पथराव, आगजनी: राम नवमी ही नहीं, दंगाईयों की हिंदुओं के हर सामूहिक पर्व पर बवाल मचाने की रणनीति

मत: पत्थर मारते दिख रहे, आग भी लगाई… रामनवमी पर माहौल खराब करने वाले ये दंगाई कौन हैं

 

दीपक वर्मा

Ram Navami Violence: रामनवमी पर बिहार, पश्चिम बंगाल लेकर महाराष्‍ट्र, गुजरात तक हिंसा की खबरें हैं। आखिर ये कौन लोग हैं जो हर धार्मिक अवसर पर माहौल खराब करने की कोशिश करते हैं?

सासाराम के बाद नालंदा में हिंसा, बिहारशरीफ में पथराव और आगजनी

हाइलाइट्स
पश्चिम बंगाल का हावड़ा हो या बिहार का नालंदा, रामनवमी पर सुलग उठा देश
धर्म के नाम पर इलाकों का वर्गीकरण होगा तो ऐसी हिंसक घटनाएं और बढ़ेंगी
जुलूस पर पत्थरबाजी, आगजनी… साफ पता चल रहा दंगे भड़काने की कोशिश है
शांति भंग करने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की जरूरत

नई दिल्ली 01 अप्रैल।   उत्‍तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र… जी नहीं, ये उन राज्यों की लिस्ट नहीं जहां कोरोना फैल रहा है। ये वे राज्य हैं जहां रामनवमी के मौके पर नफरत का वायरस फैला। और भी इलाके होंगे जहां की बात मीडिया की सुर्खियां नहीं बन पाई। इस कदर नफरत भर चुकी है कि नागरिकों को मूलभूत स्वतंत्रता भी हासिल नहीं। रामनवमी के दिन बंगाल का हावड़ा हो या बिहार का नालंदा, महाराष्‍ट्र का औरंगाबाद हो या गुजरात का वडोदरा… भगवान राम का जुलूस निशाना बना। पत्थरबाजी, आगजनी की गई। एक साजिश में हिंसा को हवा भी मिली। अगर आप देश को इस आधार पर बांटेंगे कि फलां इस धर्म का इलाका है और फलां दूसरे धर्म का तो यही होगा। ‘अपने इलाके में दूसरे को आने से रोकना है’, इस मानसिकता के लोग ही ऐसी हरकतें करते हैं। इस बार तो सबके चेहरे भी दिख रहे हैं। पहचाना जा सकता है कि ये दंगाई कौन हैं।

रामनवमी पर बिहार, बंगाल से महाराष्ट्र, गुजरात तक हिंसा
महाराष्ट्र के कम से कम तीन हिस्सों- मलाड, जलगांव और औरंगाबाद से हिंसा की खबरें आईं। छत्रपति संभाजीनगर में राम मंदिर के बाहर पत्थरबाजी और आगजनी हुई। 13 गाड़ियां फूंक दी गईं। पुलिस पेट्रोल से भरी बोतलों के आगे बेबस नजर आई। 51 साल के शेख मुनीरूद्दीन जख्मी हुए, बाद में दम तोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक, कम से कम 12 लोग जिनमें 10 पुलिसवाले भी शामिल हैं, घायल हुए। मलाड में भी चार कॉन्‍स्‍टेबल समेत कई लोग घायल हैं। शोभा यात्रा के दौरान किसी ने तेज आवाज में गाने बजाने पर आपत्ति की। जलगांव की हिंसा में भी चार लोग घायल हुए। पुलिस अब हिंसा में शामिल आरोपितो की धरपकड़ कर रही है।
पश्चिम बंगाल के हावड़ा और डालखोला इलाकों में रामनवमी पर खूब हिंसा हुई। हावड़ा में भीड़ में कई गाड़ियों को आग लगा दी। दुकानें लूट ली गईं। श्रद्धालुओं पर कांच की बोतलें, पत्थर और ईंट फेंकी गई। शिबपुर में भी हिंसा हुई। डालखोला की हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हुई। पुलिसकर्मियों समेत कई लोग घायल हुए।

Howrah_ Security personnel cordon off an area after clashes broke out between two communities….

हावड़ा में स्थिति तनावपूर्ण

 

बिहार के सासाराम और नालंदा में रामनवमी के दिन हिंसा हुई। हालात लगातार तनावपूर्ण बने हुए हैं। दोनों जगह धारा 144 लगा दी गई है। नालंदा के बिहार शरीफ में झड़पों में 10 से अधिक लोग घायल हुए। इंटरनेट बंद कर दिया गया है। सासाराम में बिगड़े हालात के बीच दो पुलिसकर्मियों सहित आधा दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना है।
गुजरात के वडोदरा में फतेहपुरा इलाका रामनवमी पर हिंसा का मैदान बन गया। पत्‍थरबाजी और गाड़‍ियों को आग लगाने की कई घटनाएं सामने आईं। पुलिस ने अबतक 24 लोगों को हिरासत में लिया है।
कर्नाटक के हासन में एक मस्जिद से रामनवमी जुलूस गुजरते वक्‍त दो समूह भिड़ गए। चाकू चले जिसमें दो लोग घायल हुए। फिर हिंसा में दो और घायल हुए।
उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शाही मजिस्‍द के पास जुलूस निकलते वक्‍त हिंसा भड़की। यात्रा पर पत्‍थरबाजी हुई जिसके बाद माहौल बिगड़ गया। पुलिस ने कहा कि तेज आवाज में म्‍यूजिक बजाने पर विवाद हुआ।
Ramnavami पर डीजे बजाने में भिड़े दो समुदाय के लोग, लखनऊ पुलिस ने संभाली स्थिति

लगातार दूसरे साल हिंसा, संकेत साफ है

रामनवमी पर पहली बार हिंसा नहीं हुई। पिछले साल भी रामनवमी पर निकले जुलूस निशाना बने थे। बात सिर्फ रामनवमी भर की नहीं है, दंगाइयों की नजर हिंदुओं के लगभग हर सामूहिक त्‍योहार पर है। पिछले साल हनुमान जयंती याद कीजिए। ज्‍यादातर राज्‍य यही थे जहां पर हिंसा हुई। एमपी, झारखंड, आंध्र प्रदेश समेत कम से कम 10 राज्‍यों में कई दिन तक छिटपुट हिंसा का दौर चला। अभी होली के दौरान भी कुछ हिस्‍सों में झड़पें हुईं।

बंगाल से हिंसा की तस्‍वीरें

लाशें गिरती रहें, राजनीति चलती रहेगी

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हिंसा को लेकर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला। उन्होंने ट्वीट किया, ‘बंगाल जल रहा है, रामभक्तों पर पथराव हो रहा है, पत्रकारों को पीटा जा रहा है, और ममता दीदी चुप हैं, आखिर क्यों? प्रेस फ्रीडम की बात करने वाले ममता राज में पत्रकारों और रामभक्तों की पिटाई पर होंठ सिले बैठे हैं। आखिर क्यों? किसकी शह पर बंगाल अराजकों और दंगाइयों के हवाले है?’

वहीं, ममता बनर्जी ने दावा किया कि रामनवमी के दिन हावड़ा में हुई हिंसा के लिए BJP और दूसरे दक्षिणपंथी संगठन जिम्मेदार हैं। उन्होंने लोगों से इलाके में शांति बनाए रखने की अपील की।

बनर्जी ने एक बांग्ला न्यूज चैनल से कहा, ‘हावड़ा की घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। हावड़ा में हिंसा के पीछे न तो हिंदू थे और न ही मुस्लिम थे। बजरंग दल और अन्य ऐसे संगठनों के साथ BJP हथियारों के साथ हुई इस हिंसा में शामिल थी।’

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उन सभी लोगों की मदद करेगी जिनकी संपत्तियों को झड़पों के दौरान नुकसान पहुंचा। प्रशासन के एक वर्ग में शिथिलता का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि संघर्ष में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 ममता बोलीं- रमजान में मुस्लिम गलत काम नहीं करते, दंगाइयों को बख्शेंगे नही

रामनवमी पर्व पर शोभायात्रा के दौरान हिंसा भड़की है. जिसकी आग की लपटों में हावड़ा, संभाजी नगर जले. वहीं, लखनऊ, धनबाद और वडोदरा पथराव से पटा नजर आया. हावड़ा में 17 उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया है.

भगवान राम का जन्मोत्सव यानी रामनवमी देश भर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. जगह-जगह शोभा यात्राएं निकाली जा रही हैं. इसी बीच खबर सामने आई है कि उत्तर प्रदेश के लखनऊ, झारखंड के धनबाद, गुजरात के वडोदरा और बंगाल के हावड़ा में रामनवमी पर्व पर निकाली गई शोभायात्रा पर उपद्रवियों ने पथराव, आगजनी की. मौके पर पहुंची पुलिस ने भड़की हिंसा पर काबू पाने के लिए पहले लाठीचार्ज और आंसू गैस का प्रयोग किया. घटना में कई जख्मी हुए हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हावड़ा में शोभायात्रा पर पत्थर फेंके गए. सड़कों खड़े वाहनों को फूंक दिया गया. इस हिंसा में करीब 10 लोग घायल हुए. वहीं, पुलिस ने मामले में 17 लोगों को गिरफ्तार किया है. उधर, बांकुरा में जुलूस रोकने पर हंगामा हुआ. भारी पुलिस बल मौके पर तैनात है.

उधर, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हावड़ा हिंसा पर बीजेपी को घेरा है. उन्होंने कहा कि सुना है हावड़ा में दंगा हो गया. मेरी आंख और कान खुले हैं. रोजा के समय मुस्लिम कोई गलत काम नहीं करते हैं. हिंसा में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा.मैं दंगा फैलाने वालों का समर्थन नहीं करती ऐसे लोग देश के दुश्मन हैं.

वडोदरा में आंसू गैस के गोलों ने भीड़ को तितर-बितर किया

वडोदरा के फतेपुरा में भी शोभायात्रा के दौरान हिंसा भड़की. बताया जा रहा है कि कुछ उपद्रवियों ने निकली शोभायात्रा पर पत्थर फेंकने शुरू किए. जिसके बाद माहौल बिगड़ गया. सड़क पर खड़े वाहनों पर तोड़फोड़ की गई. वडोदरा के डीसीपी यशपाल जगनिया ने बताया कि एक मस्जिद के सामने दो पक्षों में टकराव हुआ और बवाल हो गया. हालांकि ,अभी स्थिति नियंत्रण में है. भीड़ को आंसू गैस छोड़ने के बाद तितर-बितर कर दिया गया है. इलाके में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. उधर, बजरंग दल की वड़ोदरा इकाई के अध्यक्ष केतन त्रिवेदी का दावा है कि यह पथराव षड्यंत्र में ही किया गया है.

लखनऊ में शोभायात्रा में तनाव

वहीं, यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित जानकीपुरम में रामनवमी पर निकाली गई शोभायात्रा में दो समुदाय आमने-सामने आ गए. बताया जा रहा कि दोनों पक्षों के बीच धार्मिक नारों को लेकर बवाल हो गया. देखते ही देखते एक-दूसरे पर पत्थर फेंकने लगे. हालांकि, पुलिस ने घटना को हल्का बल प्रयोग कर शांत करा लिया. मामले में दोनों पक्षों से करीब 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस से बात की और हावड़ा में हुई हिंसा की स्थिति का जायजा लिया।

‘मूर्खों के स्‍वर्ग में न रहें हिंसा करने वाले’

हिंसा के बाद पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने बड़ी सही बात कही। एक बयान जारी कर उन्‍होंने कहा, ‘जो लोग इस भ्रम में हिंसा का सहारा लेते हैं कि वे लोगों को धोखा दे सकते हैं, उन्हें जल्द ही एहसास होगा कि वे मूर्खों के स्वर्ग में हैं। दोषियों को पकड़कर कानून के सामने लाने के लिए प्रभावी और ठोस कार्रवाई होगी।’ एकदम यही होना चाहिए। हिंसा करने वाला चाहे किसी भी धर्म का हो, कानून का डंडा सब पर एक समान चोट करे। आखिर रामनवमी पर माहौल खराब करने वाले दंगाइयों को भी पता चले कि नफरत की जो आग वे लगा रहे हैं, एक दिन उसमें उन्‍हीं को जलकर खाक होना है।

Ram Navami Violence From Bihar To Bengal Maharashtra Gujarat Clashes Erupt To Incite Riots

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *