महिला कांग्रेस महानगर की गोष्ठी में पार्टी इतिहास, विचार व कार्यक्रमों पर चर्चा

देहरादून 15 सितंबर। महिला कांग्रेस दिवस के स्थापना दिवस के अवसर पर आज देहरादून महानगर महिला कांग्रेस ने विधानसभा राजपुर क्षेत्रांतर्गत वार्ड नंबर 13 डी0एल रोड़ में गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें पार्टी के इतिहास, विचार और कार्यक्रम पर चर्चा के अलावा संगठन की सक्रियता की समीक्षा भी की गई।
गोष्ठी को संबोधित कर महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती कमलेश रमन नें कहा कि महिलायें आज हर क्षेत्र में पुरूषों से आगे निकल चुकी हैं। महिलाओं में नेतृत्व की क्षमता पुरूषों से अधिक होती है। अनादिकाल से महिलायें समाज की पथ प्रदर्शक रही हैं। उन्हाेंने समाज को एक नई दिशा दी है। विश्व में भारतीय नारियों का एक महत्वपूर्ण स्थान है, भारतीय नारियों ने हमेशा हर क्षेत्र में चाहे विज्ञान और तकनीक का क्षेत्र हो चाहे राजनीति का, हर क्षेत्र में कुशल नेतृत्व किया है। महिलाओं ने अन्तरिक्ष में पहुंचने का कीर्तिमान भी स्थापित किया है। आजादी के आन्दोलन से लेकर उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन में मातृ शक्ति ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया जिसे उत्तराखण्ड के इतिहास में सदैव याद किया जाता रहेगा।
उन्होनें कहा कि जहां एक ओर राजनैतिक क्षेत्र में देश का नेतृत्व कर चुकी स्वर्गीय श्रीमती इन्दिरा गांधी, श्रीमती प्रतिभा सिंह पाटिल, श्रीमती सोनिया गांधी जैसी महिलाओं ने देश का गौरव बढाया, वहीं पी.टी. ऊषा, मैरी कॉम, सायना नेहवाल, सानिया मिर्जा, जैसी खेल प्रतिभाओं ने विश्व में अपना ध्वज लहराया है तो भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स और कल्पना चावला ने अंतरिक्ष पटल पर अपनी खास पहचान बनाई तथा सुरेखा यादव ने प्रथम महिला चालक के रूप में रेलगाडी चला कर भारतीय महिलाओं के गौरव को बढ़ाया। उन्होंने कहा कि नारियों में अपरिमित शक्ति और क्षमतायें विद्यमान हैं। व्यवहारिक जगत के सभी क्षेत्रों में उन्होंने कीर्तिमान स्थापित किये हैं। अपने अद्भुत साहस, अथक परिश्रम तथा दूरदर्शी बुद्धिमता के आधार पर विश्व पटल पर अपनी पहचान बनाने में कामयाब रही हैं। मानवीय संवेदना, करूणा, वात्सल्य जैसे भावों से परिपूर्ण अनेक नारियों ने युग निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि भारतीय समाज में नारी सदैव पूजनीय रही है तथा आज भी नारी का स्थान सबसे ऊंचा है। उत्तराखण्ड की देवभूमि में अनेक वीरांगना नारियों ने जन्म लिया है तथा समाज को एक नई दिशा दी है। उत्तराखण्ड आन्दोलन को अपने मुकाम तक पहुंचाने में मातृ शक्ति का महत्वपूर्ण योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा।
इस दौरान महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती कमलेश रमन ने वार्ड नंबर 13 से श्रीमती ललिता कोहली को वार्ड अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी । उन्होनें कहा कि कांग्रेस पृष्ठभूमि परिवार से आने वाले वार्ड नंबर 13 निवासी श्रीमती ललिता कोहली लम्बे समय से पार्टी की सेवा करती आ रही हैं।
श्रीमती कमलेश रमन नें श्रीमती ललिता से अपेक्षा की है कि वे अपनें दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी, श्री राहुल गांधी, उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गणेश गोदियाल की भावना तथा कांग्रेस की गौरवशाली परम्पराओं के अनुरूप कांग्रेस पार्टी की नीतियों एवं सिद्धातों को जन-जन तक पहुंचाते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करने में सहयोग करेंगी।
इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता डॉक्टर प्रतिमा सिंह, ओमी यादव, नीतू, जीत सिंह, सीमा कोहली, जयावती, रेखा देवी, कुसुम, अशोक, विनोद, भूपेश, प्रशांत कुमार, राजीव कुमार, मोनू, शकुतंला देवी, ज्योति, वर्षा रानी, कुमारी पूनम, राजवती, मालती, निर्मला देवी, कुसुम आदी मौजूद थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *