देवभूमि में लव जिहादियों की खैर नहीं: कुसुम कण्डवाल
देवभूमि की युवतियों को लव जिहाद का बनाया निशाना, तो खैर नहीं, बोली महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल
कुसुम कंडवाल ने बच्चों की निगरानी की कही बात, दैनिक जीवन की जानकारी लेने का भी दिया परामर्श
देहरादून 28 मार्च 2025 : ऋषिकेश में प्रेम प्रसंग के चलते घर से भागी युवती के मामले में उत्तराखंड महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने कठोर दिख रही हैं. महिला आयोग ने ऋषिकेश की युक्ति को सोशल मीडिया से लव जिहाद में फंसानेे के मामले में संज्ञान लेकर आरोपित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. साथ ही अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने ये साफ कर दिया है कि अगर देवभूमि की लड़कियों को लव जिहाद का निशाना बनाया तो किसी की भी खैर नहीं .
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, ऋषिकेश की एक 19 वर्षीय युवती को उत्तर प्रदेश के एक मुस्लिम लड़के ने सोशल मीडिया से फंसा उसे रविवार को भागने को उकसाया. साथ ही लड़की को पुणे बुलाया. पीड़िता वहां 4 दिन भटकती रही. पीड़िता के परिजनों की बेटी लापता होने की लिखित शिकायत पर ऋषिकेश पुलिस ने युवती को मोबाइल लोकेशन के आधार पर खोज लिया. साथ ही पुलिस ने युवती को कल मुम्बई के पास से ऋषिकेश ले आई.
इस मामले में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने तत्काल संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी सविनय बंसल समेत पुलिस अधीक्षक देहात और पुलिस क्षेत्राधिकारी से फोन पर वार्ता करते हुए युवती को सोशल मीडिया पर लव जिहाद में फंसाने के आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए है. उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने कहा कि देवभूमि की युवतियों को लव जिहाद का निशाना बनाया तो खैर नहीं होगी. राज्य सरकार ने कठोर धर्मांतरण कानून बनाये हैं. साथ ही प्रेम के नाम पर जिहाद करने वालों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा.
कुसुम कंडवाल ने बताया कि युवती के घर से भागने के दिन से ही वो ऋषिकेश पुलिस के सम्पर्क में थी. अब उसके सकुशल मिलने के बाद आयोग में युवती की काउंसलिंग कराई जाएगी. साथ ही उन्होने यह भी कहा कि ऐसे में परिजनों की जिम्मेदारी बनती है कि वो अपने बच्चों की पूर्णत: निगरानी रखें. साथ ही उनकी दैनिक जीवनचर्या की जानकारी लेते रहें.
TAGGED:
उत्तराखंड में लव जिहाद
लव जिहाद पर कुसुम कंडवाल की चेतावनी
LOVE JIHAD IN UTTARAKHAND
KUSUM KANDWAL ON LOVE JIHAD
KUSUM KANDWAL WARN ON LOVE JIHAD