भारत-पाक क्रिकेट मैच पर दुनिया की मीडिया की नजर,बाबर के साथ फखर जमां भी भारत को खतरा
भारत-पाक मैच से पहले तनाव चरम पर, वर्ल्ड मीडिया ने बोला-आज प्लेयर्स ‘हीरो या विलेन’ बनेंगे
आज भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan t20 cricket world cup in dubai ) पूरे दो साल बाद दुबई में होने जा रहे टी-20 वर्ल्डकप में खेलने वाले हैं. दुनियाभर में करोड़ों फैंस की निगाहें अपनी खिलाड़ियों पर होंगी. ऐसे में वर्ल्ड मीडिया भी इस पूरे मैच को कवर कर रहा है. आइए जानते हैं वर्ल्ड मीडिया इस मैच को कैसे देख रहा है.
दोनों टीमों पर आज तनाव चरम पर होगा. (Twiiter)नई दिल्ली 24 अक्तूबर. भारत और पाकिस्तान ((Ind vs Pak)) की क्रिकेट टीमें आज दुबई में टी-20 वर्ल्डकप (India-Pakistan T20 World cup Match) में पूरे दो साल बाद आमने-सामने होंगी. मैदान सज चुका है. सिक्युरिटी टाइट है. दोनों देशों के क्रिकेट फैंस के बीच सोशल मीडिया वॉर जारी है. टीवी चैनलों पर खुद को एक-दूसरे से बेहतर बताने के दावे किए जा रहे हैं. मैच होने से पहले हाइप क्रिएट की जा चुकी है कि वह मोस्ट अवेटेड मैच बन गया है. दुनिया के प्रतिष्ठित अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने कहा, ‘भारत-पाक के लिए क्रिकेट सिर्फ गेम ही नहीं, बल्कि दोनों देशों के बीच राष्ट्रीय पहचान की प्रतियोगिता है, जिसे इस रविवार को जीतकर फिर से साबित किया जाएगा.’ आइए जानते हैं वर्ल्ड मीडिया इस मैच पर क्या टिप्पणी कर रहा है…
तुर्की का सरकारी मीडिया टीआरटी वर्ल्ड (TRT World) ने कहा, “अगर फुटबॉल में अर्जेंटीना और इंग्लैंड एक-दूसरे के कट्टर प्रतिद्वंद्वी हैं तो यही बात भारत-पाकिस्तान के लिए भी कही जा सकती है. अतीत में कई जंग लड़ चुके दोनों देश जब क्रिकेट के मैदान में एक-दृसरे के खिलाफ खेलते हैं तो अच्छी परफॉर्मेंस वाले खिलाड़ी रातों-रात सुपरस्टार बना दिए जाते हैं. लेकिन अगर आपने हारने की गलती की तो जनता के सामने आप एक विलेन हैं. भारतीय खिलाड़ी चेतन शर्मा इसका उदाहरण है. उन्हें 1986 में शारजाह कप में अपनी आखिरी गेंद जरूर याद होंगी, भले ही उन्होंने अपने क्रिकेट करिअर में कितनी भी गेंदें फेंकी हों. मैच के आखिरी बॉल पर जावेद मियांदाद ने छक्का मारकर उन्हें लगभग सदमा दे दिया था.
इंटरनेशनल न्यूज एजेंसी ‘रॉयटर्स’ ने कहा, “पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने भारत-पाक मैच को सिर्फ एक अन्य मैच जैसा ही बताया है. लेकिन हम सभी इसके तनाव को महसूस कर रहे हैं. भारत ने आखिरी बार 2013 में एक द्विपक्षीय श्रृंखला में पाकिस्तान की मेजबानी की थी और टीमें अब केवल आईसीसी के टूर्नामेंट में ही खेलती हैं. आखिरी बार दोनों इंग्लैंड में 2019 में भिड़े थे. पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने बताया कि वह 2014 और 2016 में इन मैचों में खेल चुके हैं और वह जानते हैं कि यह कितना हाई प्रेशर वाला गेेम है.”
संयुक्त अरब अमीरात के प्रतिष्ठित अखबार खलीज टाइम्स का कहना है, “2007 में जब टी-20 वर्ल्डकप पहली बार हुआ था, तो क्रिकेट जगत में इसकी सफलता को लेकर संदेह था. लेकिन जब टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान के मैच हुए और दुनियाभर में इसका रोमांच चरम पर था, तो क्रिकेट का यह नया फॉर्मेट हाथों-हाथ बिक गया. आज 15 साल बाद भी अगर फैंस भारत-पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप मैच का इतनी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो इसका श्रेय दोनों टीमों को ही जाता है. जिनकी वजह से टी-20 वर्ल्डकप और यह फॉर्मेट पॉपुलर हो गया.
ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्ट कॉर्पोरेशन (देश का सरकारी मीडिया) के मुताबिक, दुबई में आज होने वाले इस मैच से ज्यादा ध्रुवीकरण क्रिकेट कैलेंडर के किसी अन्य मैच में नहीं होने वाला है. दोनों टीमों के फैंस ऑस्ट्रेलिया में इसे एंन्जॉय करने की तैयार कर चुके हैं. दोनों देशों के बीच कड़वी राजनीतिक दुश्मनी बेरोकटोक जारी है, उम्मीद है कि यह मैच दोनों को प्रभावित करने वाले कोरोनावायरस महामारी को कुछ देर के लिए भुला देगा.
IND Vs PAK: बाबर आजम नहीं, फखर जमाां है भारत के लिए बड़ा खतरा; 4 साल पहले दे चुका हैैैैै घाव
IND vs PAK: बाबर आजम के अलावा एक और पाकिस्तानी बल्लेबाज है, जिससे टीम इंडिया को बचकर रहना होगा. (PC- PCB Video grab)IND vs PAK
भारत और पाकिस्तान के बीच आज शाम 7:30 बजे टी20 विश्व कप का महामुकाबला खेला जाएगा. खेल के जानकार बाबर आजम (Babar Azam) को टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा मान रहे. लेकिन पाकिस्तान का एक और बल्लेबाज ऐसा है, जो भारतीय टीम पर भारी पड़ सकता है. इस बल्लेबाज का नाम फखर जमां (Fakhar Zaman) है. फखर ने 4 साल पहले चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल (2017 Champions Trophy Final) में भारत के खिलाफ शतक ठोका था. उनके शतक की बदौलत पाकिस्तान चैम्पियन बना था.
टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में जिस मुकाबले का हर क्रिकेट फैन को इंतजार था..वो आज शाम 7.30 बजे दुबई में खेला जाएगा और आमने-सामने होंगी टी20 की दो चैम्पियन टीमें भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK T20 World Cup). वैसे तो यह टूर्नामेंट का एक लीग मैच भर है. लेकिन इन दोनों देशों के क्रिकेट फैंस के लिए इस मैच का रुतबा फाइनल से कम नहीं है. इस मैच से पहले दोनों टीमों की तरफ से वार-पलटवार का खेल हो चुका है. अब मैदानी जोर आजमाइश होगी. हालिया फॉर्म, वर्ल्ड कप का रिकॉर्ड टीम इंडिया के हक में है. लेकिन पाकिस्तान की टीम को टी20 में कोई हल्के में नहीं ले सकता है. इस टीम में ऐसे खिलाड़ी हैं, जो गेमचेंजर साबित हो सकते हैं. खुद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक दिन पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी यह बात कही थी.
खेल के जानकार पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा बता रहे हैं. लेकिन एक और बल्लेबाज ऐसा है, जिससे टीम इंडिया को बचकर रहना होगा. क्योंकि अगर उसका बल्ला चल गया तो फिर भारत की राह में मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं. हम बात कर रहे हैं बाएं हाथ के बल्लेबाज फखर जमान (Fakhar Zaman) की. बात 4 साल पुरानी है. जब इंग्लैंड में हुई चैम्पियंस ट्रॉफी का ताज पाकिस्तान टीम के सिर सजा था और इसके सूत्रधार फखर जमान ही थे।
फखर ने 4 साल पहले भारत के खिलाफ शतक ठोका था
फखर ने फाइनल में भारत के खिलाफ महज 106 गेंद में 114 रन ठोक दिए थे. फखर ने इस पारी में 12 चौके और 3 छक्के उड़ाए थे. इस मैच में बाबर आजम ने भी 46 रन बनाए थे. लेकिन फखर सबसे आगे निकल गए. उनके पहले शतक के बदौलत पाकिस्तान ने 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 338 रन का विशाल लक्ष्य खड़ा कर दिया था. इसके जवाब में भारतीय टीम 30.3 ओवर में 158 रन ढेर हो गई थी और पाकिस्तान ने यह मुकाबला 180 रन से जीता था.
फखर वॉर्म अप मैच में नाबाद रहे थे
फखर फिलहाल, अच्छे फॉर्म में हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दोनों वॉर्म अप मैच में अच्छी बल्लेबाजी की और 52 गेंद में कुल 98 रन बनाए. इस दौरान वो एक बार भी आउट नहीं हुए. पीएसएल में भी फखर ने 10 मैच में 287 रन बनाए थे. फखर ने 53 टी20 में 136 के स्ट्राइक रेट से 1021 रन बनाए हैं. उन्होंने 5 अर्धशतक भी लगाए हैं. ऐसे में विराट कोहली और भारतीय टीम मैनेजमेंट को इस बाएं हाथ के बल्लेबाज का काट ढूंढनी पड़ेगी.