मेला नियंत्रण कक्ष तीन दिन में व्यवस्थित करने के निर्देश

हरिद्वार 04 फरवरी: मेला अधिकारी  दीपक रावत ने आज मेला नियंत्रण भवन(सी0सी0आर0) के पूरे परिसर का निरीक्षण किया।
श्री दीपक रावत ने निरीक्षण के दौरान सी0सी0आर0 के चारों तरफ फैले तारों के जाल, जगह-जगह बिल्डिंग की मरम्मत से निकला हुआ सामान, निष्प्रयोज्य सामग्री-नावें आदि के बारे में अधिकारियों से पूरी जानकारी ली।
मेलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सी0सी0आर0 भवन की चार दीवारी से लगे जो पेड़ हैं, उनके लिये क्यारियां बनाते हुये सुन्दर स्वरूप प्रदान किया जाये, निष्प्रयोज्य सामग्री का निस्तारण जल्द से जल्द किया जाये, जो चारों तरफ तारों का जाल फैला है, उन्हें अण्डरग्राउण्ड किया जाये, ताकि शार्ट सर्किट की संभावना न रहे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि यह कार्य तीन दिन के भीतर हो जाना चाहिये।
निरीक्षण के दौरान अपर मेलाधिकारी डाॅक्टर ललित नारायण मिश्र, उप मेलाधिकारी  किशन सिंह नेगी सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।
……………………………….

गुरु रामानंद महाराज की जयंती कार्यक्रम का उद्घाटन

हरिद्वार: मेला अधिकारी श्री दीपक रावत ने आज रामानन्द आचार्य महापीठ गोकुलधाम(आंवले वाला) भूपतवाला पहुंचकर आदि जगत् गुरू रामानन्द जी महाराज की 721वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया।
इस अवसर पर उन्होंने पूजा-अर्चना करने के पश्चात महामण्डलेश्वर प्रेमदास जी, श्रीमहन्त रविन्द्रपुरी महाराज, विष्णुदास जी, धर्मदास जी, ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारीजी, दुर्गादास जी, बाबा हठयोगी जी, गौरीशंकर जी से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया।
महामण्डलेश्वर प्रेमदास , श्रीमहन्त रविन्द्रपुरी महाराज, विष्णुदास , श्री दीपक रावत, श्री संजय गुंजयाल ने आदि जगत् गुरू रामानन्द जी महाराज की जयन्ती के उपलक्ष्य में महापीठ गोकुलधाम(आंवले वाला) भूपतवाला से श्रवण नाथ नगर तक निकाली जाने वाली शोभा यात्रा का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ करते हुये शोभा यात्रा में भाग लिया।
इससे पूर्व आचार्य महापीठ गोकुलधाम पहुंचने पर मेलाधिकारी श्री दीपक रावत, पुलिस महानिरीक्षक श्री संजय गंुजयाल व अन्य अधिकारियों को, शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अपर मेलाधिकारी डाॅक्टर ललित नारायण मिश्र, उप मेलाधिकारी श्री किशन सिंह नेगी आदि उपस्थित थे।
……………………………….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *