दून में लव जिहाद:धर्म छिपा इज्जत-पैसा लूटने वाले मौ. अखलाक को जेल

POLICE ARRESTED THE ACCUSED WHO RAPED A GIRL IN DEHRADUN FROM HARYANA
धर्म बदलकर युवती की इज्जत से खेलने वाला गिरफ्तार, पुलिस ने हरियाणा से दबोचा

धर्म बदलकर देहरादून की युवती से शारीरिक संबंध बनाने वाला आरोपित को देहरादून पुलिस ने हरियाणा के पलवल से गिरफ्तार कर लिया है.

देहरादून20मई।  शादी का झांसा देकर और अपना असली नाम छिपाकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाने और पीड़िता के 5 लाख रुपए हड़पने वाले आरोपित को कोतवाली पुलिस ने हरियाणा के पलवल से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपित को न्यायालय में पेशकर न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार सुद्धोवाला देहरादून भेज दिया है. आरोपित पर युवती का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का भी आरोप है.

ये है पूरा मामला

17 मई को पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह ढालीपुर (विकासनगर) की रहने वाली है और देहरादून के एक इलाके में रहकर नौकरी कर रही है. युवती की मुलाकात साल 2019 में फेसबुक के जरिए मनोज नाम के व्यक्ति से हुई थी. मनोज ने खुद को जीडी गोयनका यूनिवर्सिटी का छात्र बताया था. युवती और मनोज के बीच फेसबुक के जरिए बातचीत होनी शुरू हो गई और मनोज ने धीरे-धीरे युवती को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया. इसके बाद युवती से मिलने के लिए मनोज युवती के किराए के कमरे पर देहरादून आया और इस दौरान मनोज ने कई बार शारीरिक संबंध बनाए.

युवती ने जब भी शादी की बात की तो मनोज का कहना था कि जब पढ़ाई पूरी हो जाएगी तब शादी करेंगें और इस तरह पढ़ाई पूरी करने के बाद शादी करने का वादा करके कई बार शारीरिक संबंध बनाए. इस दौरान मनोज ने युवती से कई बार ऑनलाइन माध्यम से अलग-अलग फोन नंबरों पर जरूरतों को पूरा करने के लिए या फिर अपनी तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर रुपयों की मांग की. जब युवती को पता चला कि मनोज की तबीयत खराब है तो वह खुद हालचाल पूछने के लिए 14 सितंबर 2020 को गुरुग्राम हरियाणा पते पर पहुंच गई. वहां पहुंचने पर युवती को पता चला कि मनोज का असली नाम मोहम्मद अखलाख है. अखलाख पलवल के मेडिकल स्टोर में काम करता है.

अश्लील वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल किया

इसके बाद युवती ने आरोपित से संबंध खत्म कर दिए. एक दिन अचानक आरोपित मनोज युवती के देहरादून वाले कमरे में आ पहुंचा. आरोपित ने युवती को उसके आपत्तिजनक वीडियो दिखाए और शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया. ऐसा नहीं करने पर आरोपित ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी. इसके साथ ही उनसे वीडियो को जरिया बनाकर उससे 5 लाख रुपए भी हड़प लिए.

पुलिस शिकायत में युवती ने बताया था कि आरोपित ने उस पर धर्म परिवर्तन के लिए भी दबाव बनाया. पीड़िता की लिखित शिकायत पर पुलिस ने 17 मई को आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.थाना नगर कोतवाली प्रभारी विद्याभूषण नेगी ने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम गठित कर आरोपित की गिरफ्तारी के लिए टीम पलवल हरियाणा भेजी गई, जहां पर पुलिस ने आरोपित अखलाख को कस्बा हथीन, थाना हथीन, जिला पलवल हरियाणा से गिरफ्तार किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *