लव जिहाद: अजय बनकर अब्दुल सलाम ने नेपाली हिंदू लड़की की कर दी जिंदगी बर्बाद, गिरफ्तार
Muzaffarnagar News Ajay Alias Abdul, Who Married After Hiding His Religion, Arrested
धर्म छिपाकर शादी करने का आरोपित अजय उर्फ अब्दुल गिरफ्तार, आठ पर हुआ था मुकदमा
मुजफ्फरनगर 09 अप्रैल 2024. मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना धर्म छिपाकर नेपाली युवती से शादी, दुष्कर्म और मारपीट के मामले में आरोपित अजय उर्फ अब्दुल सलाम को पुलिस ने जौला गांव से गिरफ्तार कर लिया।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मूलरूप से नेपाल और वर्तमान में दक्षिणी दिल्ली में रह रही युवती ने बुढ़ाना कोतवाली में अजय उर्फ अब्दुल सलाम सहित आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। युवती का आरोप है कि जौला के अब्दुल सलाम ने अपना नाम अजय बताकर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। शादी का दबाव बनाने पर वर्ष 2019 में दोनों की आर्य समाज में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार शादी हो गई थी।
आरोप लगाया है कि उसका पति अब्दुल सलाम व उसके परिवार वाले उसका उत्पीड़न करते हैं। पीड़िता ने अब्दुल सहित बुढ़ाना कोतवाली में आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करवाया है।
इंस्पेक्टर आनंद देव मिश्र ने बताया कि पुलिस ने अजय उर्फ अब्दुल सलाम को जौला गांव से गिरफ्तार किया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। इंस्पेक्टर ने बताया कि घटना की हर बिंदु की जांच की जा रही है।
Muzaffarnagar Nepal Resident Girl Love Jihad Victim Threatened To Kill Daughter And Conversion Case Registered Against Eight
नेपाल की युवती को बनाया लव जिहाद का शिकार, बेटी की हत्या और मतांतरण की दी धमकी, 8 लोगों पर केस मुजफ्फरनगर के थाना बुढाना में जौला निवासी आठ लोगों के विरुद्ध सह धर्म परिवर्तन सहित गंभीर आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है। मुकदमा दर्ज कराने वाली नेपाली युवती ने आरोप लगाया कि एक युवक ने अपना धर्म छिपाकर उससे शादी की। मुजफ्फरनगर के जोला गांव के युवक पर गंभीर आरोप लगा है।
मुजफ्फरनगर के गांव जौला निवासी एक व्यक्ति पर नेपाली महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित महिला ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल कर आरोप लगाया कि अजय नाम बता कर एक मुस्लिम युवक ने उसे प्रेम जाल में फंसाया और शादी कर ली। वास्तविकता का पता करने पर पीड़िता ने विरोध किया तो बंधक बनाकर शारीरिक उत्पीड़न किया गया। बेटी की हत्या की धमकी दी और मतांतरण का दबाव बनाया। पुलिस ने इस मामले में आरोपित युवक सहित आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लव जिहाद केस
मुजफ्फरनगर में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक महिला ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इंसाफ की गुहार लगाई है। महिला का कहना है कि वह नेपाल की रहने वाली है और 10 साल पहले दिल्ली में एक युवक मिला था, जिसने अपना नाम अजय बताया। आरोप है कि प्रेम जाल में फंसा कर उसने शादी कर ली। पीड़िता ने बताया अस्पताल में बेटी पैदा होने पर उसे पता चला कि अजय हिंदू नहीं है,बल्कि मुस्लिम है। असली नाम अब्दुल सलाम है और वह गांव जौला थाना बुढ़ाना जनपद मुजफ्फरनगर का रहने वाला है।
पीड़िता को बुलाया था दिल्ली
पीड़िता ने बताया कि अब्दुल सलाम और उसके परिवार वालों ने उस पर धर्म परिवर्तन करने और गोवंश का मांस खाने का दबाव बनाया। विरोध करने पर उसे बंधक बनाया और मारपीट की,उसका शारीरिक उत्पीड़न भी किया गया। आरोप है कि उसकी बेटी की हत्या करने की धमकी भी दी गई। किसी तरह उसके चंगुल से मुक्त होकर वह दिल्ली पहुंची और आरोपितों के खिलाफ वीडियो वायरल किया। पुलिस के अनुसार पीड़िता को दिल्ली से बुलाया गया है,उससे लिखित शिकायत लेकर बुढ़ाना थाने में अजय उर्फ अब्दुल सलाम, उसके पिता इदरीश,भाई आसिफ,आमिर अब्दुल तथा शमशेर के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट और उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध सहधर्म सह परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है।