लव जिहाद:नेहा का राखीबंद भाई था तौफीक,रेप कोशिश में फैंकी 5वीं मंजिल से
Delhi love jihad Murder Case: दिल्ली की नेहा को पांचवीं मंजिल से फेंकने वाला कातिल तौफीक पकडा
दिल्ली की नेहा को पांचवीं मंजिल से फेंकने वाला कातिल तौफीक अरेस्ट हो गया है. दिल्ली पुलिस ने उसे उत्तर प्रदेश के रामपुर से आज सुबह पकडा
नई दिल्ली 25 जून 2025। दिल्ली के ज्योति नगर इलाके में नेहा मर्डर केस में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. नेहा को छत से फेंकने वाले तौफीक को पुलिस ने पकड़ लिया है. दिल्ली पुलिस ने तौफीक को उत्तर प्रदेश के रामपुर से पकड़ा. वह हत्या बाद से ही भागा हुआ था. उस पर आरोप है कि उसने सोमवार को नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के ज्योति नगर इलाके में 19 वर्षीय नेहा को उसके घर की पांचवीं मंजिल की छत से धक्का दे दिया था. नेहा की मौत हो गई थी.
दिल्ली पुलिस ने नेहा मर्डर केस की प्राथमिकी में हत्या की धारा जोड़ी है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि पीड़िता नेहा और तौफीक के बीच प्रेम संबंध थे. सोमवार सुबह नेहा को जानकारी हुई कि तौफीक किसी दूसरी लड़की से शादी कर रहा है तो दोनों में तीखी बहस हुई. पुलिस के मुताबिक, तौफीक बुर्का पहनकर पीड़िता नेहा के घर पांचवीं मंजिल पर आया था. शादी की बात पर दोनों में खूब बहस हुई और तौफीक ने नेहा को घर की बालकनी से धक्का दे दिया.
इसी बिल्डिंग की पांचवीं मंजिल से धक्का दिया गया नेहा को
हत्या का केस दर्ज
पुलिस के मुताबिक घटना की सूचना सोमवार सुबह 8.30 बजे ज्योति नगर पुलिस थाने को मिली. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘ज्योति नगर थाने में 23 जून को दर्ज हत्या मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (हत्या) जोड़ी गई है, क्योंकि पीड़ित की इलाज में मौत हो गई.’ हत्या बाद से ही तौफीक भागा हुआ था.
पुलिस ने उत्तर प्रदेश के रामपुर से पकड़ा
पुलिस ने तौफीक को पकड़ने कई टीमें बनाई थीं. घटनाक्रम जानने और घटना से पहले और बाद में तौफीक की गतिविधियों पर नजर रखने को इलाके के सीसीटीवी कैमरों की तस्वीरों का विश्लेषण किया गया. उसकी लोकेशन उत्तर प्रदेश के रामपुर में मिली. दिल्ली पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस से कॉर्डिनेट कर तौफीक उत्तर प्रदेश के रामपुर में पकड़ा गया. अब उसे दिल्ली ला अदालत में पेश किया जाएगा. पीड़ित परिवार ने तौफीक को मौत की सजा देने की मांग की है. उन्होंने आरोप लगाया कि यह कृत्य जानबूझकर किया गया था और दुर्भावना से प्रेरित था.
पिता बोले- ‘नेहा तौफीक को राखी बांधती थी’
‘पीड़िता के पिता ने कहा कि उसने उनको भी धक्का दिया था। नेहा तौफीक को राखी बांधती थी और करीब तीन साल से परिवार तौफीक को जानता है. नेहा अब तौफीक से बात नहीं करना चाहती थी फिर भी वो उसे परेशान करता था.
घायल नेहा को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. इसके बाद पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया है कि उसने उन्हें भी धक्का दिया था. नेहा 3 साल से तौफीक को जानती थी और उसे भाई कहती थी, लेकिन तौफीक कुछ समय से नेहा से शादी की जिद करने लगा.नेहा ने इसका विरोध किया तो उसने नेहा की जान ही ले ली.
नेहा के गले पर थे निशान- मां
नेहा की मां ने कहा कि वह बुर्के में था. नेहा को अस्पताल लेकर गए तो उसके गले पर निशान थे. चुन्नी से उसका गला घोंट उसे पांचवी मंजिल से फेंक दिया. लोगों को उसकी चीख पुकार सुनाई दी, लेकिन अफसोस है कि हम पहली मंजिल पर थे ।
नेहा को धमकी देता तौफीक
पिता ने बताया कि तौफीक उस पर बातचीत का दबाव बना रहा था, लेकिन वह उससे परेशान हो गई थी और बात नहीं करना चाहती थी. वह नेहा को धमकी भी देता था। तौफीक मुरादाबाद का है।.इस मामले में धारा 109(1)/351(2) बीएनएस में ज्योति नगर पुलिस स्टेशन में मुकदमा लिखा है. पुलिस ने सबूत और सुराग इकट्ठा कर तौफीक की पहचान की।
नेहा की मौत के बाद पूरे इलाके में आक्रोश
नेहा की मौत के बाद से पूरे इलाके में आक्रोश है. इससे इलाके में पुलिस और अर्ध सैनिक बल तैनात है. माहौल देखते हुए मृतक नेहा का शव तुरंत घर से श्मशान घाट को भारी फोर्स के बीच ले जाया गया. लोगों ने अंतिम यात्रा में नारे भी लगाए.

