लव जिहाद: दूसरी शादी को जैन युवती अजमेर ले जाते पकड़ा गया बाल बच्चेदार आतिफ
बजरंग दल ने मुस्लिम लड़के-जैन लड़की को ट्रेन से उतारा:शादी करने अजमेर जा रहे थे; लड़का शादीशुदा, युवती भी पहले लव मैरिज कर चुकी है
उज्जैन 15 जनवरी। शादी करने अजमेर जा रहे मुस्लिम लड़के और जैन लड़की को बजरंग दल ने उज्जैन स्टेशन पर ट्रेन से उतार लिया। दोनों पहले से शादीशुदा हैं। लड़की ने लव मैरिज की थी। दोनों इंदौर के पास महू से गुरुवार शाम उज्जैन आए। यहां से शुक्रवार को अजमेर जाने वाली ट्रेन में बैठ गए। ट्रेन चलने से पहले बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने दोनों को उतार लिया। कार्यकर्ताओं ने पहले लड़के की पिटाई की फिर पुलिस को सौंप दिया। लड़की को उसके मां-बाप के हवाले कर दिया है।
पकड़े गए आतिफ का एक बच्चा भी है। लड़की ने बताया कि वह फेसबुक के जरिए आतिफ के टच में आई। वह एक प्राइवेट स्कूल में अकाउंट्स का काम देखती है। बजरंग दल जिला सह संयोजक पिंटू कौशल ने बताया कि हमें दोनों के चोरी-छिपे अजमेर भागकर शादी करने की जानकारी मिली थी। भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस के बी-1 कोच से दोनों को उतार लिया। युवती के माता-पिता को फोन कर बुलाया और उनके सुपुर्द कर दिया।
पति ने आने से मना किया
युवती संक्रांति पर मां की तबीयत खराब होने का कहकर मायके गई थी। जब पति को उसकी हकीकत पता चली तो उसने उज्जैन आने से मना कर दिया। तब बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने उसके मां-बाप को फोन कर बुलाया। सुबह करीब 4 बजे उनके सुपुर्द किया।
माता-पिता को देखते ही माफी मांगने लगी
जैसे ही युवती के माता-पिता महू से उज्जैन पहुंचे, वह उनसे माफी मांगने लगी। कहा- उसे आतिफ ने झूठ बोलकर फंसाया। अजमेर वाले बाबा के कई चमत्कार बताए और कहा कि वहीं शादी करेंगे। युवती और उसके पेरेंट्स ने पुलिस में शिकायत नहीं की। वे सीधे महू चले गए।