लव जिहाद मोहाली से बिजनौर: नसीम था आकाश,धोखे से शादी,अब निकाह को दबाव

आकाश निकला नसीम… शादीशुदा हिंदू महिला को प्रेमजाल में फंसाया, पति से तलाक करा रचाई शादी, फिर हो गया गायब
बिजनौर के युवक ने मोहाली की महिला को प्रेमजाल में फंसाकर शादी कर ली. फिर कुछ समय साथ रहने के बाद उसे छोड़कर भाग गया. महिला उसे खोजते-खोजते उसके पैतृक निवास पहुंच गई. तभी उसे पता चला कि जिसे वो आकाश समझ रही थी असल में वो नसीम है.इस घटना को लेकर हिंदू संगठन के लोगों ने थाने पर जमकर हंगामा किया.

बिजनौर पुलिस की गिरफ्त में आरोपित युवक
बिजनौर,06 अगस्त 2024,बिजनौर के गांव फरीदपुर काजी उर्फ खेड़की निवासी नसीम (पुत्र शमीम) मोहाली में कारपेंटर का काम करता था. इस दौरान उसकी मुलाकात वहीं की रहने वाली पूजा (काल्पनिक नाम) से हो गई. रोशनी पहले से शादीशुदा थी. आरोप है कि नसीम ने अपना नाम आकाश बताया और पूजा से दोस्ती कर ली. फिर उसे शादी का झांसा देकर अपने प्रेमजाल में फंसा लिया. पहले उसका पति से तलाक कराया और हिंदू रीति रिवाज से नसीम उर्फ आकाश ने पूजा से शादी कर ली.

शादी के कुछ दिन बाद नसीम उर्फ आकाश मोहाली से भाग गया और दो महीने नहीं लौटा. पूजा जैसे-तैसे आकाश को ढूंढते 16 जुलाई को बिजनौर में उसके गांव फरीदपुर काजी उर्फ खेड़की पहुंची तो मामला खुल गया कि आकाश असल में झूठा ठग बलात्कारी नसीम है. हालांकि, यहां भी नसीम नहीं मिला.
नसीम के परिजनों ने पूजा को यह कह साथ रखने से मना कर दिया कि वो दूसरे धर्म की है. उन्होंने पूजा पर इस्लाम धर्म अपनाने का जोर डालते हुए कहा कि ऐसा करने पर वो नसीम से निकाह करा देंगे और अपना लेंगे. लेकिन पूजा ने इससे इनकार कर दिया. जिस पर नसीम के परिजनों ने उसे घर में ही नहीं घुसने दिया और अभद्रता करते हुए उसे भगा दिया.

पुलिस ने आरोपित को किया गिरफ्तार
पूजा ने हिंदू संगठनों को पूरी बात बताई। उसके बाद 28 जुलाई को हिंदू संगठनों ने शहर कोतवाली थाने में जाकर प्राथमिकी लिखने को कहा। पुलिस ने आरोपित नसीम उर्फ आकाश, भाई वसीम, पिता शमीम और ताऊ हासिल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने देर शाम शहर कोतवाली पुलिस ने आरोपित युवक नसीम व उसके परिजनों के खिलाफ धारा 69/ 115(2 ) 352 में मुकदमा लिख नसीम उर्फ आकाश को गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *