मेयर गामा ने परेड ग्राउंड के निर्माणाधीन नये स्टेज का किया मुआइना
देहरादून 06 दिसंबर।मेयर सुनील उनियाल गामा एवं विधायक राजपुर खजान दास ने परेड ग्राउंड में नव चयनित स्टेज भूमि का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवहारिकता को सुझाव और निर्देश दिए।
आज मेयर सुनील उनियाल गामा एवं विधायक खजान दास दोनों ने परेड ग्राउंड में नव स्टेज निर्माण हेतु चयनित भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया। इससे पूर्व नव प्रस्तावित स्टेज साइट का 3D एलिवेशन का अवलोकन किया, जिसके पश्चात नए स्टेज की ड्राइंग फाइनल की। नए स्टेज निर्माण आदर्श पैरामीटर्स को ध्यान में रखकर किया जाएगा, जिसके नए स्टेज का निर्माण के अंतर्गत परेड ग्राउंड एवं इसके महत्व एवं इसमें आयोजित होने वाले विभिन्न प्रकार के बड़े स्तर पर कार्यक्रमों के विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं को ध्यान में रखकर निर्माण किया जाएगा।
मेयर सुनील उनियाल गामा एवं विधायक खजान दास ने स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि तय सीमा के भीतर नए स्टेज का निर्माण कार्य संपन्न हो एवं इस में प्रयुक्त होने वाली निर्माण सामग्री से किसी भी प्रकार का कोई समझौता न किया जाए। परेड ग्राउंड देहरादून में अपनी एक विशिष्ट पहचान रखता है और ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण भी है। इसलिए निर्माण के किसी भी पहलू पर समझौता ना कर नए स्टेज का निर्माण शीघ्र सुनिश्चित किया जाए।
परेड ग्राउंड में स्टेज को लेकर अविभाजित उत्तर प्रदेश के समय से विभिन्न प्रकार के एक्सपेरिमेंट होते रहे हैं। अभी के बने स्टेज पर भी करोड़ों का खर्च हुआ पड़ा है लेकिन राजनीतिक दल इसका इस्तेमाल करने के लिए उत्साहित नहीं रहते। इसी को देख नया मंच तैयार किया जा रहा है बिना पहले के मंच पर हुए खर्च की जिम्मेदारी तय किये।
इसके पश्चात मेयर सुनील उनियाल गामा एवं विधायक खजान दास ने परेड ग्राउंड में स्मार्ट सिटी लिमिटेड के चल रहे विभिन्न चल रहे एवं संपूर्ण हुए विभिन्न कार्यों का भी स्थलीय निरीक्षण किया एवं आवश्यक बिंदुओं पर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।