जानें कौन हैं धर्मांतरण के आरोप में गिरफ्तार मौलाना कलीम सिद्दीकी

सना खान का कराया था निकाह, भागवत से मुलाकात, जानें कौन हैं धर्मांतरण के आरोप में गिरफ्तार मौलाना कलीम सिद्दीकी
उत्तर प्रदेश के एंटी टेररिस्ट स्कवॉड ने बुधवार को इस्लामिक विद्वान मौलाना कलीम सिद्दीकी को गिरफ्तार किया। संदिग्ध गतिविधि के चलते सिद्दीकी सुरक्षा एजेंसी के निशाने पर थे। उन पर कई धर्मांतरण कराने के आरोप हैं।

हाइलाइट्स
कलीम सिद्दीकी की गिरफ्तारी धर्मांतरण के मामले में मेरठ से की गई थी
धर्मांतरण केस में कलीम की गतिविधियां संदिग्ध होने का जताया गया शक
मौलाना को विदेशों से भी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आते हैं न्योते
जमीयत उलमा-ए-हिंद ने किया एलान, जमीयत लड़ेगी मौलाना कलीम सिद्दीकी का केस
सहारनपुर / लखनऊ /नई दिल्ली 22 सितंबर। देवबंद से जमीयत-ए-हिंद ने मौलाना कलीम सिद्दीकी का केस लड़ने का एलान किया है। इसके लिए अधिवक्ताओं का पैनल तैयार किया गया है। जबरन धर्मांतरण व विदेशों से फंडिंग के आरोप में मंगलवार की रात यूपी एटीएस ने मेरठ से मौलाना कलीम सिद्दीकी सहित चार अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था।
यूपी एटीएस द्वारा जबरन धर्मांतरण के आरोप में मेरठ से गिरफ्तार किए गए मौलाना कलीम सिद्दीकी का केस जमीयत उलमा-ए-हिंद ने लड़ने का एलान किया है। इसके लिए अधिवक्ताओं का पैनल तैयार किया गया है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने उम्मीद जताई कि जल्द ही इसके सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। जबरन धर्मांतरण व विदेशों से फंडिंग के आरोप में मंगलवार की रात यूपी एटीएस ने मेरठ से मौलाना कलीम सिद्दीकी सहित चार अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था। जिन्हें यहां से लखनऊ ले जाया गया।

वहीं मौलाना कलीम की गिरफ्तारी के बाद से ही इस्लामिक हल्कों में हलचल मची हुई है। बुधवार को जमीयत के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने एलान किया कि जमीयत की महाराष्ट्र इकाई इस केस की मजबूती के साथ पैरवी करेगी। सीनियर अधिवक्ता अबूबकर सबाक के नेतृत्व में वकीलों का पैनल बनाया गया है। बुधवार को उनके वकीलों ने बहस की। जिसके चलते कोर्ट ने मौलाना कलीम सिद्दीकी की रिमांड की मांग को खारिज कर दिया है। उन्होंने उम्मीद जताई की जल्द ही सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे।

वहीं, फतवा ऑनलाइन के चेयरमैन मौलाना मुफ्ती अरशद फारुकी ने मौलाना कलीम की गिरफ्तारी पर कहा कि कभी भी किसी व्यक्ति का जबरन धर्म परिवर्तन नहीं कराया जा सकता है। यह केवल आस्था से जुड़ा मामला होता है।

मौलाना ने कबूल किए धर्मांतरण के राज, विदेश से ट्रस्ट में आई 1.50 करोड़ की रकम,फैला था बड़ा नेटवर्क


इस्लामिक विद्वान मौलाना कलीम सिद्दीकी के मंसूबों की जांच के लिए एटीएस और एनआईए ने पश्चिमी यूपी में डेरा डाल लिया है। मौलाना का पश्चिम के जिलों में बड़ा नेटवर्क फैला है। सुरक्षा एजेंसियां उनके साथ मिलकर काम करने वाले लोगों की कुंडलियां खंगाल रही है। स्थानीय पुलिस से भी मदद मांगी गई है।

एटीएस यूपी ने लखनऊ में मौलाना कलीम सिद्दीकी की गिरफ्तारी दिखाई है। सुरक्षा एजेंसियों की जांच में सामने आया है कि मौलाना कलीम का पश्चिमी यूपी में बड़ा नेटवर्क है। यही नहीं धर्मांतरण कराने के लिए विदेश तक मौलाना के कनेक्शन थे। विदेश से धर्मांतरण कराने वाले गिरोह के लिए करोड़ों रुपये की फंडिग होती थी। मौलाना के ट्रस्ट में 1.50 करोड़ की रकम एकमुश्त आई है। मौलाना का मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर और बिजनौर समेत कई जिलों में नेटवर्क फैला है, जिसके चलते सुरक्षा एजेंसियों ने पश्चिमी यूपी में डेरा डाल लिया है। एजेंसियां पता लगाने में लगी है कि मौलाना के गिरोह में कौन-कौन शामिल हैं। धर्मांतरण व विदेश से होने वाली फंडिंग का पैसा किस-किसके पास गया है, इसकी छानबीन की जा रही है।

कई दिनों से पीछे लगी थी एटीएस

मौलाना कलीम सिद्दीकी की गतिविधियां संदिग्ध थी, इसकी जानकारी सुरक्षा एजेंसियों को पहले से थी। कलीम के खिलाफ सबूत जुटाने और निगरानी के लिए एटीएस लग गई। पुख्ता सबूत मिलने के बाद मौलाना को एटीएस ने उठाया। पुलिस का दावा है कि एटीएस की पूछताछ में मौलाना ने धर्मांतरण वाली बात कबूल कर ली। पुलिस ने तीन टीम बनाकर मौलाना को मेरठ से उठाया है।

रिकॉर्डिंग सुनकर मौलाना बोले,गलती हो गई

मौलाना कलीम सिद्दीकी और तीन साथी मौलाना व ड्राइवर सलीम को उठाकर एटीएस सीधे लखनऊ अपने हेड क्वार्टर ले गई। वहां पांचों से पुलिस ने पूछताछ की। मौलाना फुलत नहीं, बल्कि दिल्ली में परिवार के पास जाने वाले थे। इसकी जानकारी एटीएस टीम को पहले से थी। एटीएस के पास मौलाना कलीम से जुड़े कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और रिकॉडिंग है। जिन्हें सामने रखते ही मौलाना ने कहा कि गलती हो गई।

मौलाना से जुड़े लोगों पर जांच की आंच

धर्मांतरण के लिए विदेशों से फंडिंग का कनेक्शन मौलाना कलीम से जुड़ गया है। इसकी खुलासा होने के बाद मेरठ और मुजफ्फरनगर समेत पश्चिमी यूपी के जिलों की पुलिस भी जांच में जुट गई। सुरक्षा एजेंसियों ने मद्द करने के लिए अब कानून व्यवस्था एडीजी प्रशांत कुमार ने कप्तानों को निर्देश दे दिए हैं। जिसके बाद लोकल स्तर से भी मौलाना से जुड़े लोगों की जांच शुरू हो गई है।

 

हर पहलू पर जांच कर रही पुलिस


मौलाना कलीम सिद्दीकी का गहरा कनेक्शन पश्चिमी यूपी से है। पश्चिम के जिलों में धर्मांतरण कराने के लिए करोड़ों की फंडिंग में भी यहां पर हो रही है। इसकी जांच में सुरक्षा एजेंसियां व संबंधित जिला पुलिस लग गई है। कलीम के खिलाफ कई महत्वपूर्ण सबूत मिले हैं। पुलिस हर पहलुओं पर जांच कर रही है। – प्रशांत कुमार, एडीजी कानून व्यवस्था


इस्लामी विद्वान मौलाना कलीम सिद्दीकी को आतंकवाद रोधी दस्ता (एटीएस) की एक टीम ने गिरफ्तार किया है। मौलाना कलीम सिद्दीकी टीवी एक्ट्रेस सना खान का निकाह कराने को लेकर चर्चा में आए थे। फुलत के मौलाना कलीम सिद्दीकी का इस्लामिक विद्वानों में बड़ा नाम है। सिद्दीकी इस महीने 7 सितंबर को मुंबई में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के की तरफ से आयोजित राष्ट्र प्रथम और राष्ट्र सर्वोपरि कार्यक्रम में भी शामिल हुए थे। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने गुरुवार को लखनऊ में बताया कि मौलाना कलीम सिद्दीकी के खिलाफ अवैध रूप से धर्मांतरण में लिप्त होने के तथ्यों का पता चला है।

कई जगहों पर मौलाना के नाम पर मदरसे चलते हैं

मौलाना कलीम सिद्दीकी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक बड़ा नाम हैं। वे मुजफ्फर नगर के फुलत के रहने वाले हैं। फुलत के अलावा कई जगहों पर उनके नाम पर मदरसे चलते हैं। मौलाना की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्हें देश के साथ ही विदेशों से भी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए न्योते आते हैं।

उमर गौतम मामले की जांच के दौरान आया नाम

 

मौलाना कलीम सिद्दीकी का नाम उमर गौतम मामले की जांच के दौरान सामने आया था। यूपी एटीएस ने धर्मांतरण के आरोप में इस साल जून में दो मौलानाओं मोहम्मद उमर गौतम और मुफ्ती काजी जहांगीर कासमी को गिरफ्तार किया था। पुलिस का कहना था कि ये लोग कथित रूप से धर्मांतरण रैकेट चला रहे थे। उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने खुद इस बात की पुष्टि की थी कि गौतम धर्म बदलकर मुस्लिम बना था। मोहम्मद उमर गौतम मूल रूप से उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के रहने वाला है।

धर्मांतरण के मामले में मेरठ से हुई गिरफ्तारी

 

कलीम सिद्दीकी की गिरफ्तारी धर्मांतरण के मामले में मेरठ से की गई है। कलीम की गतिविधियां संदिग्ध होने का शक जताया गया था। गौरतलब है कि मौलाना कलीम सिद्दीकी (64 वर्ष) मंगलवार शाम सात बजे अन्य साथी मौलानाओं के साथ मेरठ के लिसाड़ीगेट में हूमायुंनगर की मस्जिद माशाउल्लाह के इमाम शारिक के आवास पर एक कार्यक्रम में आए थे। करीब रात नौ बजे इशा की नमाज के बाद वह अपने साथियों के साथ कार में फुलत के लिए निकले थे। इस दौरान परिजन ने उन्हें फोन किया लेकिन मोबाइल बंद मिला।

सबसे बड़ा धर्मांतरण रैकेट चलाने का आरोप

 

यूपी पुलिस का कहना है कि मौलाना कलीम सिद्दीकी देश सबसे बड़ा धर्मांतरण सिंडिकेट संचालित करता है। उनपर गैर मुस्लिमों को गुमराह करने, डर दिखा कर धर्मान्तरण कराने और उन्हें दावा के कामों के लिए तैयार करते हैं। इसके लिए विदेशों से भारी मात्रा में फंडिंग की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस अवैध धन का प्रयोग कर बड़े पैमाने पर तेजी से धर्मांतरण किया जा रहा है।

सुरक्षा एजेंसियों के निशाने पर थे कलीम सिद्दीकी

परिजन ने जानकारी मेरठ में इमाम शारिक को दी। परिवार और परिचितों ने मौलाना की तलाश शुरू की, लेकिन जानकारी नहीं मिली। इसके बाद लोगों की भीड़ लिसाड़ीगेट थाने पर जुट गई। देर रात तक हंगामा चलता रहा। कुछ समय बाद जानकारी मिली की मौलाना को एटीएस ने हिरासत में ले लिया है। संदिग्ध गतिविधि के चलते सिद्दीकी सुरक्षा एजेंसी के निशाने पर थे। मौलाना के मेरठ आने की जानकारी एजेंसी को पहले से थी। उन पर कई धर्मांतरण कराने के आरोप हैं।

गिरफ्तारी को बताया मुसलमानों पर अत्याचार

 

ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान ने मौलाना की गिरफ्तारी को ‘मुसलमानों पर अत्याचार’ बताया है। अमानतु्ला खान ने ट्वीट कर कहा कि मौलाना कलीम सिद्दीकी, एक प्रसिद्ध इस्लामी विद्वान को उत्तर प्रदेश में चुनाव से पहले गिरफ्तार किया गया है। मुसलमानों पर अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं। इन मुद्दों पर धर्मनिरपेक्ष दलों की चुप्पी बीजेपी को और मजबूती दे रही है। उन्होंने आगे लिखा बीजेपी, चुनाव जीतने के लिए कितना गिरोगे?

मोहन भागवत के कार्यक्रम में हुए थे शामिल

 

मौलाना कलीम सिद्दीकी इस महीने 7 सितंबर को मुंबई में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के की तरफ से आयोजित राष्ट्र प्रथम और राष्ट्र सर्वोपरि कार्यक्रम में भी शामिल हुए थे। फुलत के मौलाना कलीम सिद्दीकी का इस्लामिक विद्वानों में बड़ा नाम है। कलीम सिद्दीकी फुलत के मदरसा जामिया इमाम वलीउल्लाह इस्लामिया के निदेशक भी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *