लव जिहाद को तबरेज बना इंस्पेक्टर आर्यन, बंदी
फर्जी इंस्पेक्टर शादी करने पहुंचा, मंडप में खुला राज, बाल भी नकली
अहिरौली थाना क्षेत्र के एक गांव में लव जिहाद का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मुस्लिम युवक ने अपनी पहचान छिपाकर दलित युवती को प्रेम जाल में फंसाया. लेकिन मंडप में राज खुल गया.
कुशीनगर 26 फरवरी 2024: अहिरौली थाना क्षेत्र के एक गांव में लव जिहाद का सनसनीखेज मामला हो गया. मुस्लिम युवक ने पहचान छिपाकर दलित युवती प्रेम जाल में फंसाई. घरवालों को पता चला तो शादी तय हुई. शातिर युवक ने किसी को अपना पिता बनाकर युवती के घर भेजा. शादी भी तय हो गई, लेकिन जयमाल के बाद कुछ ऐसा हुआ कि युवक की पहचान उजागर हो गई. पुलिस ने युवक के खिलाफ जांच शुरू कर दी है.
खुद को उत्तर प्रदेश पुलिस इंस्पेक्टर बताता था तबरेज
युवती को प्रेम जाल में फंसाने के लिए मुस्लिम युवक ने अपना नाम आर्यन प्रसाद बताया. यह भी कहा कि वह उत्तर प्रदेश पुलिस में इंस्पेक्टर है. दोनों में लंबे समय तक प्रेम प्रसंग चला. जब लड़की के पिता को इसकी जानकारी हुई तो युवक से बात की. उसने खुद को गोरखपुर निवासी और वर्तमान में बस्ती में पोस्टिंग बताई. लड़की के पिता ने जोर डाला तो युवक ने किसी को अपने पिता बनाकर लड़की के घर भेजा. शादी की बात तय हुई. लड़की के पिता ने गोरखपुर जाकर लड़के का घर भी देखा, लेकिन उसे जरा भी नहीं लगा कि धोखा हो रहा है.
शादी करने अकेले पहुंचा
रविवार को शादी तय हुई थी. शादी की बारात आने का वक्त हुआ तो युवक ने कहा कि दहेज न मिलने के कारण उसकी मां की मौत सदमे में हो गई है, इसलिए शादी करने नहीं आ पाएगा. बारात वापस ले जा रहा है. युवती के पिता और परिजनों ने फोन पर बहुत रिक्वेस्ट तो तब युवक सजी हुई कार खुद ही चलाते हुए शादी करने पहुंचा. गाड़ी पर भी उत्तर प्रदेश पुलिस का लोगो लगा हुआ था. लड़की के घर जयमाल हुआ और मंडप में शादी की रस्में शुरू हुईं.
आर्यन निकला तबरेज, सिर के बाल भी नकली
शादी की रस्म में युवक के लाए गहने देख घर की औरतों को शक हुआ. श सभी गहने नकली निकले. लड़के से सख्ती से पूछा तो उसी दौरान उसके सिर का विग (नकली बाल) नीचे गिर गया. लड़की भी हैरान रह गई. घरवालों ने सख्ती की तो लड़का कप्तानगंज थानाक्षेत्र नगर पंचायत माथौली निवासी तबरेज आलम निकला.
मुस्लिम युवक तरबेज ने आर्यन प्रसाद बनकर सालभर से हिन्दू लड़की को अपने प्रेम जाल में फंसा शारीरिक संबंध बनाये.तबरेज अपने आपको खूब पैसे वाला पुलिस अधिकारी बता कई बार युवती को लखनऊ तक ले गया. शादी का प्रस्ताव आया तो युवती के परिजन मान गए. विवाह समय नकली गहने, सस्ते कपड़े भेडने से पूरा मामला खुल गया। तबरेज का सच सामने आया तो युवती के परिजन हैरान हो गए. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
तबरेज अपनी पोस्टिंग गोरखपुर बताता था. लड़की के परिजनों को पता चला तो अपनी जाति का समझकर लड़के से शादी का प्रस्ताव रखा. इसी ताक में आर्यन बना तबरेज शादी को तुरंत राजी हो गया.
25 फरवरी को थी शादी
शादी की तारीख 25 फरवरी का कार्ड रिश्तेदारों में भी बंट गया. युवती के परिजनों ने बारात के लिए तमाम तैयारियां की. स्वागत को भोजन-मिठाई के इंतजाम के साथ परिजन बारात का इंतजार कर रहे थे.काफी देर बारात नहीं आई तो लड़की के परिजन परेशान हो गए. मां की मौत बता उसने मना कर दिया। परेशान परिजन तब हैरान रह गए जब सजी कार खुद चलाकर सजा-धजा दूल्हा अकेले पहुंच गया. झांसा देने को उसका इंतजाम पूरा था. दूल्हा देख परिजन आश्वस्त हुए और शादी की रस्में शुरू हुई. स्टेज पर जयमाल बाद शादी की अगली रस्म को दूल्हा मंडप में आया. दूल्हे ने दुल्हन को आभूषण और कपड़े दिये, दुल्हन के परिजनों को गहने नकली लगे. जांच में साबित भी हो गया.
ऐसे आया सच सामने
विवाद हुआ,तबरेज का झूठ का सामने आने लगा.इस बीच दूल्हे के सिर के नकली विग भी गिर गया । झूठ सामने आये तो जेब से मिले आधार कार्ड में वह ना इंस्पेक्टर था और न हिन्दू, तबरेज आलम निकला। सूचना पर अहिरौली थाना पुलिस ने दूल्हे तबरेज को पकड़ कार्ड सहित अन्य सामान कब्जाया.अपर पुलिस अधीक्षक साउथ अभिनव त्यागी ने बताया कि मुकदमा लिख आरोपित को हिरासत में ले गहन जांच कर रहे है।
तबरेज आलम ने उत्तर प्रदेश पुलिस का इंस्पेक्टर आर्यन प्रसाद बनकर गरीब घर की दलित युवती को प्रेम जाल में फंसाया। लड़की के परिजनों को प्रेम प्रसंग की जानकारी हो गई. लड़के ने खुद को गोरखपुर निवासी और बस्ती में पोस्टिंग की बात कही. परिजनों ने पहले लड़की को डांटा । बाद में लड़का हिन्दू समझ लड़की की खुशी को शादी को मान गये। परिजनों से मिलने की बात कही. लड़के ने पिता बनाकर दूसरे व्यक्ति को भेज दिया. कथित पिता ने लड़की पसंद कर ली. लड़की के पिता लड़के का घर देखने गोरखपुर पहुंचे. दोनों तरफ से शादी पर सहमति बन गई. दोनों पक्षों से कार्ड भी छपवा लिये।
पहचान छिपाकर प्रेम जाल में फंसाया
लड़की पक्ष ने बौधिष्ठ रीति रिवाज से कार्ड छपवाया. लड़के पक्ष ने गोरखपुर का पता बता कार्ड बनवाया. शादी से पहले लड़के ने बताया कि दहेज न मिलने के मां की मौत सदमे से हो गयी. इसलिए शादी करने नहीं आ पाऊंगा. लड़की के परिजनों ने फोन पर गुहार लगाई. युवक सजी हुई स्विफ्ट गाड़ी ड्राइव करता शादी को पहुंचा. गाड़ी पर भी उत्तर प्रदेश पुलिस का लोगो लगा था। दोनों की जयमाल के बाद महिलाओं ने चढ़ायें नकली गहने देखे तो बात बिगड़ती चली गई।
शादी के दौरान सिर से निकला विंग
सख्ती से पूछताछ में लड़के के सिर का विग निकल गया. गंजा दूल्हा देखकर दुल्हन भी हैरान रह गयी. घरवालों ने फिर सख्ती से पूछताछ की. पूछताछ में लड़का कप्तानगंज थाना क्षेत्र स्थित नगर पंचायत माथौली निवासी तबरेज आलम निकला। ये धोखाधड़ी जंगल में आग की तरह फैली. पुलिस युवक को थाने ले आई. दुल्हन के मुताबिक सालभर पहले रास्ते में लड़के से मुलाकात हुई थी. उसने खुद को पुलिस इंस्पेक्टर आर्यन प्रसाद नाम बताकर नंबर दिया तो बातचीत होने लगी।
जालसाज दूल्हे का हुआ भंडाफोड़
घरवालों को प्रेम प्रसंग की जानकारी होने पर मान गए. शादी के दिन दहेज की बात करने लगा. गुहार लगाने पर अकेले शादी करने आया.
इसलिए 10 कठ्ठे जमीन से 3 कट्ठा की पांच लाख में बिक्री कर दी. बेटी की शादी में दहेज का सामान खरीदा.
बेटी की शादी को लिया था कर्ज
दुल्हन ने बताया कि पुलिस इंसपेक्टर बना तबरेज बता कहता था कि मुझसे शादी कर लो। गाड़ी, पैसा सब है. दहेज नहीं चाहिए.मेरे घरवाले भी मान गए. शादी के दिन दहेज मांगने लगा. इज्जत की दुहाई पर अकेले शादी करने आया.मेरे पिता ने शादी को कर्ज ले तैयारी की। लाखों रुपये बर्बाद हो गए. बेटी की रोती मां ने कहा कि सबसे छोटी बेटी की शादी को अरमान से रिश्तेदार बुलाये. क्या पता था कि ऐसा अपमान होगा. बेटी के हाथों की मेहंदी और मंडप के साथ सारे अरमान धरे रह गए.
खेत तक बिक गया
लड़की के पिता ने बताया कि तीन बेटे और तीन बेटियां हैं. एक को छोड़ सभी की शादी हो चुकी है.घर की अंतिम शादी थी इसलिए जमीन भी बेची.बेटी के लिए सारा सामान खरीदा। 200 लोगों का खाना बनवाया, मिठाइयां आईं, ताकि धूमधाम से शादी हो सके, लड़के की पहचान खुली तो हाथ पांव फूल गए. मुस्लिम लड़का पहचान छिपाकर शादी करने आया था. हमसे विश्वाघात हुआ है.
आरोपित के घर पर चले बुलडोजर
प्रकरण की जानकारी पर भाजपा नेता संजय सिंह मुन्ना ने पीड़ित परिजनों से बात कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की कि लव जिहादियों पर सख्त कार्यवाही हो. उनके घरों पर बुलडोजर चलाया जाए। कुशीनगर के एडिशनल एसपी अभिनव त्यागी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि तबरेज धर्म छिपाकर शादी करने पहुंचा था.लड़की के पिता की लिखित शिकायत पर मुकदमा लिख जांच की जा रही है।
TAGGED:कुशीनगर लव जिहाद पुलिस इंस्पेक्टर तबरेज
Kushinagar Love Jihad police inspector tabrez