लव जिहाद:इंस्टाग्राम पर वसीम बना राहुल,हिंदू महिला से 3लाख ठगे,रेप, कन्वर्जन

इंस्टाग्राम पर विधवा से राहुल बनकर मिला वसीम,होटल में रेप,धमकी दे धर्मांतरण कराया:UP पुलिस ने किया गिरफ्तार

राहुल बन वसीम ने हिंदू महिला को फँसाया (फोटो साभार: हापुड़ पुलिस)

हापुड़ 24 जुलाई 2024 । उत्तरप्रदेश की हापुड़ पुलिस ने हाल में लव जिहाद के आरोपित वसीम मलिक को गिरफ्तार किया है। वसीम पर आरोप है कि उसने मुंबई की एक विधवा महिला को अपने जाल में राहुल बनकर फँसाया, फिर रेप करके उसकी वीडियो बनाई और उसके बाद मस्जिद में ले जाकर उसका धर्मांतरण करवा दिया।

दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, महिला का परिचय वसीम मलिक से इंस्टाग्राम पर हुआ। वसीम ने महिला को फ्रैंड रिक्वेस्ट भेजते हुए अपनी पहचान राहुल बताई और दोनों में बातचीत शुरू हो गई। उसकी इंस्टा आईडी ब्लैक कमांडो नाम से थी। महिला की वसीम से बातचीत आगे बढ़ी तो वो उससे मिलने बाबूगढ़ पहुँची।

आरोपित यहाँ उसे एक होटल ले गया और उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला महिला का दुष्कर्म किय़ा और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे उसे लेकर दिल्ली आ गया। दिल्ली जामा मस्जिद में महिला का धर्मांतरण करा उससे निकाह कर लिया।

वसीम का सब कुछ जानने पर महिला ने केस पुलिस में दर्ज कराया। शिकायत में पश्चिमी महाराष्ट्र के अन्ना मुकादम क्षेत्र की विधवा महिला ने बताया कि उसके पति का देहांत वर्ष 2015 में हो गया था। उस समय वो सात माह की गर्भवती थी। बाद में उसे बेटी हुई। माँ-बेटी दोनों साथ रहते थे लेकिन कुछ साल पहले वसीम से मिलने पर सब बदल गया। धर्मांतरण बाद उसका नाम आयशा करवाया गया।
वसीम उसको लेकर गौतम बुद्ध नगर के बरौला में रहने लगा। उसने पीड़िता की पुत्री पर भी दबाव बनाया कि वो भी इस्लाम कबूले। पीड़िता के अनुसार,वसीम अब तक उससे 3 लाख रुपए हड़प चुका। मामले में पीड़िता ने थाने में लिखित दी। आरोपित के विरुद्ध केस दर्ज करके उसे गिरफ्तार किया गया। हापुड़ पुलिस के अनुसार उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 328, 376,506,420 में मुकदमा है। मामले में दो बार भागे हुए हैं जिनकी तलाश है। इसके अलावा उस पर उत्तर प्रदेश धर्म परिवर्तन अधिनियम सम्बन्धित धारा भी लगाई गई है।

TOPICS,:Love JihadMumbaiUttar Pradeshhapurvasimrshulउत्तर प्रदेशमुंबईलव जिहाद हापुड़ उप्र धर्म परिवर्तन अधिनियम वसीम, राहुल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *