उत्तराखंड छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी को मिश्रित परिणाम,डीएवी-डीबीएस में पहली बार जीता आर्यन
Uttarakhand Student Union Elections 2023 In Colleges And Universities Today Voting And Result All Update
उत्तराखंड छात्रसंघ चुनाव: विद्यार्थी परिषद का ध्वज, अध्यक्ष पद पर एबीवीपी का 56 व एनएसयूआई का 32 पदों पर कब्जा
Uttarakhand Student union elections 2023: राज्य के विभिन्न महाविद्यालयों में सुबह नौ बजे से मतदान शुरू हुआ। देहरादून के डीएवी पीजी कालेज में छात्रों में टकराव हो गया। पुलिस ने जमकर लाठियां फटकारी।
देहरादून 07 नवंबर। प्रदेश के छात्रसंघ चुनाव में अभा विद्यार्थी परिषद ने फिर ध्वज लहराया है। परिषद ने छात्रसंघ अध्यक्ष के 56 और महासचिव के 46 पदों समेत 327 पदों पर जीत दर्ज की। एनएसयूआई अध्यक्ष पद पर 32, महासचिव पद पर 27 समेत 218 पदों पर जीती है।
हालांकि परिषद को राज्य के बड़े महाविद्यालयों देहरादून के डीएवी पीजी कॉलेज और डीबीएस डिग्री कॉलेज में झटका लगा है। यहां अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के विद्रोही आर्यन छात्र संगठन के सिद्धार्थ अग्रवाल ने एबीवीपी के यशवंत पंवार को हराकर परिषद के पिछले 14 साल से लगातार जीत के विजय रथ को रोक दिया । टिहरी जिले के बाल गंगा महाविद्यालय सेंदुल में महा विद्यालय में प्रत्याशियों की 75 प्रतिशत उपस्थिति न होने से सभी 17 प्रत्याशियों को अयोग्य घोषित कर दिया गया। इस पर छात्रों ने हंगामा किया। पुरोला में अध्यक्ष पद प्रत्याशियों को बराबर मत मिलने पर दोनों प्रत्याशियों का छह-छह माह का कार्यकाल रहेगा।
छात्र संगठन आर्यन ने दिखाया दमखम
छात्र संगठन आर्यन ने डीएवी पीजी कालेज देहरादून में अध्यक्ष, कोटद्वार में सचिव, ऋषिकेश में सचिव, उत्तरकाशी में अध्यक्ष, डीबीएस कालेज में अध्यक्ष व सचिव, पोखरी चमोली में सचिव पद पर जीत दर्ज की है।
ARYAN CANDIDATE WON IN PRESIDENT OF STUDENT UNION ELECTION OF DAV PG COLLEGE DEHRADUN
DAV और DBS कॉलेज में ABVP की करारी हार,पहली बार जीता आर्यन
देहरादून के डीएवी पीजी कॉलेज और डीबीएस पीजी कॉलेज में एबीवीपी की करारी हार हुई है. दोनों कॉलेजों में अध्यक्ष पद पर आर्यन संगठन ने जीत हासिल की है.एसजीआरआर और एमकेपी में जरूर एबीवीपी जीती। बागेश्वर में भी एनएसयूआई (NSUI) ने एबीवीपी (ABVP) का सूपड़ा साफ किया है. ऋषिकेश में एबीवीपी की बड़ी हार हुई. यहां अध्यक्ष पद पर निर्संगठन ने बाजी मारी है. जबकि, नैनीताल डीएसबी परिसर में एबीवीपी का डंका बजा.
उत्तराखंड के करीब 120 महाविद्यालयों और कॉलेजों में छात्रसंघ के चुनाव संपन्न हो गए हैं.देहरादून के सबसे बड़े कॉलेज डीएवी में पहली बार आर्यन संगठन ने बाजी मारी है. आर्यन संगठन के सिद्धार्थ अग्रवाल ने अध्यक्ष पद जीत कर एबीवीपी को 14 साल बाद तगड़ा झटका दिया है. उधर, डीबीएस कॉलेज देहरादून में भी आर्यन जीता. उधर, बागेश्वर के एक कैंपस और तीन डिग्री कॉलेजों में भी एनएसयूआई ने एबीवीपी का सूपड़ा साफ किया है.
डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून मतदान की प्रक्रिया में एबीवीपी और आर्यन संगठन में हाथापाई भी हुई थी.तब तक चुनाव एबीवीपी के पक्ष में दिख रहा थी,लेकिन दोपहर करीब 2 बजे तक हुए मतदान के बाद 3 बजे से मतगणना प्रक्रिया के बाद शाम करीब 6 बजे तक चुनाव नतीजों की घोषणा हुई तो नतीजे चौंका गये क्योंकि,पहली बार आर्यन संगठन ने अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ा और पहली बार में ही एबीवीपी को बड़ा झटका दिया. बता दें कि एबीवीपी आरएसएस का अनुसांगिक संगठन है,जो पिछले 14 सालों से डीएवी कॉलेज में अध्यक्ष पद जीतता आ रहा है,लेकिन इस बार एनएसयूआई से बागी और आर्यन संगठन से अध्यक्ष का चुनाव लड़े सिद्धार्थ अग्रवाल ने एबीवीपी को पटखनी दे दी है.
विधायक और मेयर ने भी की थी ABVP के पक्ष में रैली, डीबीएस में भी आर्यन की जीत
एबीवीपी के समर्थन में हुई रैलियों में भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, मेयर सुनील उनियाल, विधायक खजान दास समेत भाजपा के तमाम नेता शामिल हुए थे. एबीवीपी के लिए सांत्वना यही रही कि डीएवी कॉलेज में एबीवीपी से सुमित कुमार निर्विरोध महासचिव जीते थे. इसके अलावा डीबीएस कॉलेज देहरादून में भी आर्यन ग्रुप का ध्वज लहरा मगन नेगी ने अध्यक्ष और दीपक राणा ने महासचिव पद पर जीत दर्ज की है.
एसजीआरआर पीजी कॉलेज पथरीबाग देहरादून में सभी छह पदों में एबीवीपी के चंदन सिंह नेगी अध्यक्ष, प्रियांशु रावत उपाध्यक्ष,नीरज रतूड़ी महासचिव, अंशुल प्रसाद बहुगुणा संयुक्त सचिव,आबिदा रहमान कोषाध्यक्ष और आरक्षी मल्ल विश्वविद्यालय प्रतिनिधि चुनी गई। देहरादून के ही एमकेपी पीजी कॉलेज छात्रा संघ में एबीवीपी की शालिनी बिष्ट अध्यक्ष,ऋतिका नौटियाल उपाध्यक्ष, तनुजा महासचिव, अल्वीरा संयुक्त सचिव और शिवानी रावत विश्वविद्यालय प्रतिनिधि चुनी गई। कोषाध्यक्ष सोनिया मिर्जा बनी। शिवानी और सोनिया निर्विरोध निर्वाचित हुई हैं।
बागेश्वर एक कैंपस और तीन डिग्री कॉलेजों में NSUI ने ABVP का किया सूपड़ा साफ
बागेश्वर जिले में भी एक कैंपस और तीन डिग्री कॉलेजों के छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी का सूपड़ा साफ हो गया है.यहां एनएसयूआई ने अपना ध्वज लहराया है. बागेश्वर कैंपस के अध्यक्ष राहुल कुमार चुने गए. इसी तरह कांडा डिग्री कॉलेज की अध्यक्ष उमा जोशी, कपकोट से गणेश, गरुड़ से चिन्मय और दुग नाकुरी की चांदनी अध्यक्ष चुनी गईं. वहीं, दुग नाकुरी डिग्री कॉलेज में सभी पदों पर निर्त्संगठन प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए. देर शाम सभी पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई.
नैनीताल डीएसबी परिसर में एबीवीपी का डंका, उत्कर्ष बिष्ट बने अध्यक्ष
कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर नैनीताल के छात्रसंघ चुनाव में उत्कर्ष बिष्ट अध्यक्ष, हिमांशु महर महासचिव, उपाध्यक्ष प्रखर श्रीवास्तव, छात्रा उपाध्यक्ष पद पर प्रियांशी चंदोला,संयुक्त सचिव पद पर सूर्य कमल गौड़,आकांक्षा खनायत सांस्कृतिक सचिव चुनी गईं.शेष अन्य पदों पर निर्विरोध चयन हुआ. नये छात्रसंघ को मुख्य चुनाव अधिकारी और निदेशक प्रोफेसर नीता बोरा शर्मा और चुनाव अधिकारी अतुल जोशी ने शपथ दिलाई. नैनीताल डीएसबी परिसर में 4300 मतदाताओं में से 2309 ने मत का प्रयोग किया.अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के उत्कृष्ट बिष्ट को 1118,निर्संगठन मोहित बिष्ट को 888,एनएसयूआई के रोहित जोशी को 280 मत मिले.अध्यक्ष पद पर 6 नोटा और 17 वोट अवैध रहे .वहीं,विश्वविद्यालय प्रतिनिधि भावेश सिंह सौंटियाल, कृषि विज्ञान विष्णु कुमार शर्मा और कला में पवन कुमार टम्टा ने निर्विरोध जीत दर्ज की।
मसूरी एमपीजी कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी के मोहन शाही बने अध्यक्ष कोटद्वार पीजी कॉलेज में वंदे मातरम की जीत
पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन स्नातकोत्तर महा विद्यालय कोटद्वार में छात्रसंघ अध्यक्ष पद वंदे मातरम से अभिषेक अग्रवाल जीते.जबकि, उपाध्यक्ष पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दीप ठाकुर, महा सचिव पर आर्यन ग्रुप के रोहित प्रजापति,सचिव पर अखिल भारतीय विद्यार्थी के दीपक सिंह,कोषाध्यक्ष पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्वाति गैरोला, विश्व विद्यालय प्रतिनिधि पद पर एनएसयूआई की खुशी कंडवाल जीती.उधर,हल्द्वानी एमबीपीजी कॉलेज छात्रसंघ चुनाव में धारा 144 के खुलेआम उल्लंघन की ख़बर है.
ऋषिकेश में ABVP की बड़ी हार,अध्यक्ष पद पर निर्संगठन ने बाजी मारी
ऋषिकेश में पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर स्थित श्री देव सुमन विश्वविद्यालय कैंपस के छात्रसंघ चुनाव में एनएसयूआई से नाराज हो निर्संगठन चुनाव में उतरे हिमांशु जाटव ने जीते हैं.हिमांशु ने एनएसयूआई के रोहित नेगी को 140 और एबीवीपी के अनिरुद्ध शर्मा को 201 मतों से हराया है.आर्यन ग्रुप और वंदे मातरम ग्रुप का भी दबदबा रहा.डोईवाला में अध्यक्ष पद पर एबीवीपी जीती.
सरदार भगत सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,संयुक्त सचिव पद समेत 6 अन्य पदों पर निर्संगठन नामों की घोषणा के बाद सचिव,छात्रा उपाध्यक्ष,कोषाध्यक्ष और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के पद पर मतदान हुआ.जिसमें छात्रा उपाध्यक्ष पद पर शिवानी शर्मा जीती.शिवानी ने अपनी प्रतिद्वंदी ऋताक्षी छाबड़ा को 110 वोटों से हराया.सचिव पद पर सचिन वर्मा ने जीते हैं.अनमोल त्रिपाठी ने कोषाध्यक्ष पद कब्जाया.वहीं,विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के पद पर अभिषेक कुमार ने राहुल सिंह को 374 वोट से हराया.
मसूरी एमपीजी कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी के मोहन शाही बने अध्यक्ष
मसूरी एमपीजी कॉलेज में अध्यक्ष पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मोहन राजशाही जीते. मोहन ने एनएसयूआई के अक्षत रावत को 64 वोटों से हराया.वहीं,महासचिव पद पर जौनपुर ग्रुप के अनिल सिंह मसूरी छात्र संगठन के नितिन सिंह को 165 मतों से हराकर जीते.
रामनगर में अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई की जीत उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी की रीना रावत ने अपने प्रतिद्वंदी एनएसयूआई की बिंदिया को 24 वोट से, सहसचिव पद पर एबीवीपी के हिमांशु उनियाल ने एनएसयूआई के अभय को 30 मतों से और कोषाध्यक्ष पद पर एबीवीपी की रिंकी शाह ने एनएसयूआई की आंचल को 46 वोट से हराया.जबकि,विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर एनएसयू आई के अनुज ने एबीवीपी की शीला को 2 वोट से हराया.
लक्सर में NSUI के अंशुल ने जीत की दर्ज
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लक्सर के छात्रसंघ चुनाव में एनएसयूआइई समर्थित अंशुल कुमार अध्यक्ष पद जीते.जबकि,विवि प्रतिनिधि पद एबीवीपी के खाते में गया.छात्रसंघ के 6 पदों में एनएसयूआई और एबीवीपी इस बार 3-3 पद जीते.छात्रसंघ चुनाव में इस बार एनएसयूआई और एबीवीपी में कड़ा मुकाबला हुआ.
रामनगर में NSUI का बना अध्यक्ष
वहीं, रामनगर छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के ललित कडाकोटी ने शानदार जीत दर्ज कर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के हीरा सिंह भंडारी को पराजित किया है. जीते प्रत्याशियों ने महाविद्यालय में किए हुए सारे वादों को पूरा करने का आश्वासन दिया है.अध्यक्ष पद पर ललित की शानदार जीत पर समर्थकों ने ढोल नगाड़ों और आतिशबाजी के साथ सभी का आभार जताया.वहीं,सचिव पद पर चेतन पंत ने शानदार जीत दर्ज की.छात्र उपाध्यक्ष पद पर शिवांग रस्तोगी,छात्रा उपाध्यक्ष पद पर नीलम मनराल,कोषाध्यक्ष पद पर रोहित कुमार ने जीत हासिल की.