लव जिहाद:चार नहीं,दो टांगों वाला ‘गुलदार’ ले गया युवती, होटल में मिली

बगड़ गांव की लापता युवती को उठा ले गया गुलदार! वन विभाग ढूंढती रही जंगल में युवती युवक के साथ होटल से बरामद,हुआ हंगामा
नैनीताल 02 मार्च 2024। युवती के संदिग्ध परिस्थिति में गायब होने पर क्षेत्र में घंटों तेंदुए की भय बना रहा। लेकिन लापता युवती के नैनीताल के होटल में मिलने पर ग्रामीण ही नहीं , अधिकारी भी हैरान रह गए।

नैनीताल से 21 किलोमीटर दूर तल्ला बगड़ में युवती के संदिग्ध परिस्थिति में गायब होने पर क्षेत्र में घंटों तेंदुए का भय बना रहा। युवती को बाघ या तेंदुए के उठाकर ले जाने की सूचना पर नैनीताल से देहरादून तक अधिकारियों से लेकर प्रभारी मंत्री तक हरकत में आ गए। चौबीस घंटे तक 200 से अधिक लोग जंगलों और गधेरों की खाक छानते रहे। फोन की सीडीआर से लापता युवती के नैनीताल के होटल में मिली।

बता दें कि, लापता युवती के माता पिता की दी जानकारी में ग्रामीणों व विभागीय अधिकारियों ने जंगली जानवर के युवती ले जाने की आशंका जताई। लेकिन मौके पर जंगली जानवर व युवती में संघर्ष के कोई भी निशान नहीं दिखे। इससे मामला संदिग्ध लगा था। ग्रामीणों के दबाव में वन विभाग खोजबीन में जुटा रहा। उनके साथ ग्रामीण भी जंगल में खोजबीन करते रहे। शुक्रवार देर रात 12 बजे बारिश में विभाग को अभियान रोकना पड़ा। शनिवार सुबह साढ़े नौ बजे से बारिश में ही फिर टीम जंगल में भीगते खोजने निकली। शनिवार को भी सुबह से वन विभाग की नैना रेंज,कोसी रेंज,नगरपालिका रेंज व मनोरा रेंज के वन कर्मियों समेत 200 लोगों ने जंगल की खाक छानी।

युवती का कोई सुराग नहीं मिलने पर राजस्व पुलिस के साथ ही रेगुलर पुलिस व एसडीआरएफ टीम भी तलाश में जुट गई। पुलिस की युवती के परिजनों व लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस ने युवती की नैनीताल में खोजबीन की। जहां युवती होटल में मिली।
भतीजी बताकर होटल में छोड़ गया था व्यक्ति 
प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि बगड़ गांव से लापता युवती को उसका परिचित व्यक्ति अपनी भतीजी बताकर नैनीताल के एक होटल में ठहराकर चला गया। युवक ने होटल प्रबंधन को बताया कि उसकी भतीजी की परीक्षाएं हैं और उसे महीने भर कमरा चाहिए। होटल प्रबंधन की हामी पर उसने एडवांस भी जमा कर दिया। शुक्रवार शाम व्यक्ति युवती को होटल में छोड़कर चला गया। युवती मिलने की सूचना के अभाव में घंटे भर तक वनकर्मी युवती खोजते रहे। बाद में वनधिकारियों ने कर्मचारियों को जंगल से वापस बुलाया। युवती मिलने पर अधिकारियों व ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पकड़े गए व्यक्ति की जानकारी देने से बचते रहे।

प्रभारी मंत्री ने भी लिया एक्शन
युवती के लापता होने का मामला प्रभारी मंत्री रेखा आर्या तक पहुंचा तो उन्होंने तत्काल जिलाधिकारी वंदना से दूरभाष वार्ता कर मामला राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस को सौंपने के निर्देश दिए कि घटना राजस्व क्षेत्र में घटित हुई है, ऐसे में इसे सिविल पुलिस को हस्तांतरित करें और घटना के सभी पहलुओं की अतिशीघ्र जांच कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। प्रभारी मंत्री ने क्षेत्र में वन विभाग और एसडीआरएफ की टीम गठित कर युवती की खोजबीन के भी निर्देश दिए थे।
मोबाइल नंबर ट्रेस कर मिली युवती की लोकेशन

एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि तल्ला बगड़ में जंगली जानवर के युवती उठा ले जाने की सूचना थी। वन विभाग व राजस्व विभाग के अधिकारी की टीम मौके पर भेजी गयी थी। सर्च अभियान में युवती का मोबाइल नहीं मिला। मोबाइल नंबर पुलिस की मदद से ट्रेस कर युवती की लोकेशन का पता चला। युवक और उसका साथी दोनों सुरक्षित खोजे गये। पूर्व में गुमशुदगी दर्ज होने से अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। युवती से पूछताछ हुई है। युवती फिलहाल सहमी हुई है। पूछताछ बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।

उत्तराखण्ड में नैनीताल के बगड़ में बाघ के युवती को बाघ या गुलदार शिकार होने की सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम जंगल की खाक छान रही थी लेकिन लापता युवती सुमन महरा नैनीताल में व्यक्ति के साथ पकड़ी गई। उसे काउंसिल के बाद एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया। बगड़ में दो दिन से वन विभाग व पुलिस तलाशने में जुटे थे।

छात्रा सुमन के खेत से कोई हिंसक वन्यजीव उठाकर ले जाने की सूचना वन विभाग को शुक्रवार शाम मिली। छात्रा के कपड़े, मोबाइल कवर व कुछ अन्य सामान मिला, लगा  कि कोई हिंसक वन्यजीव उसे उठाकर ले गया।
हालात देख वन विभाग ने घटना को संदिग्ध माना, खून का एक कतरा भी कपड़ों या घटनास्थल से नहीं मिला। मोबाइल उसके कवर से गायब था। घटना का प्रत्यक्षदर्शी भी नहीं था। केवल हिंसक वन्यजीव के ले जाने की सूचना थी।
बावजूद इसके, डी.एफ.ओ.के निर्देशों पर वन रेंज ऑफिसर प्रमोद तिवारी के नेतृत्व में 20 वनकर्मियों की टीम पुलिस के साथ शुक्रवार शाम से ही खोज में जुट गई ।
दोपहर तक उन्हें कुछ  नहीं मिला। तभी नैनीताल के एक होटल में एक मुस्लिम के साथ छात्रा के मिलने की सूचना ने माहौल गर्मा दिया। संवेदनशील सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को हिरासत में मल्लीताल कोतवाली ले आई। दोनों से अलग-अलग पूछताछ हुई । दोनों ने बताया कि वो 5 वर्षों से दोस्त हैं। असल में होमस्टे योजना से संपर्क में आये मुस्लिम ने अभावों में पली लड़की को एशो-आराम की जिंदगी के सपने दिखा कर बहका लिया जिसमें वह उसके बताए तौर-तरीकों से भागने को तैयार हो गई।

बगड़ में गुलदार द्वारा युवती को उठा ले जाने की जानकारी मिली। डीएफओ चंद्रशेखर जोशी को मौके पर भेजा है। वन विभाग की टीम पहुंच गई है। –वंदना, जिलाधिकारी

प्रभारी मंत्री रेखा आर्य ने मामला राजस्व से दिलवाया नागरिक पुलिस को 

लड़की के स्वजनों ने अन्य आशंकाएं जताई। होमस्टे का लाभ उठा कर एक मुस्लिम ने उनकी बेटी को ऐशो आराम के सपने दिखा कर बहका लिया। गांव की सीधी-सादी लड़की उसके कुटिल इरादे समझ नहीं पाई।

तल्लीताल क्षेत्र में गुलदार से भय
नैनीताल के तल्लीताल क्षेत्र के हरिनगर, कृष्णापुर, दुर्गापुर और सिपाहीधारा क्षेत्र में भी गुलदार का आतंक है। आए दिन गुलदार क्षेत्र में कुत्ते मार रहा है। ग्रामीणों में भय बना है। तल्लीताल व्यापार मंडल उपाध्यक्ष ममता जोशी ने डीएफओ को ज्ञापन भेजकर क्षेत्र में गुलदार पकड़ने को पिंजरा लगवाने की मांग की है। वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद तिवारी का कहना है कि क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *