AtoZ:छात्रा से दुर्व्यवहार में मौ. उमेर की जमानत, पल्टन बाजार बंद

देहरादून के पल्टन बाजार में विश्वविद्यालय छात्रा से छेड़छाड़, गरमाया माहौल, व्यापारियों और हिंदू संगठनों ने बंद कराया मार्केट

Dehradun Paltan Bazar Closed देहरादून पलटन बाजार में छात्रा से छेड़छाड़ के विरोध में व्यापारियों ने दुकानें बंद रखी. सैंडल दिखाने के बहाने के युवक ने छात्रा से छेड़छाड़ की ओर पुलिस ने ऐसी हल्की धारायें लगाई कि हाथों-हाथ उसकी जमानत भी हो गई।

oppo_0

oppo_0

व्यापारियों ने पलटन बाजार बंद कराया
देहरादून 09 सितंबर 2024 । पलटन बाजार में छात्रा से छेड़छाड़ मामले पर आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई न होने से नाराज दून वैली व्यापार मंडल के व्यापारियों ने सोमवार को पलटन बाजार बंद रखा. व्यापारियों और हिंदू संगठनों ने बाजार में घूम-घूमकर प्रदर्शन किया और खुली दुकानें बंद कराई. इसके बाद व्यापारियों और हिंदू संगठनों का गुस्सा शांत करने को पुलिस को सड़क पर उतरना पड़ा. व्यापार मंडल ने देहरादून जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप वार्ता भी की.

देहरादून में बीच बाजार छात्रा से छेड़छाड़
दो दिन पहले का है मामला: नगर कोतवाली में अंकित मुकदमें के अनुसार , शनिवार को एक सरकारी विश्वविद्यालय की छात्रा पलटन बाजार में खरीदारी कर रही थी. बाजार में एक दुकान का कर्मचारी छात्रा को सैंडल का नया स्टॉक आने की बात बोलकर दुकान की ऊपरी मंजिल ले गया. वहां आरोपित ने छात्रा को सैंडल दिखाई और पहनाने लगा.

आरोप है कि सैंडल पहनाते युवक ने छात्रा से छेड़खानी की. छात्रा युवक को धक्का दे वहां से भागी और नीचे पहुंचकर शोर मचा दिया. शोर सुनकर आसपास के दुकानदार इकट्ठा हुए और छेड़खानी करने वाला युवक पकड़ लिया. दुकानदारों ने पुलिस बुलाई. पुलिस युवक को कोतवाली ले गई.  छात्रा ने युवक के खिलाफ लिखित शिक़ायत दी जिस पर पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा लिखा. हालांकि, कुछ देर बाद पुलिस ने उसे छोड़ भी दिया. पुलिस के अनुसार छेड़छाड़ करने वाला मौहम्मद उमेर उत्तर प्रदेश के बिजनौर में किरतपुर का है. फिलहाल देहरादून के गांधी रोड पर रह पलटन बाजार की दुकान में काम करता है.

वहीं घटना के बाद आज हिंदूवादी संगठनों के आव्हान पर पलटन बाजार के व्यापारियों ने आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई न होने पर  दुकानें बंद रखी. दून वैली व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मैसोन ने बताया कि जिस तरह आरोपित ने छात्रा से छेड़खानी की और उसके बाद पुलिस ने हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपित छोड़ भी दिया, यह उचित नहीं है. व्यापार मंडल के व्यापारियों ने देर शाम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह और जिलाधिकारी से मिलकर उचित कार्रवाई की मांग की. हिंदूवादी संगठनों में बजरंग दल के विकास वर्मा ने कहा कि पल्टन बाजार में असामाजिक तत्वों ने चार-पांच साल से ग़ंद मचा रखा है जिसे समाज अब और सहन करने को तैयार नहीं है। दूसरे हिंदू संगठक विवेक अग्रवाल का कहना था कि पल्टन बाजार में इस तरह की दुर्घटना कोई पहली बार नहीं है। कभी-कभार ही पीड़ित महिलायें आवाज उठा पाती हैं। शेष लोकलाज और सामाजिक बदनामी से डरकर और कई बार पुलिस, कोर्ट कचहरी से डरकर चुप रह जाती हैं। लेकिन अब यह सब नहीं होने दिया जाएगा। यदि पुलिस और प्रशासन बाजार में असामाजिक तत्व नियंत्रित करने को कठोर कदम नहीं उठाती तो समाज अपने स्तर से आत्मरक्षा के उपाय करेगा।

TAGGED:

देहरादून पलटन बाजार बंद
पलटन बाजार में छात्रा से छेड़छाड़
GIRL STUDENT MOLESTED PALTAN BAZAR
देहरादून में छात्रा से छेड़खानी
DEHRADUN PALTAN BAZAR CLOSED

*देहरादून पुलिस प्रेस नोट संख्या :-2289*
*मीडिया सेल देहरादून* 09 सितंबर 2024* । 07 सितंबर, 2024 को बाज़ार में एक छात्रा ने जूते चप्पलों की दुकान में कार्य करने वाले एक व्यक्ति के उनके साथ अभद्रता किये जाने की सूचना अपने परिजनों को दी जिन्होंने इस संबंध में स्थानीय लोगों को बताया। कुछ स्थानीय लोग पीड़िता को लेकर कोतवाली आए जहाँ पीड़िता की लिखित शिक़ायत के आधार पर तत्काल मुकदमा अपराध सँख्या 387/24 धारा 74/75(2) BNS का अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्त उमेर (पुत्र दाऊद) को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। उक्त घटना को लेकर दोनों पक्षों ने कुछ प्रतिक्रियाएं व्यक्त की जिस पर जिलाधिकारी देहरादून व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने दोनो पक्षों से सौहार्दपूर्ण मीटिंग करके उनसे बातचीत की। इस दौरान मुख्य बाजार में व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने को दोनों पक्षों ने कुछ सुझाव दिए, जिनमे बाज़ार में महिलाओं के लिए अलग से महिला बूथ बनाने, बाज़ारों में महिला सुरक्षा के दृष्टिगत महिला पुलिस कर्मियों की गश्त लगाने व बाज़ारो में सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने सम्बन्धित सुझाव दिए गए, जिस पर उपस्थित अधिकारियों ने अधीनस्थों को तत्काल कार्रवाई करने को कहा गया व दोनों पक्षों को सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने को कहा गया।

नाम पता अभियुक्त :-
उमेर पुत्र दाऊद निवासी- ग्राम बुडगेरा, कीरतपुर, ज़िला बिजनौर ,उत्तर प्रदेश
हाल निवासी- c/o मौसीन निवासी गांधी रोड , देहरादून, उम्र- 24 वर्ष

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने यह सब विवरण देते हुए कहा है कि अपराधियों की कोई जाति धर्म नहीं होता, साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखे और कानून को जो हाथ मे लेगा तो कठोर कार्यवाही होगी ।*

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *