गोपालगंज लव जिहाद: एडमिशन में मदद का लालच देने वाला समीर सहगल निकला तबरेज
बिहार गोपालगंज लव जिहाद, प्रेमजाल में फंसाकर युवती के साथ दुष्कर्म; मतांतरण का प्रयास
गोपालगंज में लव जिहाद का मामला सामने आया है। पहले एक मुस्लिम युवक ने नाम बदलकर हिंदू युवती को प्रेमजाल में फंसाया। फिर भरोसे में लेकर उसे पश्चिम बंगाल लेकर जाने के बाद उसके साथ दुष्कर्म कर डाला। इसी बीच अश्लील तस्वीर मोबाइल में कैद कर ली। इसके बाद भयादोहन करते हुए कई बार दुष्कर्म किया।
गोपालगंज के नगर थाना क्षेत्र में लव जिहाद का मामला सामने आया है
मुख्य बिंदु
1-पीड़ित युवती ने नगर थाने में कराई प्राथमिकी, पुलिस आरोपित समीर सहगल उर्फ तबरेज को तलाश रही
2-युवक व उसके स्वजन कमरे में बंदकर जबरन नमाज अदा करने व कुरान पढ़ने का बना रहे थे दबाव
3-तीन बार युवती गर्भवती हुई तो अस्पताल में आलिसा खातून नाम लिखवा कराया गर्भपात
गोपालगंज 14 दिसंबर 2024 । नगर थाना क्षेत्र में लव जिहाद का मामला सामने आया है। पहले एक मुस्लिम युवक ने नाम बदलकर हिंदू युवती को प्रेमजाल में फंसाया। फिर भरोसे में लेकर उसे पश्चिम बंगाल लेकर जाने के बाद उसके साथ दुष्कर्म कर डाला। इसी बीच अश्लील तस्वीर मोबाइल में कैद कर ली। इसके बाद भयादोहन कर कई बार दुष्कर्म किया।
युवती ने नगर थाने में जाकर आपबीती सुनाई
युवती को उसकी असलियत पता लगा तो युवक मतांतरण कर विवाह का दबाव देने लगा। प्रेम का स्वांग रचकर इस धोखे से हतप्रभ युवती ने नगर थाने में जाकर आपबीती सुनाई। इसके बाद पुलिस ने प्राथमिकी लिखी है। साथ ही आरोपित की गिरफ्तारी को छापेमारी अभियान चला रही है।
जानकारी के अनुसार, करीब चार साल पूर्व नगर थाना क्षेत्र की एक ग्रामीण युवती पढ़ाई के सिलसिले में शहर के जंगलिया मोहल्ले गई। यहां एक निजी स्कूल संचालक महम्मदपुर थाना क्षेत्र के अमरपुरा गांव निवासी समीर सहगल उर्फ तबरेज आलम ने उसे बेहतर शिक्षा दिलाने का झांसा दिया। भरोसा देते हुए अपना नाम बदलकर उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया।
साथ ही उसे पढ़ाई के सिलसिले में बुलाकर अपने साथ पश्चिम बंगाल के कोलकाता में लेकर चला गया। वहां एक घर में उसने जबरन दुष्कर्म किया। साथ ही तबरेज ने उसकी अश्लील तस्वीर ले ली। इसके बाद वह हमेशा युवती को तस्वीर दिखाकर उसके साथ दुष्कर्म करने लगा। इस दौरान तीन बार युवती गर्भवती हो गई।
युवती ने जाकर आपबीती सुनाई
युवती का नाम आलिसा खातून अस्पताल में लिखवाने के बाद उसका गर्भपात कराया। इस दौरान युवती को पता चला कि युवक दूसरे धर्म का है। फिर युवती ने विरोध करना शुरू कर दिया। इसके बाद तबरेज युवती को अपने साथ लेकर उसे अपने किराये के मकान शहर के जंगलिया वार्ड संख्या 18 में लेकर आ गया। यहां युवती का जबरन मतांतरण कराने का प्रयास युवक व उसके स्वजन ने शुरू कर दिया।
प्रेमी के साथ घर से 700 km दूर लिव इन में रह रही थी युवती, तभी हुआ कुछ ऐसा… युवक के सोते ही झट से भागी अपने घर
दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और दोनों एक साथ कोलकाता में जाकर रहने लगे. लॉकडाउन के समय से जंगलिया मोहल्ले में आकर रहने लगे थे.
गोपालगंज में लव जिहाद की सनसनीखेज घटना सामने आई है. निजी स्कूल के संचालक तबरेज आलम नाम के युवक ने हिंदू लड़का बनकर लड़की को प्रेम जाल में फंसाया और फिर शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया. इसके बाद लड़की पर जबरन धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बनाया गया. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने पीड़िता के बयान पर नगर थाने में एफआईआर दर्ज की है. पीड़िता के बयान पर महम्मदपुर थाने के अमरपुरा गांव के रहनेवाले तबरेज आलम समेत सात लोगों को नामांकित किया गया है.
पीड़िता ने कई गंभीर आरोप लगाये
पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. हालांकि सभी आरोपी घर छोड़कर फरार बताये जा रहे हैं. एसडीपीओ सदर प्रांजल ने बताया कि पीड़िता ने कई गंभीर आरोप लगाये हैं. मेडिकल जांच के लिए भेजा जा रहा है और न्यायालय में पीड़िता का बयान भी दर्ज कराने के लिए प्रक्रिया शुरू किया गया है. एसडीपीओ ने कहा कि मामला रेप का है और पहले का है, इसलिए एक-एक बिंदु पर जांच कर एक्शन लिया जाएगा. वहीं, हिंदू संगठनों ने लव जिहाद की घटना पर पुलिस से तुरंत कार्रवाई की मांग की है.
एडमिशन कराने के नाम पर अपने जाल में फंसाया
मिरअलीपुर के एक प्राइवेट स्कूल के संस्थापक तबरेज आलम के पास पीड़िता बीएससी नर्सिंग में एडमिशन कराने के लिए गयी थी. तबरेज ने स्कूल चलाने के साथ कई व्यवसायिक एवं नर्सिंग कोर्स में एडमिशन कराने का होर्डिंग भी लगाया था. यहां उसने समीर सहगल बनकर पीड़िता से बात की और अपने प्रेम जाल में फंसाकर फ्रेमकिंग में दाखिला दिला दिया. यहीं से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और दोनों एक साथ कोलकाता में जाकर रहने लगे. लॉकडाउन के समय से जंगलिया मोहल्ले में आकर रहने लगे थे.
नमाज व कुरान पढ़ने का रोजाना दबाव बनाते थे
आरोप है कि तबरेज आलम और उसके घरवालों ने पीड़िता को जंगलिया मोहल्ले में एक मकान में कैद कर दिया. नमाज और कुरान पढ़ने का रोजाना दबाव बनाया जाता था. विरोध करने पर उसे प्रताड़ित किया गया था. यह प्रताड़ना पिछले पांच साल चली. युवती के परिजनों को इसकी भनक नहीं थी. न ही बेटी के साथ हुए इतने बड़े कांड की जानकारी थी. एक दिन पीड़िता ने हिम्मत बांधी और पूरे परिवार के सोने के बाद वह अपने घर भाग आई और महिला हेल्पलाइन को पूरी जानकारी दी. हेल्पलाइन में पीड़िता तीन दिन रही. घटना की जानकारी होने पर पुलिस के वरीय अधिकारियों ने संज्ञान में लिया और एफआइआर का आदेश दिया.
आरोप है कि नमाज अदा करने व कुरान पढ़ने का दबाव बनाया जाने लगा तो युवती ने इसका विरोध किया। इसके बाद उसे एक कमरे में बंदकर रखा गया। खाना भी नहीं दिया जा रहा था। यातनाओं से तंग युवती जैसे-तैसे कमरे से बाहर निकल कर नगर थाने पहुंची और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दे कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस ने शनिवार को पीड़ित युवक की स्वास्थ्य जांच कराई और कार्रवाई करने में जुट गई।
पुलिस युवती के सभी आरोप की जांच कर रही है। पुलिस की एक टीम आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।- प्रांजल, सदर एसडीपीओ