मार्चुला बस दुर्घटना पर जश्न मनाता मौहम्मद आमिर बंदी

उत्तराखंड : मार्चुला बस दुर्घटना पर जश्न मना रहा था मोहम्मद आमिर, सोशल मीडिया पर लिखा- हैप्पी दीवाली-फ्री होम डिलीवरी

 

पौड़ी गढ़वाल 05 नवंबर 2024। उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुए मार्चुला बस दुर्घटना पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में पुलिस ने आरोपित मोहम्मद आमिर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस दर्दनाक दुर्घटना में 36 लोगों ने अपनी जान गंवाई, जिनमें कई परिवारों ने अपने घरों के चिराग खो दिए। दुर्घटना से अभी क्षेत्र के लोग उबर भी नहीं पाए थे कि मोहम्मद आमिर ने दुर्घटना में मारे गए लोगों की तस्वीरों के साथ “हैप्पी दीवाली-फ्री होम डिलीवरी” का मजाकिया कैप्शन पोस्ट किया।

इस पोस्ट को देखकर स्थानीय लोगों में आक्रोश फूट पड़ा और उन्होंने तुरंत पौड़ी गढ़वाल पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस आपत्तिजनक पोस्ट का संज्ञान लिया और आरोपित की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पौड़ी गढ़वाल पुलिस की साइबर टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित का पता लगाया और उसे जेल भेज दिया।

आरोपित की जानकारी

नाम: मोहम्मद आमिर
उम्र: 50 वर्ष
पिता का नाम: अब्दुल रहमान
स्थायी पता: कोटद्वार रोड, रामनगर, जिला- नैनीताल
वर्तमान पता: नौगांव स्यूंसी, थाना- थलीसैंण
बस दुर्घटना में परिवारों ने खो दिए अपने प्रियजन

गौरतलब है कि इस बस दुर्घटना ने कई परिवारों को गहरे शोक में डुबो दिया है। 36 लोगों की एक साथ मौत होने से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। दुर्घटना में एक ही गाँव के कई लोगों ने अपनी जान गंवाई, जिससे पूरे गाँव में शोक का वातावरण है। ऐसे में इस दुर्घटना पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है, जिसके चलते आरोपित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग उठी।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

आक्रोशित स्थानीय लोगों ने पुलिस से आरोपित पर कठोर कार्रवाई की अपील की थी। पुलिस की साइबर टीम ने जांच-पड़ताल कर आरोपित को पकड़ उसे जेल भेज दिया। पुलिस का कहना है कि इस तरह की असंवेदनशील गतिविधियां सहन नहीं की जाएगी और कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अल्मोड़ा की दुखद बस दुर्घटना की फोटो के साथ गाना एडिट कर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाला अभियुक्त मौहम्मद आमिर को पौड़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिनांक 04.11.2024 को जनपद अल्मोड़ा के मार्चुला में हुए दुखद सड़क दुर्घटना से सम्बन्धित फोटो एक गाने के साथ सोशल साइट पर वायरल हो रहा था जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्री लोकेश्वर सिहं नै स्वतः संज्ञान लेते हुए सम्बन्धित व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये ।
थाना थलीसैंण पुलिस ने जांच की गयी तो पता चला कि सम्बन्धित पोस्ट मौहम्मद आमीर नामक व्यक्ति के फेसबुक आईडी से पोस्ट की गयी थी क्योंकि इस पोस्ट से लोगों में असंतोष व्याप्त था व साम्प्रदायिक सौहार्द के बिगड़ने की भी प्रबल सम्भावना थी जिस कारण थाना थलीसैंण पर तत्काल मौहम्मद आमीर के विरूद्ध 04 नवंबर 2024 को मुकदमा अपराध संख्या- 26/2024,धारा- 196,299,353(2)BNS में मुकदमा पंजीकृत किया गया। साक्ष्य संकलन और अन्य वैधानिक कार्यवाही करने के परिणाम स्वरूप आज  05.11.2024 को मौहम्मद आमीर (पुत्र अब्दुल रहमान उम्र-50 वर्ष निवासी- कोटद्वार रोड रामनगर जिला नैनीताल),हाल निवास- नौगांव, स्यूंस

 

Tags:
Uttarakhand bus accidentAlmora bus accident अल्मोड़ा बस दुर्घटना का मज़ाक उत्तराखंड बस दुर्घटनासोशल मीडिया पोस्ट पर गिरफ्तारमोहम्मद आमिर गिरफ्तारमार्चुला बस दुर्घटना मजाकarrested over social media postMohammad Aamir arrestedMarchula bus accident mockery

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *