जेएंडके में तीन भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या, मोदी दुःखी
भाजपा युवा मोर्चा महासचिव फिदा हुसैन
जम्मू-कश्मीर में BJP के 3 कार्यकर्ताओं की हत्या पर PM मोदी ने की निंदा, आतंकी संगठन TRF ने ली जिम्मेदारी
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम के YK पोरा में आतंकवादियों ने बीजेपी के 3 कार्यकर्ताओं की गोली मारकर हत्या कर दी. पीएम मोदी ने कहा कि अपने तीन युवा कार्यकर्ताओं की हत्या की मैं निंदा करता हूं.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों ने गुरुवार देर शाम भाजपा के तीन कार्यकर्ताओं की गोली मारकर हत्या कर दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना की निंदा करते हुए दुख जताया है.
कुलगाम जिले के वाई के पोरा इलाके में फिदा हुसैन, उमर हाजम और उमर राशीद बेग की आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पीड़ितों को काजीगुंड के एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले से भयानक खबर आ रही है. मैं आतंकी हमले में 3 बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या की निंदा करता हूं. अल्लाह उन्हें जन्नत में जगह दे और उनके परिवारों को इस कठिन समय के दौरान शक्ति दे.
‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ ने ली हत्या की जिम्मेदारी
लश्कर-ए-तैयबा के मुखौटा संगठन माने जाने वाले ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) ने इन हत्याओं की जिम्मेदारी ली है. सोशल मीडिया अकाउंट पर डाले संदेश में टीआरएफ ने कहा कि ‘कब्रिस्तान भर जाएंगे.’
पुलिस ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी चलाई हुईं है। युवा मोर्चा के महासचिव फिदा हुसैन अपने दो साथियों उमर रमजान और हारून बेग के साथ घर की तरफ जा रहा था। रास्ते में वाईके पोरा इलाके में घात लगाकर बैठे आतंकियों ने उन पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। हमला करने के बाद आतंकी फरार हो गए।
हाइलाइट्स:
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकी हमले में तीन बीजेपी नेताओं की हत्या
घात लगाकर बैठे हुए थे आतंकी, ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हुए फरार
पुलिस और सेना के जवान पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं
जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता लगातार आतंकियों की हिट लिस्ट में हैं। गुरुवार देर शाम कुलगाम में आतंकियों ने घात लगाकर तीन बीजेपी नेताओं की कार पर पर उस वक्त हमला बोल दिया जब वे अपने घर जा जा रहे थे। गोली लगने से तीनों बीजेपी नेताओं की मौत हो गई। हमले के बाद पूरे इलाके में सनसनी मच गई है। पुलिस और सेना ने पूरे इलाके को घेर कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। इस हमले के बाद एक बार फिर से कश्मीर में भाजू के नेताओं में दशहत व्याप्त हो गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस आतंकी हमले की घोर निंदा की है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है – ‘मैं 3 युवा बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या की निंदा करता हूं। वे जम्मू-कश्मीर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले उज्ज्वल युवा थे। दुख के इस समय में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले।’
घात लगाए बैठे थे आतंकी
जानकारी के अनुसार, भाजपा युवा मोर्चा के महासचिव फिदा हुसैन अपने दो साथियों उमर रमजान और हारून बेग के साथ घर की तरफ जा रहा थेे। रास्ते में वाईके पोरा इलाके में घात लगाकर बैठे आतंकियों ने उनकी कार पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। हमला करने के बाद आतंकी फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने भाजपा नेताओं को अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई।
वाहन पर सवार हो आए थे आतंकी
पुलिस सेना के साथ मिलकर इलाके के एक-एक घर की तलाशी ले रही है। बताया गया है कि आतंकी एक वाहन पर सवार होकर आए थे। हमला करने के बाद मौके से भाग गए। गौरतलब है कि इससे पहले भी घाटी में कई भाजपा नेताओं पर आतंकी हमला कर मौत के घाट उतारा जा चुका है। इससे डरकर कई भाजपा पदाधिकारी अपने पद से इस्तीफा भी दे चुके हैं।
उमर अब्दुल्ला ने जताया शोक
आतंकी हमले में तीन भाजपा नेताओं की हत्या पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट किया- ‘दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले से भयानक खबर। मैं आतंकी हमले में 3 भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या की निंदा करता हूं। अल्लाह उन्हें जन्नत में जगह दे और इस मुश्किल के समय में उनके परिवार को ताकत मिले।’
कब-कब हुई भाजपा नेताओं की हत्या
आपको बता दें कि गत सात अक्टूबर को गांदरबल इलाके में आतंकियों ने भाजपा नेता गुलाम कादिर के घर पर हमला किया था। नेता तो बच गए थे, लेकिन उनका पीएसओ अल्ताफ हुसैन शहीद हो गया था। एक आतंकी भी मुठभेड़ में मारा गया था। इससे पहले दस अगस्त को बडगाम में भाजपा नेता अब्दुल हमीद नजर की घर के बाहर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सात अगस्त को आतंकियों ने काजीकुंड इलाके में भाजपा के सरपंच सज्जाद अहमद पर हमला करके हत्या कर दी थी। आठ जुलाई को आतंकियों ने बांडीपोरा में भाजपा नेता वसीम बारी, उनके पिता और भाई की हत्या कर दी थी। यह हत्या भी नेता के घर के बाहर ही की गई थी।