लव जिहाद: श्रीनगर में हिंदू युवती भगाने वाला मुजीब और बाबूखान बदायूं में बंदी,जेल
PEOPLE OF SRINAGAR GARHWAL REACHED KOTWALI AND DEMANDED TO STOP THE ALLEGED LOVE JIHAD CASES
श्रीनगर में भी पहुंची ‘लव जिहाद’ की ‘आग’! स्थानीय लोगों ने संभाला मामला, कोतवाली पहुंचकर किया हंगामा
चकराता और पुरोला से उठी कथित ‘लव जिहाद’ की आग अब प्रदेश के अन्य हिस्सों में पहुंचने लगी है. श्रीनगर में भी फिर कथित ‘लव जिहाद’ का मामला बिगड़ने से पहले ही स्थानीय लोगों ने संभाल लिया. लोगों ने कोतवाली का घेराव करते हुए बाहरी लोगों के सत्यापन की मांग की.
श्रीनगर में भी पहुंची ‘लव जिहाद’ की ‘चिंगारी’.
श्रीनगर 20 जून। पौड़ी के श्रीनगर गढ़वाल में हिंदू युवती व मुस्लिम समुदाय के युवक के बीच कथित लव जिहाद का मामला प्रकाश में आया है. लोगों का आरोप है कि मुस्लिम समुदाय का युवक हिंदू लड़की को भगाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन स्थानीय लोगों को मामले की भनक लग गई और गलत कदम उठाने से पहले ही पुलिस को मामले की सूचना दे दी. घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश भी देखने को मिला. श्रीनगर गढ़वाल की व्यापार सभा व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कोतवाली पहुंचकर हंगामा किया और पुलिस से इस तरह के मामलों पर रोक लगाने की मांग की.
स्थानीय लोगों का कहना है कि बड़ी संख्या में बाहर से पहाड़ों की ओर विशेष समुदाय के लोग पहुंच रहे हैं. लेकिन उनका सत्यापन नहीं किया जा रहा है. ऐसे लोग पहाड़ के शांत वातावरण को अशांत करने की कोशिश कर रहे हैं. स्थानीय लोगों ने पुलिस से लव जिहाद जैसे मामले श्रीनगर में ना हो इसके लिए उचित कदम उठाने की मांग की है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर इस तरह का मामला फिर संज्ञान में आता है तो पुलिस के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा.
सामाजिक कार्यकर्ता लखपत भंडारी का कहना है कि श्रीनगर में भी इस तरह के मामले प्रकाश में आ रहे हैं. इस पर पुलिस को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. बड़ी संख्या में मुस्लिम पहाड़ों में बस रहे हैं. इससे पहले कि मामला हाथ से निकल जाए, पुलिस को बाहरी लोगों का सत्यापन करना चाहिए.
श्रीनगर कोतवाली प्रभारी रवि सैनी ने पहले कहा कि मामले में किसी तरह की कोई लिखित शिकायत परिजनों ने नहीं दी है. शिकायत पर कार्रवाई होगी. शांति व्यवस्था खराब न हो इसकी कोशिश की जा रही है. रवि सैनी ने कहा कि सोशल मीडिया पर भी इन दिनों ऐसे मामले जमकर उछल रहे हैं. स्थानीय लोगों ने इन मामलों पर रोक लगाने पर भी चर्चा की.
