मंगलौर विधायक सरवत करीम अंसारी दिवंगत, फोर्टिस अस्पताल दिल्ली में थे उपचाराधीन
Manglore bsp mla Sarwat Karim Ansari is no more
नहीं रहे मंगलौर विधायक सरवत करीम अंसारी, दिल्ली के अस्पताल में निधन, CM धामी समेत नेताओं ने जताया शोक ने जताया शोक
बसपा विधायक के निधन से उत्तराखंड में शोक की लहर दौड़ गई. सरवत करीम अंसारी बसपा के टिकट पर मंगलौर से विधायक चुने गए थे. मुख्यमंंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी शोक जताया है.
नहीं रहे मंगलौर विधायक सरवत करीम अंसारी, दिल्ली के अस्पताल में निधन, CM धामी, बसपा प्रमुख मायावती और कांग्रेस नेता धीरेंद्र प्रताप ने जताया शोक
सरवत करीम अंसारी
हरिद्वार 30 अक्टूबर। उत्तराखंड की राजनीति के लिए दुखद खबर है. मंगलौर विधायक सरवत करीम अंसारी का सोमवार सुबह निधन हो गया. करीम अंसारी बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव जीतकर विधायक बने थे. विधायक के अचानक निधन की खबर से बसपा में शोक की लहर दौड़ गई. बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पार्टी नेता आवास पर पहुंचने लगे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी बसपा विधायक की मौत पर गहरी संवेदना जताई है. बसपा प्रमुख कुमारी मायावती ने भी अंसारी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनके परिजनों और चाहने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। दिल्ली से कांग्रेस नेता धीरेंद्र प्रताप ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी है। पहले वे कांग्रेस में थे।
मैंगलोर के विधायक सरबत करीम अंसारी के निधन पर धीरेंद्र प्रताप ने किया शोक व्यक्त
उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री धीरेंद्र प्रताप ने मंगलौर से चुने गए बहुजन समाज पार्टी के विधायक व पुराने कांग्रेसी साथी सरवत करीम अंसारी के निधन पर गहरा दुख और शोक व्यक्त किया है ।
धीरेंद्र प्रताप ने आज जारी एक बयान में सरबत करीम अंसारी को एक बहुत शानदार इंसान बताते हुए कहा कि बेशक उन्होंने दल बदला हो लेकिन वह बहुत ही निर्मल दिल के मालिक थे और उन्होंने सदैव अपने मित्रता दल बदलने के बावजूद भी कायम रखी।
उन्होंने कहा कि वह मंगलौर के बहुत ही लोकप्रिय नेताओं में थे और उन्हें जनता का भारी समर्थन हासिल था। उन्होंने कहा कि जब वह कांग्रेस में भी थे तो बहुत ही निष्ठापूर्वक पार्टी के लिए काम किया करते थे
दलगत मजबूरी के चलते उन्हें पार्टी छोड़नी पड़ी परंतु निश्चय ही वह एक शानदार विधायक भी थे और उन्होंने मंगलौर के विकास के लिए अनेक कार्य किये।
उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि उनके चले जाने से उत्तराखंड ने अपना एक बहुत ही सुयोग्य सपूत को खो दिया है।
क्षेत्र में असाधारण रूप से लोकप्रिय थे
सरवत करीम अंसारी विधानसभा क्षेत्र में लोकप्रिय विधायक थे.विधायक रहते उन्होंने मंगलौर में बड़े पैमाने पर विकास कार्य कराया था.विधायक शिक्षा और स्वास्थ्य के विषयों पर काफी गंभीर रहे.दो दिन पहले सरवत करीम अंसारी की तबीयत खराब हो गई थी.परिजनों ने दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया था.इलाज के दौरान बसपा विधायक की सोमवार को मौत हो गई.बताया जाता है कि सरवत करीम अंसारी की दो महीने पहले हार्ट अटैक के बाद बाईपास सर्जरी हुई थी.सर्जरी बाद विधायक उत्तराखंड लौट आए थे.
दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल में चल रहा था इलाज
दो दिन पहले फिर तबीयत खराब होने पर दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल में इलाज चल रहा था. सोमवार की सुबह उन्होंने अस्पताल में अंतिम सांस ली. विधायक के निधन की खबर से उत्तराखंड में शोक की लहर दौड़ गई. आवास पर लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी विधायक की अचानक मौत पर शोक प्रकट किया है. उन्होंने दिवगंत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है. सरवत करीम अंसारी मंगलौर विधानसभा से दूसरी बार विधायक बने थे. 2022 के विधानसभा चुनाव में सरवत करीम अंसारी बसपा के टिकट पर मैदान में थे. उन्होंने दिग्गज कांग्रेस नेता काजी निजामुद्दीन को 598 वोटों से हराया था.