्मद सालिक (पुत्र सलीम अख्तर) दर्ज था। पता और आधार-कार्ड नंबर दोनों में एक ही था।