लव जिहाद: साहिल सलमानी अमित रावत के नाम से हिंदू लड़कियों पर फैंक रहा था जाल
साहिल को अमित बनना पड़ा भारी, हिंदू लड़कियों को भेज रहा था फ्रेंड रिक्वेस्ट, अब पहुंच गया थाने
साहिल को अमित बनना पड़ा भारी, हिंदू लड़कियों को भेज रहा था फ्रेंड रिक्वेस्ट, अब पहुंच गया थाने
Garhwal News: उत्तराखंड के श्रीनगर गढ़वाल में एक विशेष समुदाय के युवक को हिंदू लड़के के नाम से आई बनाना महंगा पड़ा गया. आरोप है कि युवक हिंदू लड़कियों को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजता था. पुलिस की जांच में मामला सही पाए जाने पर पुलिस कार्रवाई में जुटी है.
साहिल और लखपत भंडारी बातचीत करते हुए
श्रीनगर गढ़वाल 14 अगस्त 2024: इन दिनों सोशल मीडिया पर श्रीनगर गढ़वाल की एक खबर तेजी से वायरल हो रही है. दरअसल, पूरा मामला एक विशेष समुदाय के युवक द्वारा हिंदू लड़के के नाम की सोशल मीडिया पर आईडी बनाई गई. इसके बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हिंदू युवतियों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर उनसे धर्म छिपाकर जुड़ने लगा. यह करना विशेष समुदाय के युवक को भारी पड़ गया.
हिंदू युवक के नाम से बनाई थी आईडीइस मामले में सामाजिक कार्यकर्ता लखपत भंडारी ने रविवार को कोतवाली श्रीनगर में साहिल सलमानी के खिलाफ एक लिखित शिकायत दी. आरोप था कि साहिल द्वारा अमित रावत नाम की आईडी बनाकर हिंदू लड़कियों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर फर्जी तरीके से दोस्त बनाने के संबंध में थी. कोतवाली पुलिस ने शिकायत पर तहरीर दर्ज कर ली.
सामाजिक कार्यकर्ता ने दी लिखित शिकायत
सामाजिक कार्यकर्ता लखपत भंडारी ने युवक की दुकान पर जाकर उसका वीडियो बनाया गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लखपत भंडारी ने कोतवाली श्रीनगर में लिखित शिकायत दी कि साहिल सलमानी नजीमाबाद बिजनौर उत्तर प्रदेश निवासी जो कि श्रीनगर में सैलून चलाता है, फर्जी नाम से हिंदू लड़कियों और महिलाओं को गलत इरादे से फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज मेलजोल बढ़ा रहा है और इसके पहले कि वह अपने ग़लत इरादों में सफल होकर सामाजिक अशांति फैलाये, उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाये. पुलिस ने उसके खिलाफ कोतवाली में हिंदू लड़कियों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने के संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया.
पुलिस युवक पर कार्रवाई करने में जुटी
पुलिस द्वारा युवक को कोतवाली लाकर उसका सोशल मीडिया एकाउंट चेक किया गया. जिसमें उसका एक सोशल मीडिया एकाउंट अमित रावत से मेल खाता हुआ मिला. युवक अधिकतर महिलाओं और लड़कियों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजता था. पुलिस युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है.
हिंदू लड़कियों को गुमराह कर रहा साहिल
लखपत भंडारी ने इस बारे में कहा कि श्रीनगर गढ़वाल के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास यूनिसेक्स सैलून नाम से एक दुकान है, जिसे साहिल सलमानी नाम का लड़का चलाता है. उसने फेसबुक पर अमित रावत नाम से आईडी बनाई हुई है, जिससे वह हिंदू लड़कियों को गुमराह करते हुए फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजता था और उनपर बात करने के लिए दबाव डालता था. उन्होंने साहिल की दुकान पर जाकर उसका फोन चेक किया, तो फेसबुक पर एक अकाउंट अमित रावत नाम से मेल खाता हुआ मिला. उन्होंने पुलिस को साहिल के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखित शिकायत दी है. वहीं इस मामले में पौड़ी पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में कोतवाली श्रीनगर में आरोपित साहिल सलमानी के खिलाफ बीएनएस की धारा 318 (4) और 67C आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
Tags: , Pauri Garhwal