महुआ को अब आपराधिक केस के भय से कंपकंपी, खुद किया भय का वर्णन
Mahua Moitra Makes Big Claim Before Next Meeting Of Ethics Committee Said This
मैं यह जानकार कांप रही हूं… महुआ मोइत्रा ने नैतिक समिति की अगली बैठक से पहले किया बड़ा दावा
कैश फॉर क्वेश्चन मामले में लोकसभा की नैतिक समिति की अगली बैठक 7 नवंबर को होगी। टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को इसमें बुलाया गया है। इसके पहले रविवार को उन्होंने कई बड़े आरोप लगाए। इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स का सहारा लिया। उन्होंने दावा किया कि भाजपा उनके खिलाफ आपराधिक मामला बनाने का षड्यंत्र कर रही है।
नई दिल्ली05 नवंबर: तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा ने ‘कैश फॉर क्वेश्चन’ मामले लोकसभा एथिक्स कमेटी की अगली बैठक से पहले कई आरोप लगाए हैं। एथिक्स कमेटी ने अगली बैठक 7 नवंबर को बुलाई है। इसके पहले रविवार को महुआ मोइत्रा ने दावा किया कि वह यह जानकर हिल गई हैं कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) उनके खिलाफ आपराधिक मामले की साजिश रच रही है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जैसी केंद्रीय एजेंसियों को सबसे पहले 1,30,000 करोड़ रुपये के कोयला घोटाले में अडानी समूह की मिलीभगत की जांच शुरू करनी चाहिए।
Mahua Moitra
महुआ मोइत्रा
एक्स पर एक पोस्ट में मोइत्रा ने कहा, ‘यह जानकर मैं कांप रही हूं कि भाजपा मेरे खिलाफ आपराधिक मामलों की योजना बना रही है। उनका स्वागत करें – मैं सिर्फ यह जानती हूं कि 1,30,000 करोड़ रुपये के कोयला घोटाले में सीबीआई और ईडी को अडानी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की जरूरत है, इससे पहले कि वे सवाल करें कि मेरे पास कितने जोड़े जूते हैं।’
महुआ ने यह भी कहा कि उनके पास नैतिक समिति के रिकॉर्ड की शब्दशः कॉपी है जो वहां उनके सामने आए घटिया और अप्रासंगिक सवालों को दर्शाता है। उन्होंने कहा, ‘साथ ही भाजपा – इससे पहले कि आप फर्जी कहानी के साथ महिला सांसदों को बाहर निकालें, याद रखें कि मेरे पास नैतिक समिति में रिकॉर्ड की सटीक कॉपी है। अध्यक्ष के घटिया अप्रासंगिक सवाल, विपक्ष का विरोध, मेरा विरोध – सब कुछ ब्लैक एंड व्हाइट में है।’
नैतिक समिति की पिछली बैठक में गुस्सा गई थीं महुआ
तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा संसदीय सवालों के बदले पैसे लेने के आरोप का सामना कर रही है। आचार समिति की बैठक से वह हाल में गुस्से में बाहर निकल गई थीं। उन्होंने निजी और अनैतिक सवाल पूछे जाने का आरोप लगाया था। आचार समिति ने अब अगली बैठक 7 नवंबर को बुलाई है। सांसद निशिकांत दुबे ने महुआ मोइत्रा के खिलाफ 15 अक्टूबर को इस बाबत शिकायत दर्ज कराई थी।
पहली बैठक 2 नवंबर को हुई थी। पूछताछ के कुछ देर बाद महुआ मोइत्रा आचार समिति के विपक्षी सदस्यों के साथ अचानक बैठक से बाहर चली गई थीं। उन्होंने समिति के अध्यक्ष पर उनसे व्यक्तिगत और अनैतिक सवाल पूछने का आरोप लगाया था। जबकि समिति अध्यक्ष विनोद सोनकर का कहना था कि महुआ जवाब देने के बजाय असंसदीय शब्दों का प्रयोग करने लगी थीं।
सोनकर ने कहा था, ‘समिति का उद्देश्य उन पर लगे आरोपों की जांच करना था। सहयोग करने के बजाय वह क्रोधित हो गईं और समिति के विपक्षी सदस्यों उत्तम कुमार रेड्डी, दानिश अली और गिरधारी यादव के साथ बाहर चली गईं। सवालों को अनैतिक बताते हुए उन्होंने अध्यक्ष के खिलाफ असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल किया।’
उन्होंने कहा था कि वह दर्शन हीरानंदानी के आरोपों का सामना कर रही हैं। लेकिन बैठक से अचानक बाहर निकलकर और सार्वजनिक रूप से बयान देकर उन्होंने मुद्दे को भटका दिया है। सोनकर ने कहा था, ‘समिति की बैठक फिर होगी और आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।’