माणा हिमस्खलन दूसरा दिन:47 बचाये,6अस्पताल में,8 की तलाश

माणा हिमस्खलन के दूसरे दिन खोज अभियान शुरू, आज 14, कुल 47 लोग बचाए गए, प्रधानमंत्री  मोदी ने जानी स्थिति – CHAMOLI AAVALANCHE बर्फ से ढंकी हनुमान चट्टी से बदरीनाथ तक 20 किमी सड़क , पैदल आवागमन हुआ बहुत कठिन, सभी अस्पताल हाई अलर्ट पर

माणा हिमस्खलन के दूसरे दिन खोज अभियान शुरू (Photo courtesy- Information Department)
चमोली 1 मार्च 2025 : शनिवार सुबह सीएम धामी ने चमोली में माणा के निकट हुए हिमस्खलन क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। इसके उपरांत अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए जिससे राहत एवं बचाव कार्य शीघ्र और प्रभावी रूप से संचालित हो सके।

चमोली जिले में अचानक हुए हिमस्खलन के कारण 55 श्रमिक दब गए थे, जिनके बचाव के लिए तुरंत राहत कार्य शुरू किए गए थे। इस संकट की घड़ी में मुख्यमंत्री धामी ने चार घंटे के भीतर आपदा परिचालन केंद्र का दूसरा दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने वहां राहत कार्यों के बारे में पल-पल की जानकारी ली और राहत कार्यों को तेज करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

उत्तराखंड के चमोली जिले में बदरीनाथ के पास माणा में शुक्रवार के हिमस्खलन में दबे बीआरओ मजदूरों के लिए बचाव अभियान दूसरे दिन भी चल रहा है. माणा हिमस्खलन खोज-बचाव अभियान में ज्योतिर्मठ बेस कैम्प से हेली बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है. अभी दो निजी हेलीकॉप्टर बदरीनाथ धाम भेजे गए हैं. सड़क मार्ग पर लामबगड़ से आगे भारी हिमपात हुआ है. इसलिए अब हेली बचाव अभियान पर पूरा फोकस है. इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री  धामी से खोज-बचाव अभियान की ताजा जानकारी ली है.

माणा हिमस्खलन स्थल पर बचाव शुरू: माणा हिमस्खलन खोज-बचाव को लेकर आज सुबह अच्छी खबर ये है कि क्षेत्र में अब मौसम सामान्य हो गया है. हिमपात थमने के बाद अब आधार शिविर जोशीमठ से हेली बचाव अभियान शुरू हो गया है. जिलाधिकारी चमोली से लेकर आपदा प्रबंधन के तमाम अधिकारी ज्योतिर्मठ में हैं.  करीब 150 बचाव कर्मी भी जोशीमठ और गोविंद घाट गुरुद्वारे से बदरीनाथ माणा के समीप हिमस्खलन खोज-बचाव अभियान को जा रहे हैं हैं. मुख्य मंत्री धामी भी बचाव अभियान अनुश्रवण को जोशीमठ पहुंच सकते हैं. फिलहाल बीआरओ/प्रशासन ने हिमस्खलन की चपेट में आए मजदूरों की सूची भी जारी कर दी है.

हिमस्खलन में दबे थे 55 मजदूर: ज्ञात हो,बदरीनाथ से 3 किलोमीटर आगे माणा के पास हिमस्खल की चपेट में आने से बीआरओ के  55 मजदूर मलबे में दब गए थे. इनमें से 47 मजदूर सेना ने बचा लिये हैं. उनका सेना अस्पताल माणा में उपचार किया जा रहा है. इनमें से 6 मजदूरों को ज्योतिर्मठ सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हिमस्खलन में दबे 8 मजदूरों के लिए बचाव अभियान जारी है.

तीन मजदूर ज्योतिर्मठ सैन्य अस्पताल में भर्ती: शनिवार सुबह साढ़े 7 बजे से बचाव कार्य तेज हो पाया. दो निजी हेलीकॉप्टर बचाव कार्य में लगे हैं. इनमें तीन मजदूर ज्योतिर्मठ सैन्य अस्पताल लाये गये हैं. इनकी हालत फिलहाल गंभीर बता रहे हैं. वहीं चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने देर रात से ही ज्योतिर्मठ सैन्य अस्पताल पहुंचकर सभी को अलर्ट मोड पर रहने को कहा हैं. आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ज्योतिर्मठ पहुंचकर हेलीकॉप्टर से बचाव कार्य देखेंगें और संबंधित सैनिक अधिकारियों से भी समीक्षा करेंगे.

हनुमान चट्टी से बदरीनाथ तक 20 किमी सड़क पर हिमावरण: हनुमान चट्टी से बदरीनाथ की दूरी 20 किलोमीटर है. 20 किलोमीटर परिधि में 6 से 8 फीट बर्फ सड़क पर है. इससे यहां से आवागमन मुश्किल हो गया है. जो लोग शुक्रवार को बचाव कार्य को जोशीमठ से भेजे गए थे, वह भी देर शाम गोविंद घाट तक ही पहुंच पाए. क्योंकि हाईवे पर ज्यादा हिमपात होने से पैदल आवागमन में भी काफी कठिनाईयां है.

हिमस्खलन में फंसे 22 मजदूरों के लिए बचाव अभिमान: आज फिलहाल मौसम साफ है. उम्मीद है कि हेलीकॉप्टर से लगातार बचाव कर हिमस्खलन में फंसे शेष लोग भी आज बचा लिये जाएगें. ज्योतिर्मठ, गौचर और देहरादून के अस्पताल तैयार है. घायलों को यथाशीघ्र अस्पताल पहुंचाने के प्रयास हो रहे हैं. शुक्रवार शाम तक 33 कर्मी बचाये गये. अंधेरा होते ही बचाव कार्य बीच में ही रोकना पड़ा. आज सुबह 7:30 बजे से ही सेना ने बचाव कार्य शुरू किया है. सुबह से ही बचाव अभियान में सेना, ITBP, पुलिस, प्रशासन तमाम टीमें लगी हुई हैं. आज सुबह 14 और लोग बचाए गए है. इस तरह अब तक कुल 47 लोग बचा लिये गये हैं. अब 8 लोग और ढूंढ़े जाने हैं.

TAGGED:

CHAMOLI MANA AVALANCHE
AVALANCHE RESCUE
UTTARAKHAND AVALANCHE
चमोली माणा एवलॉन्च रेस्क्यू
CHAMOLI AVALANCHE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *