दरभंगा मेयर अंजुम आरा ने चेताया ‘जुमा नमाज का न बदलेगा समय होली में हो ब्रेक,घिरी तो मांगी माफी

  • दरभंगा में जुमे की नमाज को होली में ‘दो घंटे का ब्रेक’… मेयर अंजुम आरा के फरमान पर भड़की भाजपा बोली- ये आतंकी मानसिकता
    मेयर अंजुम आरा ने कहा कि समाज में दो-चार लोग असामाजिक तत्व होते हैं, जो माहौल खराब करते हैं. ऐसे में 12:30 बजे से 2 बजे तक जब नमाज का समय होता है तब होली पर थोड़ी देर का ब्रेक होना चाहिए. इस दौरान दो घंटे को होली खेलने वाले लोग मस्जिद से दूरी बना रखें. मेयर अंजुम आरा ने यह बयान जिला शांति समिति की बैठक से निकलने के बाद मीडिया से बात करते हुए दिया.

दरभंगा की मेयर अंजुम आरा

पटना, 12 मार्च 2025,

जुमे के दिन होली होने पर अभी देश भर में अगल-अलग नेताओं के बयान पर मचा बवाल थमा भी नहीं था कि दरभंगा की मेयर अंजुम आरा भी इस विवाद में कूद गई हैं. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जुमे की नमाज के समय को किसी भी सूरत में नहीं बदला जा सकता. ऐसे में जुमे की नमाज को देखते दरभंगा में होली खेलने पर दो घंटे का ब्रेक लगा देना चाहिए.

होली खेलने वाले लोग मस्जिद से दूरी बनाकर रखें’

मेयर अंजुम आरा ने कहा कि समाज में दो-चार लोग असामाजिक तत्व होते हैं, जो माहौल खराब करते हैं. ऐसे में 12:30 बजे से 2 बजे तक नमाज के समय होली पर थोड़ी देर का ब्रेक होना चाहिए. इस दो घंटे को होली खेलने वाले मस्जिद से दूरी बनाकर रखें. मेयर अंजुम आरा ने यह बयान जिला शांति समिति की बैठक से निकलते हुए मीडिया से बात करते दिया.

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन से भी उन्होंने अपनी यही बात रखी है. अब देखना यह है कि आखिर जिला प्रशासन मेयर की बातों को कैसे देखता है लेकिन मेयर के बयान पर दरभंगा में राजनीति गर्माने वाली है.

भाजपा के उलट जेडीयू नेता का बयान

अंजुम आरा ने मेयर बन अपने पति के साथ वर्ष 2023 में पटना में जेडीयू जॉइन की थी.  भाजपा नेता जुमे की नमाज और होली एक साथ होने पर नमाज को लेकर लगातार अगल-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं, वहीं उनकी सरकार की साथी जेडीयू की मेयर भाजपा के ठीक उलट बात कह रही है.

होली और जुमा की नमाज एक ही दिन पड़ने पर राजनीतिक घमासान छिड़ा है। अलग-अलग राजनीतिक दलों की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। दरभंगा नगर निगम की मेयर अंजुम आरा की अपील पर बवाल मच गया। दरअसल, दरभंगा जिला प्रशासन की जिला शांति समिति की बैठक के बाद मेयर अंजुम आरा ने हिंदूओं से दो घंटे होली रोकने को कहा।

दरभंगा मेयर अंजुम आरा के बयान पर सांसद गोपाल जी ठाकुर ने पलटवार किया है। सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि मिथिला की धरती शांति प्रिय लोगों कि धरती है। उन्होंने जिला प्रशासन को इस मामले में संज्ञान लेकर विधि सम्मत कार्रवाई की मांग की है।

तीखी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर ने भी उन्हें आतंकी विचारों वाला बता दिया। दरभंगा मेयर अंजुम

आरा की दो घंटे होली रोकने की अपील पर भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर ने  कहा, “दरभंगा की मेयर ग़ज़वा-ए-हिंद और आतंकवादी मानसिकता की महिला हैं, जिस परिवार से वो आती हैं, उनका पुराना इतिहास रहा है. होली हर जगह मनाई जाएगी, जिन्हें ये पसंद नहीं है वो इससे बचें। आरजेडी, कांग्रेस और कम्युनिस्ट लोग कहां हैं? चुप क्यों हो गए ? वो आग लगाने की कोशिश में हैं, वो आग नहीं लगेगी और ऐसे लोगों के खिलाफ़ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी, होली का जश्न नहीं रुकेगा. एक मिनट को भी ब्रेक नहीं। होली शानदार तरीके से मनेगी।”

मामले में केवटी के भाजपा विधायक मुरारी मोहन झा ने कहा कि मेयर अंजुम आरा का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है।  जुमा वर्ष में 52 बार आता है लेकिन होली वर्ष में एक बार होती है। ये हिंदुस्तान है और यहां हिन्दू सर्वोपरि है।  इस तरह का बयान उनकी मानसिकता दर्शाता है। मैं मेयर साहिबा और दरभंगा के मुसलमान भाइयों ने कहना चाहूंगा कि आप लोग जुमे की नमाज का समय दो घंटे बढ़ा दीजिए। होली नहीं रुकने वाली । होली तो निर्बाध होगी। लोगों को दिगभ्रमित करने वाला बयान नहीं देना चाहिए, जिससे वातावरण खराब हो। मिथिला के लोग काफी शांतप्रिय हैं।

Darbhanga Mayor Anjum Araa Statement Stop Playing Holi For Two Hours In Afternoon
12:30 से 2 बजे तक रोक दो होली’, दरभंगा की मेयर अंजुम आरा का चौंकाने वाला बयान
होली और जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ गई है। होली को लेकर कई नेताओं के बयान सामने आ चुके हैं। दरभंगा में भी होली और जुमे की नमाज को लेकर जिला प्रशासन ने शांति बनाए रखने को विशेष तैयारियां की हैं। मेयर अंजुम आरा ने होली को दोपहर 12:30 बजे से 2 बजे तक रोकने का सुझाव दिया।

दरभंगा में होली और जुमे की नमाज एक ही दिन, प्रशासन की तैयारी पूरी
मेयर ने होली के समय में बदलाव का सुझाव दिया, डीएम ने किया खारिज
दोनों त्योहारों को शांतिपूर्ण मनाने की अपील, डीजे पर प्रतिबंध

दरभंगा की मेयर अंजुम आरा ने होली को लेकर बयान दिया था।

होली और जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ने पर दरभंगा जिला प्रशासन ने  शांति बैठक आयोजित की। बैठक में दरभंगा नगर निगम की मेयर अंजुम आरा ने प्रशासन से अपील की कि 12:30 बजे से 2:00 बजे तक होली के उत्सव रोका जाए। होली कुछ समय आगे-पीछे की जा सकती है, लेकिन जुमे की नमाज का समय बदला नहीं जा सकता।

दोनों पर्व शांतिपूर्ण और भाईचारे के साथ मनाएं: अंजुम आरा
मेयर अंजुम आरा ने बताया कि इससे पहले भी कई बार होली और रमजान एक ही दिन पड़े, लेकिन हर बार सौहार्दपूर्ण तरीके से त्योहार मनाया गया है। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि वे दोनों पर्व  शांतिपूर्ण और भाईचारे से मनाएं। नगर निगम से साफ-सफाई की पूरी व्यवस्था है, ताकि त्योहारों में किसी भी प्रकार की समस्या न हो।

त्योहारों में कोई भी झगड़ा नहीं चाहता: अंजुम आरा
बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में मेयर अंजुम आरा ने कहा कि त्योहारों में कोई भी झगड़ा नहीं चाहता, लेकिन कुछ असामाजिक तत्व माहौल खराब करते हैं। उन्होंने दरभंगा के नागरिकों से अपील की कि अगर किसी भी प्रकार की समस्या हो तो वे जिला प्रशासन से तुरंत संपर्क करें। उन्होंने समाधान को दोपहर 12:30 से 2:00 बजे तक होली रोकने की बात दोहराई, ताकि नमाज में बाधा न आए। उन्होंने कहा कि समय में थोड़ा बदलाव किया जाए। इसलिए, इस बार भी सभी को आपसी सहमति से 12:30 से 2:00 बजे के बीच मस्जिदों और नमाज स्थलों के आसपास दूरी बनाए रखनी चाहिए।

होली पर डीजे पर प्रतिबंध
दरभंगा के जिलाधिकारी (डीएम) राजीव रौशन ने स्पष्ट किया कि होली और रमजान को जिले में मजिस्ट्रेट तैनाती कर दिए गए है। साथ ही, सभी डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द की गई हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।

मेयर के सुझाए समय पर होली स्थगित करने पर जिलाधिकारी ने असहमति जताई और कहा कि इससे पहले भी लोग मिलकर होली और रमजान मना चुके हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस बार भी दोनों त्योहार सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाएंगे।

इसके अलावा, प्रशासन ने होली के दिन डीजे बजाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है, ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था रोकी जा सके।

