जहरीले कुट्टू के 3 आटा विक्रेता बंदी,सहारनपुर का मुख्य आपूर्तिकर्ता गया भाग
कुट्टू आटे की कंपलीट क्राइम कुंडली! तीन आरोपित अरेस्ट, उत्तर प्रदेश से जुड़ा कनेक्शन – DEHRADUN FOOD POISONING
देहरादून में मिलावटी कुट्टू का आटा बेचने पर तीन दुकानदार गिरफ्तार किए गए. मुख्य आरोपित अभी भी भागा हुआ है
देहरादून 31 मार्च 2025। मिलावटी कुट्टू का आटा बेचने वाले 30 दुकानों से खाद्य विभाग में आटा जब्त कर नष्ट कर किया. इन 30 दुकानों को अलग-अलग बड़े दुकानदारों ने कुट्टू का आटा बेचा था. साथ ही थाना बंसत विहार पुलिस ने मिलावट आटे की सप्लाई करने वाले तीन दुकानदारों को गिरफ्तार किया. वहीं कुट्टू बेचने वाले कुछ दुकानदारों के परिजन भी कुट्टू के आटे का पकवान बनाकर खाने से बीमार हुए हैं.
बता दें कि जिले के अलग-अलग स्थानों से लोगों के एक साथ अचानक बीमार होने और अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती होने की सूचना पर देहरादून प्रशासन ने बीमार व्यक्तियों से मुलाकात कर उनसे जानकारी ली. सभी व्यक्तियों ने कुट्टू के आटे का सेवन करने से तबीयत खराब होना बताया. सीएम धामी ने भी अस्पताल पहुंचकर लोगों से हालचाल लेते हुए घटना के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों के लिए सख्त कार्रवाई के पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए.
बीमार सभी लोगों ने अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग दुकानों से कुट्टू का आटा खरीदा जाना बताया गया. जिस पर पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा संबंधित दुकान स्वामियों समेत कुट्टू का आटे के संबंध में जानकारी जुटाई. जानकारी मिली कि सभी दुकान स्वामियों को सहारनपुर में विकास गोयल की चक्की में पीसा गया कुट्टू का आटा सप्लाई हुआ. साथ ही आटे का देहरादून में मुख्य सप्लायर की जानकारी दी गई.
घटना के संबंध में खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से मनीष सिंह ने थाना बसंत विहार में दी गई लिखित शिकायत के आधार पर शीशपाल चौहान (लक्ष्मी ट्रेडिंग, संगम विहार भोजावाला रोड, विकासनगर), विकास गोयल (चक्की मालिक जामा मस्जिद के पास, कोतवाली शहर सहारनपुर) और मैसर्स गोविन्द सहाय शंकर लाल, बसंत विहार देहरादून के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.जांच आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने तीनों होलसेल दुकानदारों ने जिन-जिन रिटेल दुकानदारों को आटा बेचा , उनकी जानकारी जुटाई और मौके पर पहुंचकर कुट्टू का आटा जब्त करते हुए नष्ट किया.
आरोपितों की गिरफ्तारी को अलग-अलग टीमों का गठन किया गया. मुकदमे के जांच में पता चला कि मैसर्स गोविंद सहाय शंकर लाल के मालिक दीपक मित्तल और नलनीश मित्तल ने कुट्टू शीशपाल चौहान को साबुत बेचा था. चौहान कुटटू को सहारनपुर निवासी विकास गोयल की चक्की में पिसवाकर देहरादून लाया था और अन्य दुकानदारों को विक्रय किया था. पुलिस टीमों ने आरोपितोंं की जानकारी लेकर पूछताछ को हिरासत में लिया. पूछताछ में पुख्ता सबूतों के आधार पर तीनों आरोपित शिशुपाल सिंह चौहान, दीपक मित्तल और नलनीश मित्तल को गिरफ्तार किया गया.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया है कि आटा खरीदने वाले दुकान स्वामियों से पूछताछ में उनके द्वारा मिलावटी आटा होने की जानकारी न होना और उनमें से कुछ विक्रेताओं के परिजनों का भी आटे के सेवन के बाद स्वास्थ्य खराब होने की जानकारी मिली. सभी दुकान स्वामियों ने अनजाने में मिलावटी आटा बेचने के संबंध में उनसे विस्तृत पूछताछ करते हुए उनकी गवाही ली गई. साथ ही भागे हुए आरोपित विकास गोयल( निवासी सहारनपुर) की तलाश जारी है.
TAGGED:
देहरादून फूट प्वाइजनिंग
कुट्टू का आटा खाने से बीमार
देहरादून में मिलावटी कुट्टू का आटा
मिलावटी कुट्टू का आटा मामला
DEHRADUN FOOD POISONING
यूपी से जुड़ा कनेक्शन