हिन्दू युवती को भगाकर ले जाने की कोशिश कर रहा था मुजीब खान, उत्तराखंड के एक और इलाके में ‘लव जिहाद’ से तनाव: लोग बोले- बाहर से बड़ी संख्या में आकर बस रहे मुस्लिम
लव जिहाद से उत्तराखंड (Love Jihad in Uttarakhand) त्रस्त है। उत्तरकाशी के पुरोला में पहले हुए बवाल के बाद अब गढ़वाल के श्रीनगर में लव जिहाद का मामला सामने आया है। हिंदू युवती को मुजीब खान नाम के 22 वर्षीय एक मुस्लिम युवक ने बहलाकर भगाने की कोशिश से लोगों में गुस्सा है।
विरोध में श्रीनगर के स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने कोतवाली थाना पहुँचकर हंगामा किया। उनके साथ भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद थे। उन्होंने पुलिस को बताया कि वे आरोपित को पकड़ते, इससे पहले ही वह भाग गया।
स्थानीय लोगों ने कहा कि पहाड़ की शांत घाटियों को अशांत करने की कोशिश हो रही है। इस तरह की घटनाएँ सहन नही होंगी। लोगों ने पुलिस से इस तरह की घटनाएं करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने की माँग की।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष लखपत सिंह भंडारी ने कहा कि मुस्लिम बड़ी संख्या में बाहर से उत्तराखंड पहुँच रहे हैं, लेकिन उनका सत्यापन नहीं होता। लखपत सिंह का कहना है कि ये लोग उत्तराखंड को अशांत कर रहे हैं। देर हो जाए, इससे पहले सत्यापन का काम शुरू कर देना चाहिए।
श्रीनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि इस संबंध में लिखित शिकायत मिलने के बाद तत्काल कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था बनी रहे और माहौल खराब ना हो, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इस मामले में पुलिस ने युवती को भगाने वाले आरोपित मुजीब खान और उसके अब्बू को उत्तर प्रदेश के बदायूँ से गिरफ्तार कर लिया है। दोनों पर धर्मांतरण कानून में कार्रवाई की गई है। इसके अलावा, आरोपित युवक के खिलाफ छेड़छाड़ का भी मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने मुजीब के साथ-साथ उसके 45 साल के अब्बू बाबू खान को अदालत में पेश कर दोनों को जेल भेज दिया है।
हिजाब पहनो-नमाज पढ़ो, दलित लड़की पर धर्म बदल निकाह का दबाव: बाप-बेटे के लव जिहाद से अब उत्तराखंड का श्रीनगर उबल
पौड़ी जिले के श्रीनगर की एक 22 वर्षीय हिंदू लड़की को भगाने के मामले में पुलिस ने 21 जून 2023 को पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया। ये 22 साल के मुजीब खान और उसके 45 वर्षीय अब्बा बाबू खान निकले। दोनों उत्तर प्रदेश के बदायूं निवासी हैं। हिंदू युवती को दोनों हिजाब पहनने और नमाज़ पढ़ने की ट्रेनिंग दे रहे थे। धर्म बदलकर उस पर निकाह का दबाव बना रहे थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दलित समुदाय की पीड़िता कॉलेज छात्रा है। उसे मुजीब ने पहले अपने झाँसे में लिया। फिर धीरे धीरे उसे इस्लाम की बातें समझाने लगा। लड़की के धर्मान्तरण की इस साजिश में उसका अब्बू बाबू खान भी शामिल था जो श्रीनगर में अचार बेचने आया था। लड़की के परिजनों ने बेटी के हाव भाव में बदलाव देखा तो उन्होंने निगरानी शुरू की। आखिरकार इस पूरी साजिश के पीछे मुजीब और उसके अब्बा बाबू खान सामने आए।
A man gave a complaint that his daughter is being forced by a man to convert to Islam, wear Hijab & offer namaz. He allegedly also forced her to get married to him. We registered a case & arrested the man and his father. Further investigation is underway: Shyam Dutt Notiyal, DSP pic.twitter.com/TrY5mVraDm
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 22, 2023
डीएसपी श्याम दत्त नौटियाल ने बताया है कि लड़की पर इस्लाम कबूल करने, हिजाब पहनने और नमाज पढ़ने का दबाव डालने की शिकायत मिली थी। आरोपित निकाह का भी दबाव बना रहे थे। मामला दर्ज कर आरोपित पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर आगे की जाँच चल रही है।
पुलिस ने आरोपितों को IPC की धारा 354 व उत्तराखंड धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम में गिरफ्तार कर लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की। पीड़िता के पिता उत्तराखंड पुलिस में होमगार्ड हैं। मामले की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों ने थाने पहुँचकर आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई की माँग की। भाजपा नेता लखपत सिंह ने इसके बड़ा षड्यंत्र होने की आशंका जताई है।
श्रीनगर के व्यापारी वासुदेव कडारी का कहना है कि पहले भी इलाके में लड़कियाँ लव जिहाद का शिकार हो चुकी। उन्होंने पूर्व में किसी मुस्लिम युवक के किए MMS कांड का जिक्र करते हुए प्रशासन से दुबारा वैसा न होने देने की अपील की।
मुजीब कलावा और तिलक से बनता था हिंदू, अब्बा बाबूखान समेत धर्मांतरण कानून में गया जेल, थानेदार दर्ज नहीं कर रहा था मुकदमा,हरिद्वार में सरताज की तलाश
ताजा घटनाक्रम में श्रीनगर गढ़वाल में बीते दिन पुलिस ने एक लिखित शिकायत के आधार पर मुजीब खान और उसके अब्बा बाबू खान को धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2018 में गिरफ्तार कर मुख्य न्यायिक अदालत में पेश कर जेल भेज दिया। कोतवाल रवि सैनी के मुताबिक लड़की और परिजनों की लिखित शिकायत में बताया गया कि मुजीब ने उसकी सहेली जरिए उसे हिंदू नाम से प्रेमजाल में फंसाया। कुछ दिन पहले दोनों आरोपित उस पर निकाह को इस्लाम अपनाने का दबाव डालने लगे, तब पता चला कि वे मुस्लिम है। युवती के मुताबिक पहले वह हिंदुओं की तरह हाथ में कलावा पहनता था। तिलक भी लगाता था। जानकारी के मुताबिक पहले पुलिस मुकदमा लिखने में आनाकानी करती रही। पीड़ित पक्ष ने जब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से संपर्क किया तब मामला दर्ज हुआ। जांच महिला उपनिरीक्षक प्रवीणा सिंदौला को दी गई है।
हरिद्वार में युवती पर इस्लाम कबूल करने का डाल रहा दबाव
हरिद्वार में एक युवती ने पिरान कलियर क्षेत्र निवासी सरताज पर आरोप लगाया कि उसने सोनू बनकर उसका शारीरिक शोषण किया। वीडियो बनाकर अब इस्लाम कबूल करने को दबाव डाल रहा है। आरोपित और पीड़ित दोनों सिडकुल फैक्ट्री में काम करते हैं। मामले में थाना प्रभारी नरेश गौड़ ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित की तलाश हो रही है।
रिपोर्ट दर्ज करने में आनाकानी
उत्तराखंड में पुरोला की घटना के बाद कुछ ऐसे भी मामले सामने आए हैं कि पुलिस ऐसे मामले दर्ज करने में भी कतराती है। पछुवा देहरादून में विकास नगर, सहसपुर, हरबर्टपुर ,ढकरानी में लोगों की शिकायत है कि ऐसे मामलो में पुलिस समझौतावादी रुख अपनाती है। ऐसा क्यों होता है? इस पर भी सवाल खड़े हैं। उत्तराखंड में लव जिहाद की बढ़ती घटनाओं पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कई बार कह चुके हैं कि ऐसे मामले सहन नहीं होंगे और सख्त कानून में दर्ज किए जाएंगे। पुरोला की घटना के बाद जन आंदोलन में मुस्लिम उलेमा और नेताओं ने शोर भी मचाया, लेकिन उनकी तरफ से ऐसी घटनाएं रोकने को बयान जारी नहीं हुए। इससे मुस्लिम कट्टरपंथियों का दुस्साहस और बढ़ रहा है।
TAGS:श्रीनगर पुरोला लव जिहाद srinagar Purola LoveJihad हरिद्वार मुजीब Haridwar बाबूखान उत्तराखंड में लव जिहाद Mujib Love Jihad in Uttarakhand Babukhan धर्मांतरण कानून conversion law सरताज Sartaj
बता दें कि पुरोला में इसी तरह का मामला सामने आया था। मामला सामने आने के बाद स्थानीय लोग सड़कों पर आ गए थे और मुस्लिम दुकानदारों को मकान-दुकान खाली करने का निर्देश दे दिया था। इसके बाद इस मामले की देश भर में चर्चा हुई थी।
TOPICS:Love Jihad Uttarakhand उत्तराखंड लव जिहाद