मेयर अंजुम आरा की वो अपील

दरभंगा नगर निगम की मेयर अंजुम आरा ने मीडिया से कहा, कि जुमे की नमाज और होली एक ही दिन होने से हमने प्रशासन के माध्यम से तरकीब निकाली है कि साढ़े बारह से दो बजे तक होली रोकी जाय या ब्रेक दिया जाए। चूंकि जुमा का समय आगे जा नहीं सकता है।’

मेयर अंजुम आरा ने कहा, ‘जैसे रमजान में मुहर्रम पड़ गया तो थोड़ा टाइम टेबल चेंज किया । सभी लोग से आग्रह यही रहेगा कि साढ़े बारह से दो बजे के बीच मस्जिद और जहां लोग नमाज पढ़ते है वहां पर थोड़ा दूरी बनाए रखी जाए ‘

दरभंगा की मेयर अंजुम आरा ने मांगी माफी, होली पर ‘ब्रेक’ लगाने की बात से तूल पकड़ा था मामला

दरभंगा की मेयर अंजुम

मेयर अंजुम आरा ने कल कहा था कि 12.30 बजे से दो बजे के बीच  होली खेलने पर रोक लगाई जाए. बाद में उन्होंने माफी मांग ली .

अंजुम आरा ने कहा कि किसी को मेरी बातों से ठेस पहुंची है तो मैं खेद व्यक्त करती हैं. मेरा इरादा नहीं था कि होली रोक दी जाए. बस इतना ही था कि शांतिपूर्ण ढंग से दरभंगा में जैसे और पर्व मनते हैं वैसे हो. पहले भी रामनवमी और मुहर्रम एक साथ पड़ा है. मुहर्रम के जुलूस का वक्त बदला गया तो हिंदुओं ने भी वक्त बदलकर जुलूस निकाला है. यही सब सोच कर मैंने कहा था.

इसके आगे अब कुछ नहीं बोलूंगी’

इस सवाल पर कि तो क्या आप माफी मांगती हैं? इस पर अंजुम आरा कहा- “बिल्कुल… बिल्कुल. इसमें कोई दो राय नहीं है. अगर किसी को तकलीफ हुई है तो मैं खेद व्यक्त करती हूं. इसके आगे अब कुछ नहीं बोलूंगी. मैं चाह रही थी शांति से सब हो. पहले भी हुआ है कि टाइम को थोड़ा बदल दिया गया है. बस असामाजिक तत्वों से जो होता है उससे दूरी बनाने को मैंने बात कही है. उससे भी ठेस पहुंची है तो मैं खेद व्यक्त करती हूं.”

अंजुम आरा ने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि उनके बयान से राजनीति होगी. मामला तूल पकड़ लेगा. ऐसा नहीं कि वे शहर में अशांति फैलाना चाहती हैं. “मेरी मंशा बिल्कुल साफ है कि शांति से होली और रमजान हो जाए. इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं कह सकती .”

तो क्या जान बूझकर झूठ बोल रही हैं दरभंगा की मेयर, DM-SSP बता रहे कुछ और , होली-जुम्मा विवाद में ट्विस्ट

दरभंगा मेयर अंजुम आरा के होली और जुमे की नमाज पर बयान से विवाद हुआ. जिलाधिकारी राजीव रौशन ने मेयर के होली स्थगित करने के बयान को नकारा. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी ने डीजे बैन और सुरक्षा की बात कही.
दरभंगा मेयर अंजुम आरा बयान का जिलाधिकारी (SP) दरभंगा  राजीव रौशन और पुलिस अधीक्षक(SP) जगुनाथ रेड्डी ने खंडन किया है.

  • दरभंगा मेयर के विवादित बयान का जिलाधिकारी ने किया खंडन
    •होली पर डीजे बैन, अश्लील गानों पर कार्रवाई होगी
    •होली और जुमे की नमाज के लिए मजिस्ट्रेट तैनात

दरभंगा मेयर अंजुम आरा के अजीबोगरीब बयान को लेकर अब अलग-अलग कहानी सामने आई . एक ओर दरभंगा की मुस्लिम मेयर अंजुम आरा के बयान पर विधानसभा में हंगामा मचा. वहीं दूसरी ओर दरभंगा मेयर अंजुम आरा बयान को लेकर दरभंगा के जिलाधिकारी (DM) राजीव रौशन और पुलिस अधीक्षक(SP) जगुनाथ रेड्डी ने कुछ और ही जानकारी दी. दरअसल अंजुम आरा ने कहा था कि उन्होंने जिला प्रशासन की शांति समिति की बैठक में कहा था कि होली और जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ गई है तो  हिन्दू साढ़े बारह से दो बजे तक होली रोक दें.  अंजुम आरा के इस बयान पर जिलाधिकारी राजीव रौशन और पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बैठक में मेयर ने ऐसी कोई बात नहीं की थी, हां मजिस्ट्रेट की तैनाती की बात हुई थी.

जिलाधिकारी दरभंगा राजीव रौशन ने कहा कि होली और रमजान को मजिस्ट्रेट नियुक्त किये हैं. सभी डॉक्टरों की छुट्टी रद्द की है. जिलाधिकारी राजीव रौशन ने मेयर की ओर से होली के दिन 12:30 से 2 बजे तक होली स्थगित करने से इंकार किया है. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी होली और रमजान एक साथ आये हैं. इस वर्ष भी जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली और जुमे की नमाज की सभी तैयारियां हैं. होली के दिन डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगाया है.

DM ने ब्रेक वाली सलाह की बात से किया इनकार

दरभंगा में होली के दिन दो घंटे होली पर ब्रेक लगाने की सलाह का दावा  दरभंगा की मेयर अंजुम आरा ने शांति समिति में देने का दावा बैठक से बाहर आ कर मीडिया में किया था। जिलाधिकारी राजीव रौशन ने ऐसी कोई भी सलाह न आने की बात कही. उन्होंने कहा कि मस्जिद के आगे मजिस्ट्रेट की तैनाती करने का सुझाव मेयर ने दिया था.  जिलाधिकारी राजीव रौशन और पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला प्रशासन होली पर्व को लेकर पूरी तरह से अलर्ट है.

SSP बोले- DJ बैन, अश्लील गाना बजाने पर होगा एक्शन

वहीं इस मामले को लेकर दरभंगा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी ने कहा कि सभी संवेदनशील जगहें  है. होलिका दहन और मटकी फोड़ने की जगह भी चिन्हित हैं. इन जगहों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी रहेंगें. पुलिस टीम के साथ शांति समिति के लोग भी साथ रहकर पूरी निगरानी करेंगे. नशीली दवा और नशे के सामान की बिक्री पर सख्ती रहेगी. वहीं डीजे पर बैन रहेगा और अश्लील गाना बजाने वालों पर भी एक्शन होगा. हम लोग पूरी तरह अलर्ट पर रहेंगे.

SSP ने होली पर दी जेल भेजने की चेतावनी

बिहार के एक आईपीएस अधिकारी ने होली पर हुड़दंग करने वालों को जेल भेजने की चेतावनी दी है. इस अधिकारी ने होली में हुड़दंगियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने जबरन रंग लगाने वालों और धार्मिक स्थलों पर रंग-गुलाल फेंकने वालों को जेल भेजने के भी आदेश दिए हैं.

मोतिहारी जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात मूल रूप से बिहार के भोजपुर जिले के तरारी प्रखंड वासी हैं, लेकिन उनकी पढ़ाई-लिखाई झारखंड में हुई. 15 अगस्त 1991 को जन्मे स्वर्ण प्रभात ने IIT खड़गपुर से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की. उनका सिलेक्शन माइक्रोसॉफ्ट में हो गया, लेकिन दो साल की नौकरी छोड़ यूपीएससी की तैयारी में जुट गए. उन्होंने 2016 में अपने दूसरे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास कर 105वीं रैंक हासिल की.  ट्रेनिंग के बाद 2017 में उन्हें बिहार कैडर का आईपीएस अधिकारी नियुक्त किया गया.

1 जनवरी 2023 को उन्हें गोपालगंज का पुलिस अधीक्षक बनाया गया, तो  उनके एक्शन से अपराधियों में उनका खौफ था. उन्होंने अपने कार्यकाल में कई शराब माफियाओं को जेल भेजा. सितंबर 2024 में स्वर्ण प्रभात ने मोतिहारी में मादक पदार्थ तस्करी, जमीन माफिया, बालू माफिया और शराब माफिया पर कड़ी कार्रवाई की.

विधानसभा में भी हुई चर्चा
हाल ही में बिहार विधानसभा की कार्यवाही के दौरान भी उनका नाम चर्चा में आया. भाजपा विधायक पवन जायसवाल ने विधानसभा में पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात की तारीफ की और कहा, ‘मोतिहारी में स्वर्ण प्रभात पुलिस अधीक्षक हैं, एक दिन में 200-200 घरों की कुर्की-जब्ती होती है.’ अब होली पर हुड़दंगियों के खिलाफ सख्त निर्देश देने से वह एक बार फिर चर्चा में हैं

TOPICS:
पटना
दरभंगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *