मलाबार गोल्ड एंड डायमंड का 50,000 करोड़ रिकॉर्ड कारोबार
मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स ने 50,000 करोड़ रुपये से अधिक का रिकॉर्ड वार्षिक कारोबार किया
अब तक की तारीख में मलाबार ग्रुप की सीएसआर से जुड़ी पहलों पर 234 करोड़ से ज्यादा का खर्च
देहरादून, 10 अप्रैल:-दुनिया के छठे सबसे बड़े आभूषण समूह और डेलॉइट की लक्जरी उत्पादों की वैश्विक रैंकिंग में 19वां स्थान हासिल करने वाले मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स ने पिछले वित्त वर्ष में 51,218 करोड़ रुपये के वार्षिक खुदरा वैश्विक कारोबार के साथ नई उपलब्धि हासिल करने का ऐलान किया है. यह उल्लेखनीय वृद्धि दुनिया भर में एक विश्वसनीय आभूषण ब्रांड के रूप में मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स के तेजी से उभार को दिखाती है.
मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स ने महज तीन दशक में वैश्विक आभूषण उद्योग में अभूतपूर्व सफलता हासिल की है. कंपनी का मुख्यालय केरल में स्थित है. ब्रांड की रणनीतिक खुदरा विस्तार की योजना भारत एवं दूसरे देशों के बाजार तक फैली हुई है. इस योजना का लक्ष्य दुनियाभर में एक अग्रणी ब्रांड के तौर पर कंपनी को स्थापित करना है. वर्तमान में मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स 13 देशों में 345 स्टोर का परिचालन करती है. कंपनी की योजना न्यूजीलैंड, मिस्र, बांग्लादेश और यूरोप में अधिक जगहों पर नए स्टोर खोलने की है. अगले एक साल में 100 नए स्टोर की शुरुआत के लक्ष्य के साथ कंपनी की योजना अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया जैसे मौजूदा बाजारों में अपनी उपस्थिति को और मजबूत बनाना है. कंपनी की योजना 7000 और कर्मचारियों की नियुक्ति करना है. इससे कंपनी के कर्मचारियों की कुल संख्या बढ़कर 28,000 हो जाएगी. दुनिया के 26 देशों में कंपनी के 21,000 कर्मचारी काम करते हैं जो विभिन्न भाषाएं बोलने में सक्षम हैं. मलाबार एक गतिशील एवं समावेशी कार्य संस्कृति की पेशकश करती है.
कंपनी की सफलता को लेकर मलाबार ग्रुप के चेयरमैन एमपी अहमद ने कहा, “एक जिम्मेदार आभूषण विक्रेता के रूप अपनी स्थिति बनाए रखना हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है. वैश्विक स्तर पर अपनी मौजूदगी को देखते हुए जिम्मेदार तरीके से सोने की सोर्सिंग को लेकर हमारा समर्पण बना हुआ है ताकि इसके खनन से किसी भी व्यक्ति और खासकर बच्चों, पशुओं के अधिकारों का उल्लंघन ना हो और ना ही उनकी रिहाइश को किसी तरह का नुकसान पहुंचें. इससे उचित प्रैक्टिस एवं पारदर्शी फंड मैनेजमेंट सुनिश्चित होता है. इस प्रतिबद्धता से हमें ग्राहकों का विश्वास हासिल हो पाया है. हम जिम्मेदारी से खनन की गई सामग्रियों की सोर्सिंग और उन समुदायों के लिए सकारात्मक योगदान देने के लिए समर्पित हैं, जिन्हें हम अपनी सेवाएं देते हैं.”