प. बंगाल आचार संहिता पहला दिन:एडीजी हटे, भाजपा प्रचार वाहन पर हमले में पांच बंदी

Western Bangal: चुनाव की तारीखों के एलान के एक दिन बाद चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में एडीजी को हटाया

विधानसभा चुनावों की तारीखों का एलान करने के एक दिन बाद चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के एडीजी (कानून व्यवस्था) जावेद शमीम को पद से हटा दिया. उनकी जगह पर जगमोहन को नियुक्त किया है. इससे पहले बीजेपी के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात करके पक्षपातपूर्ण पुलिस अधिकारियों को चुनाव ड्यूटी से हटाने अपील की थी.

कोलकाता 28 फरवरी। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा करने के एक दिन बाद चुनाव आयोग ने शनिवार को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) जावेद शमीम को उनके पद से हटा दिया. शमीम की जगह जगमोहन को नियुक्त किया गया है. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) ने ऑर्डर में कहा है कि 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी शमीम जगमोहन की जगह महानिदेशक, फायर सर्विस होंगे.उनकी रैंक एडीजी की ही रहेगी.
इस फेरबदल से कुछ समय पहले बीजेपी के एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी आरिज आफताब से मुलाकात की थी.प्रतिनिधिमंडल में सांसद स्वप्न दासगुप्ता और अर्जुन सिंह शामिल थे.उन्होंने आरिज आफताब से पक्षपाती पुलिस अधिकारियों को चुनाव ड्यूटी से हटाने अपील की थी.
ममता बनर्जी सरकार ने इस महीने की शुरुआत में विधानसभा चुनाव से पहले शमीम को स्टेट एडीजी (कानून व्यवस्था) के पद पर नियुक्त किया था. इससे पहले वे कोलकाता पुलिस के स्पेशल कमिश्नर (द्वितीय) के पद पर थे.
बीजेपी कर रही कई पुलिस अधिकारियों को हटाने की मांग
मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिलने के बाद दासगुप्ता ने कहा था कि “जिस तरह से पश्चिम बंगाल में पुलिस प्रशासन कार्य कर रहा है,उससे यहां निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं है.हम शहर में तैनात कुछ पुलिस अधिकारियों के नाम बता सकते हैं. यदि वे अपने पदों पर रहते हैं तो स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं हैं.“उन्होंने दावा किया कि इसको लेकर कोलकाता के पुलिस आयुक्त सौमेन मित्रा से मीटिंग के लिए के कई अनुरोध भी किया,लेकिन उन्होनें इसे स्वीकार नहीं किया है.

आठ चरणों में होंगे चुनाव

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा के चुनाव आठ चरणों में होंगे जबकि पिछली बार सात चरण में हुए थे. पहले चरण का मतदान 27 मार्च और अंतिम चरण के लिए वोटिंग 29 अप्रैल को होगी.वोटों की गिनती 2 मई को होगी।

पश्चिम बंगाल: भाजपा की प्रचार वैन में तोड़फोड़ के मामले में पुलिस का एक्शन,पांच गिरफ्तार

भाजपा की वैन में शुक्रवार को तोड़फोड़ की गई

पश्चिम बंगाल में 27 मार्च को पहले चरण का चुनाव है। इससे राज्य में चुनावी गतिविधियां तेज हो गई हैं। इसी बीच शनिवार को स्वभूमि के नजदीक कडापारा में भाजपा के गोदाम में खड़ी प्रचार वैन में तोड़फोड़ की गई और ड्राइवरों-कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई। वहीं रविवार को इसपर कार्रवाई करते हुए कोलकाता पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने पांचों के खिलाफ गैर जमानती अपराध की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। भाजपा ने तोड़फोड़ का आरोप सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के गुंडों पर लगाया था। भाजपा ने कहा था कि टीएमसी के गुंडों ने कडापारा के गोदाम में घुसकर प्रचार वैन को तोड़ा और कीमती सामान चुरा ले गए।
आज ही चुनाव आयोग ने बंगाल चुनाव तिथि की घोषणा की और तृणमूल कांग्रेस के गुंडो ने बिना डर के रात 11 बजे भाजपा के काड़पारा (कोलकाता) गोडाउन्न में घुसकर LED गाड़ियाँ फोड़ी और LED भी खोलकर ले गए |
शायद गुंडो ने चुनाव आयोग को चुनोती दी है । @AmitShah pic.twitter.com/Vr3a5gw7KB— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) February 26, 2021

भाजपा ने यह आरोप ऐसे समय पर लगाए हैं जब चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान किया है। तोड़फोड़ की घटना के बाद भाजपा नेता सामिक भट्टाचार्य घटनास्थल का जायजा लेने के लिए पहुंचे थे। वहीं आज कोलकाता पहुंचे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा की आंधी से ममता डर गई हैं। यही कारण है कि टीएमसी के समर्थक भाजपा की परिवर्तन रैली पर हमला कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *