अंजलि ने यामीन से किया इश्क, तीन हफ्ते बाद मिली गला कटी सड़ी लाश
Anjali Murder Case: कालेज में एडमिशन को गई लापता अंजलि का जंगल में मिला शव, दो हत्यारोपित गिरफ्तार
लालकुआं के मोटाहल्दू से 3 अगस्त को कालेज में एडमिशन के लिए निकली फिर वापस घर नहीं लौटी। जंगल में उसका सड़ा गला शव मिला है। पुलिस जांच में आया कि मुस्लिम युवक से उसका प्रेम प्रसंग था और वह शादी को कह रही थी
किच्छा/लालकुआं : शादी के लिए दवाब बना रही अंजली की गला रेत कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने दो हत्यारोपितों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने हत्यारोपितों के बताने पर हत्या में इस्तेमाल चाकू ढूंढ लिया।
3 अगस्त से थी लापता
खड़गपुर मोटा हल्दू थाना लालकुआं निवासी अंजली आर्य (आयु 18 वर्ष, पुत्री खीमराम आर्य ) 3 अगस्त को घर से एमबीपीजी कॉलेज एडमिशन करवाने का कह कर गयी थी।
उसके बाद जब वह घर नही लौटी तो स्वजनों की शिकायत पर उसकी गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस ने उसकी खोजबीन शुरू की।
यामीन से था प्रेम-प्रसंग
पुलिस ने जब उसके मोबाइल की सीडीआर निकाली तो उससे बरा पुलभट्टा निवासी यामीन (पुत्र मोहम्मद अहमद) से अंजलि की बात होने की जानकारी हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी कृपाल सिंह पुलभट्टा पहुच गए।
पुलिस स्टेशन प्रभारी पुलभट्टा कमलेश भट्ट के सहयोग से जब पुलिस ने मौहम्मद यामीन को पूछताछ को बुलाया तो पुलिस की सख्ती के आगे उसने अपना मुंह खोल दिया।
शादी की बात पर गला रेता
उसने पूछताछ में बताया अंजली उस पर शादी करने का दवाब बना रही थी। 3 अगस्त को जब वह किच्छा पहुची तो वह अपनी बाइक लेकर किच्छा से बहेड़ी गया जहाँ सचिन सक्सेना (पुत्र रतन लाल निवासी बरा )को साथ लेकर शक्तिफार्म जंगल के कम्पार्टमेन्ट 9 बीट शहदौरा ले गया जहाँ उसकी गला रेत कर हत्या कर दी।
सड़ा गला शव बरामद
पुलिस ने उसकी निशानदेही पर अंजली का सड़ा गला शव बरामद कर लिया। सूचना पर फॉरेंसिक विभाग की टीम ने मौके पर पहुच गए साक्ष्य एकत्र किए। आरोपितों के डीएनए साक्ष्य भी लिये जा रहे हैं।
युवती का शव पुलिस ने शक्तिफार्म रोड पर स्थित शहदौरा के जंगल से मिला है। युवती की हत्या उसके प्रेमी ने की थी।पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए युवती के प्रेमी और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार युवती ने जब शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपित प्रेमी ने चाकू से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी।
शनिवार को हल्द्वानी कोतवाली स्थित बहुउदेशीय भवन में प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर हरबंश सिंह ने बताया कि अंजलि आर्या (18 वर्ष, पुत्री खीम राम आर्या, निवासी ग्राम खगड़पुर मोटाहल्दू , थाना लालकुआं) तीन अगस्त को हल्द्वानी के डिग्री कालेज में दाखिला लेने घर से निकली थी। इसके बाद वह वापस नहीं लौटी। अंजलि के परिजनों ने लालकुआं पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने खोने की सूचना लिख उसकी तलाश शुरू की। अंजलि के मोबाइल की डिटेल निकाली तो उसमें यामीन (पुत्र मौहम्मद अहमद निवासी ग्राम बरा किच्छा) के नंबर से लगातार बात होती मिली।
शुक्रवार पुलिस ने यामीन से सख्ती से पूछताछ की। यामीन ने दावा किया कि लगभग डेढ़ साल पहले उसकी अंजलि से सोशल मीडिया पर मुलाकात के बाद उनकी नजदीकियां बढ़ गईं। पिछले कुछ दिनों से अंजलि उस पर शादी को दबाव बना रही थी। इसके कारण वह घर से भाग कर उसके पास आ गई। यामीन उससे पीछा छुड़ाना चाहता था। इसलिए 3 अगस्त को वह अपने साथी सचिन सक्सेना (पुत्र रतनलाल, निवासी बरा) और अंजलि को बुलेट बाइक पर बैठा कर सिरसा- शक्तिफार्म रोड पर सहदौरा बीट कंपार्टमेंट 9 ले गया। अंदर जंगल में ले जाकर यामीन ने अंजलि का चाकू से गला रेंतकर हत्या कर दी। पुलिस ने यामीन से हत्यास्थल का पता कर अंजलि का शव ढूंढा। यामीन और सचिन के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा लिख दोनों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस सर्किल आफिसर लालकुआं अभिनव चौधरी, उपनिरीक्षक कृपाल सिंह, त्रिभुवन सिंह, बलवंत कंबोज आदि मौजूद रहे।
3 हफ्ते से लापता अंजलि की हत्या का पुलिस ने किया सनसनीखेज़ खुलासा ..फेसबुक पर हुई थी यामीन से दोस्ती, फिर दर्दनाक़ मौत
लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के खड़कपुर से बीते 3 अगस्त से लापता अंजलि उर्फ प्रिया की हत्या कर दी गई। हल्द्वानी पुलिस बताया कि अंजलि की फेसबुक और इंस्टाग्राम से किच्छा के ही यामीन से दोस्ती हुई और वह पहले भी कई बार उससे मिली। बीते 3 अगस्त को वह घर से निकल गई । तब से ही परिजन लालकुआं कोतवाली में रपट करा खोज रहे थे।
पुलिस अधीक्षक नगर हरवंश सिंह ने बताया कि जांच में मोबाइल नंबर से बातचीत के आधार पर एक-एक कर पूछताछ की गई तो इस पूरे घटनाक्रम का पता चला। पुलिस ने यामीन और सचिन को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के अनुसार अंजलि यामीन पर शादी का दबाव बना रही थी। इसलिए जंगल ले जाकर उसकी गला रेत कर हत्या कर दी गई। उनके बताए स्थान पर शव भी ढूंढ लिया गया । दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हत्या की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने चौकी में प्रदर्शन कर पुलिस पर मामले में लापरवाही का आरोप लगाया है।
पुलिस विभाग से प्राप्त जानकारी और पूरा घटनाक्रम
वादिनी मुकदमा श्रीमती मालती देवी की लिखित शिकायत पुत्री कुमारी अंजली आर्या का दिनांक 03/8/2022 को समय 09.00 बजे घर से कही चले जाने, वापस न आने के सम्बन्ध में कोतवाली लालकुआ में दी गयी। इस सूचना के आधार पर दिनांक 04/8/2022 को एफआईआर नम्बर 235/22 धारा 365 भारतीय दंड विधान बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उपनिरीक्षक कृपाल सिंह को सौंपी गई।
पुलिस की कार्यवाहीः-
पंकज भटट् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल ने घटना का तत्काल खुलासा कर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु अधीनस्थों का आवश्यक दिशा निर्देश दिये । हरबन्स सिंह पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी, अभिनेय चौधरी क्षेत्राधिकारी लालकुआ के सफल पर्यवेक्षण में डी0आर0 वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं के नेतृत्व में अंजली आर्या की तलाश हेतु तीन टीमों का गठन किया जिन्हें तलाश हेतु भिन्न -भिन्न राज्यों हेतु रवाना किया गया ।
छानबीन में उक्त घटना में दो व्यक्तियो 1- यामीन 2- सचिन सक्सेना उर्फ छोटू के सम्मलित होने के सम्बन्ध में साक्ष्य प्राप्त हुये । दोनों को थाना पुलभट्टा बुलाकर गहन पूछताछ की गयी तो दोनों संदिग्धों ने बताया कि अंजली आर्या से यामीन की दोस्ती फेसबुक व व्हाट्स्एप से हो गयी थी जिससे उनके काफी अच्छे दोस्ताना सम्बन्ध बन गये थे । दोनो किच्छा क्षेत्र में अक्सर मिलते रहते थे। अंजली यामीन से शादी करने का दबाव बना खर्चे की मांग कर रही थी । संदिग्ध यामीन उससे शादी नही करना चाहता था और उससे किसी भी तरह पीछा छुडाना चाहता था । सोची समझी योजना में दिनांक 03/08/2022 को यामीन ने अंजली को मय सामान के किच्छा बुलाया। किच्छा आ अंजली आर्या ने यामीन को फोन किया तो यामीन अपने भाई की बुलेट मोटर साईकिल लेकर अंजली को लेने किच्छा गया तथा वहां से अपने मित्र सचिन को फोन कर किच्छा बुलवाया। वहां से यामीन तथा सचिन सक्सेना अंजली को मोटर साईकिल से शक्ति फार्म रोड में वन विभाग की चौकी से आगे शहदौरा जंगल में बायी तरफ सडक से लगभग 500 मीटर अन्दर जंगल में जाकर नाले के किनारे यामीन ने चाकू से अंजली आर्या की गला रेत कर हत्या कर दी तथा चाकू मौके पर ही फैंककर यामीन व सचिन सक्सेना मोटर साईकिल से बैगूल डाम गये जहां यामीन ने अपने खून सने कपडे धोये । यामीन ने सचिन सक्सेना को बहेडी उसके काम वाले स्थान पर छोडा तथा अपने घर चला गया।दिनांक 27/8/2022 को अभियुक्तगणों के बताए स्थान शहदौरा जंगल से अपहृत अंजली आर्या का शव तथा हत्या में प्रयुक्त चाकू मिला। इस आधार पर मुकदमे में धारा 302/201/34 भारतीय दंड विधान बढाई गयी।
नाम पता अभियुक्तगण
1- यामीन (पुत्र मौहम्मद अहमद, निवासी ग्राम बरा ,नियर गैस एजेन्सी ,थाना पुलभट्टा)
2- सचिन सक्सेना उर्फ छोटू (पुत्र रतन लाल, निवासी ग्राम बरा, नियर गैस एजैन्सी ,थाना पुलभट्टा)
पुलिस टीम प्रथम
1- वरिष्ठ उपनिरीक्षक बलवन्त कम्बोज
2- कान्स्टेबल आनन्दपुरी
3- कांस्टेबल किशौर रौतेला
टीम द्वितीय
1-उपनिरीक्षक कृपाल सिंह
2-कांस्टेबल प्रदीप पिल्खवाल
टीम तृतीय
1-उपनिरीक्षक त्रिभुवन सिंह
2- कांस्टेबल अनिल शर्मा
विवेचक:- उपनिरीक्षक कृपाल सिंह कोतवाली लालकुऑ जनपद नैनीताल
परिजनों और ग्रामीणों में रोष, चौकी इंचार्ज
वहीं इस वारदात के बाद बेरीपड़ाव क्षेत्र से लापता हुई नाबालिग युवती का शव बरा पुलिस चौकी क्षेत्रांतर्गत जनपद उधम सिंह नगर में मिलने से परिजनों और ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान शंकर जोशी के नेतृत्व में हल्दूचौड़ पुलिस चौकी के बाहर पुलिस और चौकी इंचार्ज के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मुर्दाबाद के नारे लगाए।
ग्राम प्रधान शंकर जोशी ने पत्रकारों को जानकारी दी कि यहां से 24 दिन पूर्व से एक नाबालिक युवती लापता थी जिसकी ढूंढ खोज को परिजन पुलिस से लगातार गुहार लगा रहे थे मगर पुलिस उदासीनता से युवती का शव ही मिला।
उन्होंने चौकी इंचार्ज को सस्पेंड करने की मांग करते हुए कहा कि वे इसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से भी वार्ता करेंगे। जब तक दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही नहीं हो जाती तब तक चौकी से कोई नहीं जाएगा।
उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया कि अनुसूचित युवती ढूंढने को पुलिस ने त्वरित कार्यवाही नहीं की और ना ही कॉल डिटेल निकालने में तेजी दिखाई। त्वरित कार्यवाही हो ती तो युवती ढूंढ़ी जा सकती थी। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से चौकी इंचार्ज को तत्काल निलंबित करने की मांग की।