लव जिहाद: राहुल बन अयान ने फेसबुक पर की दोस्ती,शादी को बुला किया छह माह गैंगरेप

उत्तर प्रदेश › लव जिहाद : पहले फेसबुक पर की दोस्ती फिर शादी के झांसा देकर किया रेप
लव जिहाद : पहले फेसबुक पर की दोस्ती फिर शादी के झांसा देकर किया रेप
रामपुर 70 जून।उत्तर प्रदेश में रामपुर क्षेत्र के गैर समुदाय के युवक ने फेसबुक पर राहुल नाम से आईडी बनाकर हिन्दू युवती से दोस्ती की और फिर प्रेमजाल में फंसा लिया। युवक के झांसे में आकर युवती शादी रचाने के लिए उसके घर आ गई। आरोप है कि असलियत पता चलने पर जब युवती ने शादी से इनकार कर दिया तब युवक और उसके दो साथियों ने बंधक बनाकर उसके साथ कई बार बलात्कार किया। किसी तरह चंगुल से छूटकर भागी युवती मुरादाबाद में डीआईजी की शरण मे पहुंची। डीआईजी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने सोमवार को मुकदमा दर्ज कर लिया है।

 

रामपुर के स्वार निवासी एक युवक ने फेसबुक पर नाम बदल कर पहले एक युवती से दोस्ती की।जिसके बाद उसे घर बुलाकर दोस्ताें के साथ दुष्कर्म किया।रामपुर के स्वार में लव जेहाद का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने उच्चाधिकारियों के आदेश पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।

फेसबुक पर नाम बदलकर की थी दाेस्ती

कुशीनगर में रहने वाली एक युवती से कोतवाली के गांव नबावनगर के एक युवक ने फेसबुक पर दोस्ती हो गई थी। युवक ने युवती काे अपना नाम राहुल बताया। दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदलती गई। युवक युवती ने आपस में जीने मरने की कसमें खा लीं। युवती युवक के कहने पर अपना घर छोड़कर रामपुर आ गई। युवक उसे अपने गांव ले गया।

मुरादाबाद आईजी से युवती ने की शिकायत

युवती ने आईजी मुरादाबाद को शिकायती पत्र सौंपा। आरोप लगाया है कि युवक ने छह माह तक उसे घर में बंधक बनाकर रखा। कुछ दिनों बाद उसे पता चला कि युवक मुस्लिम समुदाय का है। जिस पर वह पीछा छुड़ाने का प्रयास करने लगी, जबकि युवक उससे शादी करने का दबाव बनाने लगा। लेकिन, युवती ने शादी करने से इन्कार कर दिया।

दाेस्ताें के साथ दुष्कर्म करने का लगाया आराेप

युवक ने मारपीट कर शारीरिक संबंध बना लिए। उसके दो दोस्तों ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया था। युवती मौका पाकर घर से भाग आई और मामले की शिकायत स्थानीय कोतवाली में की, लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई। मामले को गंभीरता से लेते हुए आईजी ने पुलिस को आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए।

पुलिस आराेपिताें की तलाश में कर रही छापे मार रहीं हैं।

पुलिस ने गांव नबावनगर निवासी राहुल उर्फ मुहम्मद अय्यान पुत्र मुहम्मद जहूर व दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस आरोपितों की तालाश में दबिशें दे रही है। कोतवाल रुप सिंह बघेल ने बताया की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपितों की तलाश की जा रही है। शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।

और डिटेल यहां देखें- बाबर खान की रिपोर्ट-

https://fb.watch/60AZuA_XKC/

 

युवती का आरोप है कि अयान ने छह माह तक बंधक बनाए रखा और अपने दो अन्य अज्ञात मित्रों के साथ बलात्कार करता रहा। वह किसी तरह उनके चंगुल से छूटकर भाग निकली। वह डीआईजी मुरादाबाद से मिली और उन्हें पूरे घटनाक्रम की तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की गुहार लगाई। युवती का आरोप है कि अयान मदरसों से आर्थिक मदद लेकर हिन्दू युवतियों को प्रेम जाल में फंसाते हुए धर्म परिवर्तन कर शादी रचाता है। डीआईजी मुरादाबाद के आदेश पर पुलिस ने राहुल उर्फ अयान पुत्र मोहम्मद जहूर व दो अन्य अज्ञात निवासी नवाब नगर के खिलाफ धोखाधड़ी और बलात्कार समेत अनेक धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

कुशीनगर जनपद की युवती की ओर से डीआईजी को शिकायत की गई थी कि स्वार क्षेत्र के एक युवक अयान ने फेसबुक पर राहुल बनकर अपने प्रेमजाल में फंसाने और शादी के लिए घर बुलाने के बाद बलात्कार किया है। रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की तलाश शुरू करदी गई है। – रूम सिंह बघेल, कोतवाल स्वार

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *