लस्ट जिहाद: मौ.आकिब ने घर से घसीटी बच्ची,कपडे फाडे,पॉस्को में जेल
घर में घुसकर नाबालिग की मांग में जबरन भरा सिंदूर, भगाने में हुआ नाकाम तो की अभद्रता, भेजा गया जेल
देहरादून के विकासनगर इलाके में आकिब की अवांछित हरकत, पुलिस ने किया पॉक्सो में मुकदमा.
MINOR GIRL MOLESTED
विकासनगर कोतवाली
विकासनगर 06 अक्टूबर2025 : देहरादून जिले के विकासनगर क्षेत्र स्थित डाकपत्थर क्षेत्र में एक युवक ने पड़ोस में ठहरी एक नाबालिग लडकी की मांग में जबरन सिंदूर भर दिया. वो उसे अपने साथ जंगल के रास्ते ले जाने को जोर जबरदस्ती करने लगा. बच्ची ने शोर मचाया तो आसपास के लोग आ गए और उन्होंने आरोपित को पकड़ पीट दिया. पुलिस को सूचना दी गई तो गुंडा पकड़ लिया गया. आरोपित के खिलाफ पुलिस ने पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा किया है. कोर्ट में पेश करने कर आकिब जेल भेज दिया गया है.
नाबालिग की मांग में जबरन सिंदूर भरा: पुलिस के अनुसार, डाकपत्थर क्षेत्र में लड़की के माता-पिता घर पर नहीं थे. बेटा रात की ड्यूटी खत्म कर घर पर सोया हुआ था. उनकी बेटी पड़ोस के घर खेलने गई थी. तभी आकिब निवासी बरोटीवाला पड़ोसी के घर घुस गया. फिल्मी स्टाइल में नाबालिग की मांग में सिंदूर भर जबरन अपने साथ ले जाने लगा.
आकिब ने कपड़े फाड़ बदतमीजी की: आरोप है कि नाबालिग के विरोध करने पर आकिब ने उसके कपड़े फाड़ दिए और छेड़खानी की. नाबालिग के चिल्लाने पर आसपास के लोग आयै और उन्होंने आरोपित पकड़ लिया. इसके बाद उसकी पिटाई हो गई. आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी लड़की के परिजनों के साथ ही पुलिस को दी. पुलिस ने पहुंच कर आरोपित को पकड़ लिया. मौके पर काफी देर हंगामा चलता रहा. बच्ची की मां ने कोतवाली में आकिब के खिलाफ लिखित शिकायत दी. पुलिस ने आज उसे कोर्ट में पेश किया.
विकासनगर के कोतवाली प्रभारी ने बताया कि-
एक लड़की से अभद्रता और छेड़छाड़ का मामला आया है. आकिब को पकड़ उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है. लड़की 15 साल की है. उसकी मां ने लिखित शिकायत दी है. पॉक्सो एक्ट में मुकदमा लिखा गया है. आकिब को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.
– विनोद गुसाईं, प्रभारी, विकासनगर कोतवाली –
आकिब के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा : पीड़ित के परिजनों ने आरोप लगाया है कि आकिब ने उन्हें हत्या की धमकी भी दी है.
मौ.आकिब का दुस्साहस, घर में घुसकर बच्ची की भर दी मांग
विकासनगर कोतवाली में विरोध जताने आए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता
कोतवाली क्षेत्र की एक बस्ती में दूसरे समुदाय के युवक ने पड़ोसी के घर में खेल रही नाबालिग छात्रा की मांग भर दी। आरोप है कि युवक ने छात्रा को जबरन साथ ले जाने का प्रयास किया। उसके साथ छेड़खानी भी की। छात्रा के चिल्लाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और युवक को पकड़ लिया।
सूचना पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के जिला संयोजक शेखर बंसल 20-25 कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली पहुंचे। उन्होंने आरोपित पर मुकदमा लिख गिरफ्तारी की मांग की। वातावरण खराब देख पुलिस ने आनन-फानन मुकदमा लिख शाम को आकिब पकड़ लिया।
रविवार दोपहर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के जिला संयोजक कोतवाली पहुंचे। उनके साथ पीड़ित छात्रा के परिजन भी थे। पीड़िता की माता ने बताया कि वह और उनके पति काम के लिए बाहर गए थे। उनका बड़ा बेटा काम से आकर घर पर सो रहा था। उनकी 15 वर्षीय बेटी पड़ोसी के घर में सहेली के साथ खेल रही थी। इस दौरान दूसरे समुदाय का युवक घर में घुस आया और बेटी की मांग में सिंदूर भर दिया। उसको जबरदस्ती साथ ले जाने लगा। उसके कपड़े फाड़ दिए और छेड़खानी की। बेटी ने शोर मचाया तो आसपास मौजूद ग्रामीण घर पर पहुंचे।
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के जिला संयोजक ने कोतवाली प्रभारी से बताया कि पछवादून में दूसरे समुदाय के युवकों के किशोरियों और युवतियों के उत्पीड़न और उन्हें साथ ले जाने की घटनाएं बढ़ रही है। यह एक सोची-समझी साजिश है जिसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कोतवाली प्रभारी से युवक पर मुकदमा दर्ज उसकी गिरफ्तारी की मांग की। कोतवाली प्रभारी विनोद सिंह गुसाईं ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट, अपहरण, छेड़खानी संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी भी क्षेत्र का ही रहने वाला है। वह पीड़िता के गांव में ही किसी रिश्तेदार के घर रह रहा था।
उन्होंने बताया कि पीड़िता विद्यालय में पढ़ रही है। कोतवाली पहुंचकर विरोध दर्ज करवाने वालों में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के नगर अध्यक्ष विपिन, आयुष, यश यादव, शिवा आदि शामिल रहे।
विकासनगर इलाके में इससे पूर्व भी ऐसी घटना क्षेत्र के कुंजा ग्रांट में दिखी थी. जहां एक बच्ची को जावेद बहला फुसला ले गया था. जावेद ने भी पीड़ित के परिजनों को हत्या की धमकी दी थी. जावेद तीन अगस्त को दून पुलिस ने सहारनपुर( उत्तर प्रदेश ) से पकड़ा था .
TAGGED:
FORCED SINDOOR APPLICATION
VIKASNAGAR CRIME NEWS
DEHRADUN LOVE JIHAD
मांग में जबरन भरा सिंदूर
MINOR GIRL MOLESTED